Monday, 20 May 2024

आज का समाचार 31 दिसंबर 2023 : नए साल के जश्न पर नोएडा पुलिस का पहरा

Aaj ka Samachar : गुड़ मॉर्निंग एंड हैप्पी संडे। मित्रों आज संडे होने के साथ साथ एक खास ​दिन भी…

आज का समाचार 31 दिसंबर 2023 : नए साल के जश्न पर नोएडा पुलिस का पहरा

Aaj ka Samachar : गुड़ मॉर्निंग एंड हैप्पी संडे। मित्रों आज संडे होने के साथ साथ एक खास ​दिन भी है। आज वर्ष 2023 का समापन हो रहा है। रात के ठीक 12.01 बजे से हम वर्ष 2024 में प्रवेश कर जाएंगे। नोएडा और ग्रेटर नोएडा में नए साल के जश्न को लेकर खास तैयारियां की गई है। आज शाम 4 बजे से नोएडा और ग्रेटर नोएडा के कुछ मार्गों पर ट्रैफिक डायवर्ट हो जाएगा। इसके अलावा हुड़दंगियों से निपटने के लिए नोएडा कमिश्नरेट पुलिस द्वारा भी खास इंतजाम किए गए हैं। आइए जानते हैं आज की बड़ी खबरें…

Aaj ka Samachar | आज की 10 बड़ी खबर

1. न्यू ईयर की पार्टी में जाने से पहले पढ़ेें ये खबर, नोएडा में रहेगा रूट डायवर्जन

31 दिसंबर को नववर्ष की पूर्व संध्या पर यदि आप न्यू ईयर की पार्टी सेलिब्रेट करने के लिए अपने घर से बाहर निकल रहे हैं तो यह खबर आपके काम की है। नोएडा कमिश्नरेट पुलिस ने न्यू ईयर से पहले नोएडा और ग्रेटर नोएडा में कई चौक चौराहों पर रूट डायवर्ट करने का प्लान बनाया है। पूरी खबर पढ़ें

2. नोएडा में आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष को हुआ ब्रेन हेमरेज

यूपी के नोएडा में आम आदमी पार्टी के गौतमबुद्धनगर जनपद के जिला अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह जादौन को ब्रेन हेमरेज हो गया। उनकी नोएडा के सेक्टर-50 स्थित न्यू हॉस्पिटल में ब्रेन की सर्जरी हुई है। अभी उनकी हालत में सुधार हो रहा है। पूरी खबर पढ़ें

3. New Year के जश्न पर नोएडा पुलिस का पहरा, डीजे बजाने पर हो सकती है जेल

उत्तर प्रदेश की हाईटेक सिटी नोएडा और ग्रेटर नोएडा में लोगों ने नए साल का जश्न मनाने की तैयारी शुरू कर दी है। वहीं पुलिस ने भी नए साल पर होने वाले छोटे बड़े सभी जश्नों पर अपना पहरा बैठा दिया है। नए साल के जश्न पर तेज आवाज में डीेजे बजाने को लेकर नोएडा कमिश्नरेट पुलिस ने गाइड लाइन जारी की है। पूरी खबर पढ़ें

4. शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर चला नोएडा पुलिस का चाबुक

नोएडा (गौतमबुद्धनगर) की पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह के निर्देश पर दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए नोएडा कमिश्नरेट पुलिस द्वारा शराब पीकर वाहन चलाने वाले चालकों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया गया। पूरी खबर पढ़ें

5. नोएडा वालों को मिलेगी एक्सप्रेसवे की एक और सौगात, तैयार हो रहा प्रस्ताव

उत्तर प्रदेश के नोएडा में निवाास करने वाले नागरिकों को नए साल 2024 से पहले ही एक और एक्सप्रेसवे की सौगात मिल सकती है। नोएडा प्राधिकरण इस नए एलिवेटेड एक्सप्रेसवे का प्रस्ताव करने में जुट गया है। पूरी खबर पढ़ें

6. प्राधिकरण कार्यालय पर धावा बोलने के लिए तैयार किसान सभा, बनाई रणनीति

त्तर प्रदेश के नोएडा में शनिवार को किसान सभा की बैठक में एक बड़ा ऐलान किया गया। नोएडा के जैतपुर गांव में आयोजित अखिल भारतीय किसान सभा की बैठक में घोषणा की गई कि किसानों की समस्याओं के समाधान की मांग को लेकर चलाए जा रहे आंदोलन के तहत 10 जनवरी को जेवर टोल प्लाजा को टोल फ्री किया जाएगा। पूरी खबर पढ़ें

7. पांच रुपये के विवाद में कार सवार युवकों ने दंपत्ति को पीटा

ग्रेटर नोएडा के सड़क किनारे पान मसाला (गुटके) का खोखा लगाकर परिवार का भरोसा भरण पोषण करने वाले दंपति के साथ महज पांच रुपये के विवाद में कार सवार चार युवकों ने मारपीट की। पूरी खबर पढ़ें

8. दलितों का शोषण कर रहे एसडीएम दादरी ! भीम आमी ने की प्रदर्शन की तैयारी

यूपी के ग्रेटर नोएडा में आजाद समाज पार्टी और भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं की ओर से तहसील दादरी में होने वाले धरना प्रदर्शन की तैयारी को लेकर ग्रेटर नोएडा की दादरी तहसील के ग्राम धूम मानिकपुर में नुक्कड़ सभा का आयोजन किया गया। पूरी खबर पढ़ें

9. लुटेरा ऑटो चालक, लूटपाट का विरोध करने पर सवारी को चाकू घोंपा

ग्रेटर नोएडा वेस्ट के चार मूर्ति चौराहे के पास ऑटो चालक ने अपने साथी के साथ मिलकर सवारी के साथ लूटपाट का प्रयास किया। विरोध करने पर ऑटो सवार बदमाशों ने सवारी को चाकू मार कर घायल कर दिया। पूरी खबर पढ़ें

10. ग्रेटर नोएडा में प्राधिकरण ने 8 जगहों पर बनाए रैन बसेरा

कड़ाके की सर्दी को देखते हुए गरीब-बेसहारा लोगों को रात गुजारने के लिए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की तरफ से आठ जगहों पर रैन बसेरा बनाए गए हैं। ये रैन बसेरा ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित गांव रोजा याकूबपुर, तिलपता पंचायत घर, सादोपुर शिव मंदिर, सेक्टर इकोटेक थ्री नाइट शेल्टर/लेवर हॉस्टल, सेक्टर पी थ्री/पी फोर का कम्युुनिटी सेंटर, परी चौक, सेक्टर डेल्टा टू का कम्युनिटी सेंटर और राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान के पास बनाए गए हैं। पूरी खबर पढ़ें

नए साल के जश्न पर रहेगा बाबा की पुलिस का पहरा, New Year पार्टी को लेकर UP पुलिस ने जारी कर दी गाइड लाइन

ग्रेटर नोएडा नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post