Sunday, 23 March 2025

नोएडा के डीएम की ट्रांसजेंडरों को सीख, टेक्निकल लाइन में निपुण बनें

Noida News : जिलाधिकारी गौतमबुद्धनगर (Gautam Buddha Nagar) मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में ट्रांसजेन्डर समुदाय के व्यक्तियों के साथ…

नोएडा के डीएम की ट्रांसजेंडरों को सीख, टेक्निकल लाइन में निपुण बनें

Noida News : जिलाधिकारी गौतमबुद्धनगर (Gautam Buddha Nagar) मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में ट्रांसजेन्डर समुदाय के व्यक्तियों के साथ गोष्ठी का आयोजन कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ जिला समाज कल्याण अधिकारी गौतमबुद्धनगर सतीश कुमार द्वारा किया गया, जिसमें उपस्थित ट्रांसजेन्डर समुदाय के व्यक्तियों को स्माईल आनलाईन पोर्टल पर आई.डी. एवं प्रमाण पत्र आनलाईन करने की प्रक्रिया से अवगत कराया गया। साथ ही कहा गया कि सबसे ज्यादा आईडी व प्रमाण पत्र जनपद गौतमबुद्धनगर द्वारा ही किया गया हैं।

उक्त गोष्ठी में रामकली बसेरा सामाजिक संस्थान (NGO) द्वारा ट्रांसजेन्डर व्यक्तियों की समस्या से गोष्ठी में उपस्थित समस्त जिला प्रशासन के अधिकारियों को अवगत कराया गया कि किस प्रकार से समाज हमें कोई स्थान नहीं देता, समाज का दृष्टिकोण हीनभावना से ग्रस्त हैं। रामकली ने कहा कि कुछ लोग अभी तक ट्रांसजेन्डर और किन्नर समाज में अन्तर नहीं जानते हैं, जिसके बारे में उन्होने विस्तार से अवगत कराया। उनके अनुसार ट्रांसजेन्डर समुदाय या किन्नर समाज दोनों ही समाज में सम्मान के पात्र हैं, उन्हें दान नहीं चाहिए, उन्हें कम्पनियों, फैक्ट्रियों में योग्यता के आधार पर कार्य चाहिए। समाज ने अभी तक ट्रांसजेन्डर समुदाय के व्यक्तियों को अपनाया नहीं हैं जब तक समाज का दृष्टिकोण नहीं बदलेगा तब तक संघर्ष जारी रहेगा।
रामकली बसेरा सामाजिक संस्थान द्वारा जिलाधिकारी एवं अन्य अधिकारियों का सम्मान करते हुये पुष्पगुच्छ भेंट किया गया।

जिलाधिकारी गौतमबुद्धनगर (Gautam Buddha Nagar) द्वारा गोष्ठी में प्रतिभाग करने वाले ट्रांसजेन्डर समुदायों के व्यक्तियों की समस्त समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना तथा अपना मंतव्य व्यक्त किया साथ में शिक्षा विभाग, पुलिस विभाग से कहा कि वे भी ट्रांसजेन्डर समुदायों के साथ एक गोष्ठी का आयोजन अपने स्तर से भी करें। जिलाधिकारी द्वारा पुलिस विभाग को आग्रह किया गया कि वह ट्रांसजेन्डर सुरक्षा सेल की स्थापना के लिए उचित स्थान का चुनाव कर स्थापित करने की कार्यवाही करें।

जिलाधिकारी  (District Magistrate) द्वारा बैठक में उपस्थित ट्रांसजेन्डर समुदाय के व्यक्तियों को अवगत कराया कि वे नौकरी पाने के लिये टेक्निकल लाईन या हाथ की कारीगरी वाले कार्यों में निपुणता हासिल करें जिससे नौकरी पाने में आसानी हो सके।

Noida News : 

कार्यक्रम में एडीसीपी (ADCP) मुख्यालय हृदेश कठारिया, एसीपी पुलिस वर्णिका सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी सतीश कुमार, अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत प्रियंका चतुर्वेदी, इंस्पेक्टर ट्रांसजेन्डर सुरक्षा सेल नीरज, उपमुख्य चिकित्साधिकारी डॉ चंदन सोनी, मनोवैज्ञानिक चिकित्सक मानसिक स्वास्थ्य केंद्र तनुज गुप्ता, सहायक विकास अधिकारी जेवर, अधिशासी अधिकारी जहाँगीरपुर, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद दादरी तथा अन्य संबंधित अधिकारियों एवं ट्रांसजेंडर समुदाय के सदस्यगण उपस्थित रहे। Noida News : 

नोएडा में बनी झुग्गियों में फिर भडक़ी आग, कई सिलेंडर फटे

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post