Thursday, 19 June 2025

नोएडा का हॉस्पिटल बना धुएं का गुबार, मरीजों और स्टाफ की अटकी सांसें

Noida News : नोएडा के सेक्टर-11 स्थित मेट्रो हॉस्पिटल के बेसमेंट में बुधवार सुबह करीब 8 बजे आग लग गई। हॉस्पिटल…

नोएडा का हॉस्पिटल बना धुएं का गुबार, मरीजों और स्टाफ की अटकी सांसें

Noida News : नोएडा के सेक्टर-11 स्थित मेट्रो हॉस्पिटल के बेसमेंट में बुधवार सुबह करीब 8 बजे आग लग गई। हॉस्पिटल में आग लगने की सूचना मिलने के तुरंत बाद फायर सर्विस यूनिट ने मौके पर पहुंचकर आग को पूरी तरह बुझा दिया और स्मोक एक्सट्रैक्शन सिस्टम की मदद से धुएं को बाहर निकाला। इस घटना में कोई जनहानि की जानकारी सामने नहीं आई है।

सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम

शुरुआती जांच के अनुसार आग की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है। आग फिजियोथेरेपी सेंटर के बेसमेंट में लगी, जिसके कारण धुआं हॉस्पिटल की मुख्य इमारत में नहीं फैला। सूचना मिलते ही थाना सेक्टर-24 की पुलिस और फायर ब्रिगेड की तीन यूनिट तुरंत मौके पर पहुंची। मेट्रो हॉस्पिटल के कर्मचारियों ने भी तत्परता दिखाते हुए आग को फैलने से रोकने की कोशिश की, जिससे नुकसान को सीमित रखने में मदद मिली।

फिजियोथेरेपी यूनिट में लगी थी आग

सीएफओ, गौतमबुद्धनगर प्रदीप कुमार ने बताया कि, मेट्रो हॉस्पिटल सेक्टर-11 नोएडा में आग लगने की सूचना प्राप्त हुई। सूचना मिलने के बाद तुरंत कार्रवाई करते हुए तीन फायर सर्विस यूनिट घटनास्थल पर रवाना हुई, आग बेसमेंट पर मुख्य भवन से अलग बने फिजियोथेरेपी यूनिट में लगी थी, जिस कारण धुआं भवन में अंदर नहीं गया, न ही किसी मरीज को शिफ्ट करने की आवश्यकता पड़ी।

वहीं, मौके पर मौजूद मेट्रो हॉस्पिटल के कर्मचारियों द्वारा आग को बुझाने की मदद की, जिससे आग एक दायरे में सीमित हो गई। फायर सर्विस यूनिट द्वारा मौके पर पहुंचकर आग को पूर्ण रूप से बुझा दिया गया है, तथा स्मोक एक्सट्रैक्शन सिस्टम का इस्तेमाल कर धुएं को बेसमेंट से बाहर निकाला दिया गया है। Noida News

नोएडा के 10 सेक्टरों में जल संकट के बादल, इस तारीख तक गंगाजल सप्लाई ठप

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post