Noida Hit And Run : उत्तर प्रदेश के नोएडा शहर में आकाशवाणी से रिटायर्ड बुर्जुग को रौंदने वाली ऑडी कार को नोएडा पुलिस ने ढूंढ निकाला है। नोएडा पुलिस ने बुर्जुग को रौंदने वाली ऑडी कार को ढूंढने के लिए सात टीमें बनाई थी। और नोएडा पुलिस ने नोएडा से लेकर दिल्ली तक 150 सीसीटीवी कैमरे खंगाले तब जाकर ऑडी कार का पता चला। कार नोएडा पुलिस ने दिल्ली से ढूंढ निकाली है। इस पर हरियाणा का नंबर है।
दिल्ली से बरामद हुई ऑडी कार
बता दें कि पुणे के समान नोएडा में भी तेज रफ्तार कार का कहर दिखा था। नोएडा के सेक्टर 53 स्थित कंचनजंगा अपार्टमेंट के पास तेज रफ्तार ऑडी कार ने दूध लेने जा रहे एक बुजुर्ग को टक्कर मार दी थी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बुजुर्ग व्यक्ति कई फुट उछलकर नीचे गिरा और उसकी मौत हो गई। कार चालक मौके से फरार हो गया। घटना सीसीटीवी में कैद हुई है और कोतवाली 24 पुलिस ने इस मामले में तहरीर के आधार पर अज्ञात सफेद ऑडी गाड़ी के चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था।
Noida Hit And Run
बुजुर्ग को तेज रफ्तार से टक्कर मारने के बाद भागती हुई ऑडी कार वहां लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हुई है। घटना बीते रविवार सुबह की है जब सेक्टर 53 के रहने वाले आकाशवाणी से रिटायर्ड 63 वर्षीय जनक देव शाह सुबह दूध लेने के लिए निकले थे और जब वे कंचनजंगा अपार्टमेंट के पास से सड़क पर गुजर रहे थे। इस दौरान तेज रफ्तार से आई ऑडी कार ने उन्हें टक्कर मार दी थी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि उनका शरीर कई फीट ऊपर उछलने के बाद जमीन पर आ गिरा और मौके पर ही मौत हो गई। जब काफी देर तक जनक देव शाह घर नहीं लौटे तो उनके परिवार वालों ने उनकी तलाश शुरू की तो वे मृत अवस्था में सड़क पर पड़े हुए मिले। Noida Hit And Run
हीट वेव बनी घातक, मेट्रो स्टेशन के पास दो ने तोड़ा दम
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।