Tuesday, 8 October 2024

नोएडा में परीक्षा केन्द्रों पर कड़ा पहरा, 32 सेंटरों पर 60 हजार अभ्यर्थी दे रहे हैं परीक्षा

Noida News : गौतमबुद्धनगर। उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा नोएडा और ग्रेटर नोएडा सहित जनपद के कई परीक्षा सेंटरों…

नोएडा में परीक्षा केन्द्रों पर कड़ा पहरा, 32 सेंटरों पर 60 हजार अभ्यर्थी दे रहे हैं परीक्षा

Noida News : गौतमबुद्धनगर। उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा नोएडा और ग्रेटर नोएडा सहित जनपद के कई परीक्षा सेंटरों में आयोजित कराई जा रही है। नोएडा और ग्रेटर नोएडा सहित जनपद के 32 केन्द्रों पर 60 हजार अभ्यर्थी यूपी पुलिस कांस्टेबल की परीक्षा दे रहे हैं। परीक्षा को पारदर्शी तरीके से कराने के लिए 15 सेक्टर मजिस्ट्रेट और एक हजार से अधिक पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। एसटीएफ भी परीक्षा केन्द्रों पर नजर रखे हुए हैं।

Noida News

गौतमबुद्धनगर पुलिस कमिश्नर श्रीमती लक्ष्मी सिंह के निर्देशानुसार अपर पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था शिवहरी मीणा द्वारा आरक्षी नागरिक पुलिस भर्ती परीक्षा को सकुशल और शांतिपूर्ण से संपन्न कराने के लिए परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया गया।

पुलिसकर्मियों को दिए निर्देश

अपर पुलिस आयुक्त शिवहरी मीणा द्वारा आरक्षी नागरिक पुलिस भर्ती परीक्षा को सकुशल और शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के उद्देश्य से भऊदेवरस सरस्वती विद्या मंदिर सेक्टर-12, नेहरू इंटरनेशनल स्कूल सेक्टर-11, जीडी गोयनका सेक्टर-50, रामाज्ञा स्कूल सेक्टर-50, राघव ग्लोबल स्कूल सेक्टर-120, ग्लोबल इंटरनेशनल स्कूल सेक्टर-71 आदि परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया गया एवं ड्यूटी पर मौजूद पुलिसकर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गए। उनके द्वारा ड्यूटी पर मौजूद पुलिस बल और स्कूल स्टाफ को निर्देशित किया गया कि कोई भी व्यक्ति परीक्षा केन्द्र के 100 मी0 के दायरे के भीतर बिना किसी कारण उपस्थित नहीं रहेगा। बता दें कि यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा शुरू होने से पूर्व सभी अभ्यर्थियों को चैकिंग के बाद ही परीक्षा के लिए परीक्षा सेंटर के अंदर प्रवेश दिया जा रहा है। जिससे परीक्षा को निष्पक्षता और पारदर्शिता के साथ सकुशल सम्पन्न कराया जा सके।

‘परीक्षार्थियों को न हो कठिनाई’

आपको बता दें कि अपर पुलिस आयुक्त द्वारा बस स्टैण्ड और आस-पास के क्षेत्र का भी निरीक्षण किया गया। जिससे यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा के बाद अभ्यर्थियों को अपने-अपने गंतव्य तक पहुंचने में किसी प्रकार की कठिनाई का सामना न करना पड़े।

उत्तर प्रदेश में लगा एस्मा, 6 महीने तक के लिए हड़ताल पर पाबंदी

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post1