Noida News Live : नोएडा शहर में स्थित एक बैंक में अजीबोगरीब मामला प्रकाश में आया है। बैंक के सहायक मैनेजर ने एक खाताधारक के खाते में सेंध लगाकर करोड़ों रुपए के घोटाले को अंजाम दे दिया। सहायक मैनेजर ने धोखाधड़ी करते हुए एक खाते से 28 करोड रुपए अपनी पत्नी व मां के खातों में ट्रांसफर कर दिए। अब आरोपी मैनेजर अपने परिवार सहित फरार हो गया है।
पत्नी व मां के खातों में ट्रांसफर किए रुपए
नोएडा के सेक्टर-22 स्थित साउथ इंडियन बैंक के डीजीएम रीजनल मैनेजर रैनजीत आर नायक ने अपने ही बैंक के सहायक प्रबंधक राहुल शर्मा उसकी पत्नी भूमिका शर्मा और मां सीमा शर्मा सहित अन्य के खिलाफ धोखाधड़ी की धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है। आरोप है कि सहायक मैनेजर ने एक बैंक खाते में सेंध लगाकर 28.7 करोड रुपए हड़प लिए।
विजिलेंस टीम की जांच में हुआ खुलासा
नोएडा के थाना सेक्टर-24 में दर्ज कराई रिपोर्ट में डीजीएम रीजनल ने बताया कि उन्हें पिछले कुछ दिनों से सेक्टर-22 स्थित शाखा में गड़बड़ी की शिकायत मिल रही थी। शिकायतों के आधार पर विभाग की विजिलेंस टीम द्वारा यहां जांच कराई गई। जांच के दौरान पता चला कि सेक्टर-48 स्थित एसोसिएट इलेक्ट्रॉनिक रिसर्च फाउंडेशन नामक कंपनी के खाते से सहायक बैंक प्रबंधक राहुल शर्मा ने 28.7 करोड रुपए अपनी पत्नी भूमिका शर्मा सहित अन्य खातों में ट्रांसफर कर लिए हैं। इस संबंध में खाता धारक ने ईमेल द्वारा शिकायत दर्ज कराते हुए बिना अनुमति के रुपए ट्रांसफर करने का गंभीर आरोप लगाया। जांच में यह आरोप सही पाए गए। इसके बाद आरोपी सहायक मैनेजर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है।
नोएडा के सेक्टर 22 स्थित साऊथ इंडियन बैंक सहायक प्रबंधक ने 28 करोड़ का किया फ्रॉड,आरोपी ने कम्पनी के 28 करोड़ रुपए पत्नी,माँ और जानकारों के खातों में ट्रांसफर,FIR दर्ज जाँच में जुटी पुलिस #noidapolice #sector22 #indianbank #Frodo pic.twitter.com/mn3Lm9Cs8F
— Chetna Manch (@ManchChetna) December 20, 2023
सहायक बैंक मैनेजर परिवार सहित फरार
नोएडा पुलिस का कहना है कि इस मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल की जा रही है। नोएडा की पुलिस उन खातों की जांच पड़ताल कर रही है जिन खातों में बैंक से रकम ट्रांसफर हुई है वही बताया जाता है कि सहायक बैंक मैनेजर अपने परिवार सहित फरार हो गया है जिसकी पुलिस तलाश कर रही है। नोएडा में सहायक बैंक मैनेजर द्वारा 28 करोड रुपए का घोटाले का यह मामला शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है।
Noida News Live
यूपी में नए साल में शराब के लिए होगी जेब ढीली, योगी सरकार ने लिया फैसला
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।