Wednesday, 19 March 2025

नोएडा के डूब क्षेत्र में अवैध निर्माण किया तो खैर नहीं

Noida News : नोएडा के डूब क्षेत्र के तहत आने वाले एक दर्जन गांवों के आसपास यदि किसी ने अवैध निर्माण…

नोएडा के डूब क्षेत्र में अवैध निर्माण किया तो खैर नहीं

Noida News : नोएडा के डूब क्षेत्र के तहत आने वाले एक दर्जन गांवों के आसपास यदि किसी ने अवैध निर्माण किया तो खैर नहीं। अवैध निर्माण करने वाले या तो स्वयं अवैध निर्माण हटा लें वरना उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

अभियंता सिंचाई निर्माण खंड ने जानकारी देते हुए बताया कि जनपद गौतमबुद्धनगर (Gautam Buddhnagar) में ग्राम छजारसी, चोटपुर, गढ़ी चौखण्डी, हैबतपुर, पर्थला खंजरपुर, सौरखा जाहिदाबाद, बिसरख, ककराला ख्वासपुर, अलावर्दीपुर हल्दौनी, जलपुरा, कुलेशरा, इलाबास, सुथियाना, शहदरा, लखनावली, बेगमपुर, मुबारिकपुर, गूजरपुर, झट्टा, बादौली, तुगलपुर, कोंडली बोंगर, शफीपुर, चुहड़पुर, मोमनाथल, तिलवाड़ा, मोतीपुर, गढ़ी समस्तिपुर, कॉडली खादर, बादौली खादर, कामबक्शपुर, औरंगाबाद, गुलावली, दलेलपुर, याकूतपुर, दोस्तुपर मंगरौली, असदुल्लापुर ग्रामों की भूमि हिण्डन एवं यमुना नदी के डूब क्षेत्र में स्थित है। यदि किसी के द्वारा हिण्डन/ यमुना नदी के डूब क्षेत्र में ग्रामों की भूमि में अवैध निर्माण कराया जा रहा है, तो इस अवैध निर्माण को तुरन्त हटा लें।

शासनादेश सं0-1417वी-27-सि-2-181 बाढ़/2009 दिनांक 16.03.2010 एवं मा0 नेशनल ग्रीन ट्रिबुनल नई दिल्ली द्वारा दिनांक 20.05.2013 को पारित आदेशानुसार इस स्थल पर किसी भी प्रकार का निर्माण अनुमन्य नहीं है। इस प्रकार के अवैध निर्माण के कारण बाढ़ से होने वाली क्षति कोई प्रतिपूर्ति शासन / प्रशासन/सिंचाई विभाग द्वारा नहीं की जायेगी तथा बाढ़ सुरक्षा कार्य नहीं करायें जायेगें साथ ही अवैध निर्माण से होने वाली क्षति की वसूली अवैध निर्माणकारियों से की जायेगी। अवैध निर्माण/ अतिक्रमणों को स्वेच्छा से हटा लें अन्यथा स्वेच्छा से न हटाये जाने पर उक्त शासनादेश के उपप्रस्तर (2) तथा (3) की विधिक व्यवस्थाओं के अधीन अवैध निर्माणकारियों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही की जायेगी। Noida News :

ग्रेटर नोएडा में सपाईयों ने राष्ट्रीय अध्यक्ष का किया जोरदार स्वागत

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post