Noida News : उत्तर प्रदेश के नोएडा शहर से एक बड़ा मामला सामने आया है। दरअसल नोएडा में शादी समारोह के दौरान खुली जगह पर ‘कार को बार’ बना रखा था, साथ खुली जगह में खड़े होकर शराब पी जा रही थी। इस मामले में नोएडा पुलिस ने एक्शन लेते हुए चार लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
Noida News
आपको बता दें कि पकड़े गए चारों आरोपी नोएडा के सेक्टर 113 पुलिस स्टेशन इलाके में स्थित सेक्टर 73 के एक बैंक्वेट हॉल के पास शराब पी रहे थे। तभी मौके पर पहुंची पुलिस ने इन चारों को धर दबोचा। साथ इस दौरान पुलिस ने उस कार को भी सीज किया है, जिसके अंदर कार बार बना रखा था। पुलिस ने सोमवार को इस संबंध में जानकारी दी।
कार को मोडिफाइड करके बनाया था बार
इस मामले में नोएडा पुलिस ने एक बयान दिया है, जिसमें उन्होंने बताया कि पकड़े गए लोग बैंक्वेट हॉल की प्रबंधन टीम और मोडिफाइड कार में स्थापित बार के संचालक से हैं। हालांकि पुलिस ने ये नहीं बताया कि क्या उन्हें कोई शिकायत मिली थी या उन्होंने शादी समारोह के मेहमानों या मेजबानों के खिलाफ कोई कार्रवाई की। उन्होंने कहा, “पुलिस को रविवार को खुले में शराब पीने की सूचना मिली, जिसके बाद इवेंट मैनेजमेंट टीम और बार संचालक के खिलाफ तुरंत कार्रवाई की गई।
पुलिस ने इन चारों आरोपियों पर लिया एक्शन
खबरों के मुताबिक, पुलिस ने बताया कि पकड़े गए लोगों की पहचान हैदर (30), अर्जुन (20), मलखान के बेटे अजीत (21) और प्रतीक तनेजा (27) के रूप में हुई है. पुलिस ने जिस कार को सीज किया है, वो दिल्ली के रहने वाले प्रतीक तनेजा के नाम पर रजिस्टर्ड है। Noida News
Apple के इस प्रोडक्ट ने कर दिया कमाल, वक्त रहते बचा ली इंसान और बेजुबान की जान
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।