Noida News : भारतीय जनता पार्टी के एक नेता का व्यापारी भाई नोएडा क्षेत्र के भंगेल कस्बे से अचानक लापता हो गया है। व्यापारी के लापता होने से नोएडा के इस व्यापारी का पूरा परिवार, रिश्तेदार तथा समाज के तमाम लोग परेशान हैं। नोएडा पुलिस के साथ ही साथ व्यापारी के परिजन लापता व्यापारी की तलाश में लगे हुए हैं। सभी लोग लापता व्यापारी के सकुशल वापस लौट आने की मंगल कामना कर रहे हैं। लापता व्यापारी के ममेरे भाई भाजपा नेता राजीव सिंघल ने अपने भाई की तलाश करने में मदद करने के लिए सोशल मीडिया पर अपील जारी की है।
गोयल किराना स्टोर से ठीक ठाक निकले और हो गए लापता
मिली जानकारी के मुताबिक, नोएडा क्षेत्र के भंगेल में गेझा रोड पर गोयल मार्किट है। यह गोयल मार्किट मुकेश गोयल के परिवार की है। नोएडा (भंगेल) की इसी गोयल मार्किट में गोयल किराना स्टोर के नाम से मुकेश गोयल की दुकान है। रविवार की शाम को लगभग 6.30 बजे मुकेश गोयल अपनी दुकान से ठीकठाक निकले थे। उन्होंने अपने सहयोगियों को बताया था कि वें उधारी वाले ग्राहकों से तगादा (उधर के पैसे मांगना) करने जा रहे हैं। उसके बादा से मुकेश गोयल का कुछ भी पता नहीं चल पा रहा है। मुकेश गोयल के दो पुत्र तथा एक पुत्री हैं। उनके सभी परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो रहा है। सूचना मिलने के बाद से नोएडा पुलिस भी मुकेश गोयल की तलाश में जुटी हुई है। यह समाचार लिखे जाने तक मुकेश गोयल का कुछ अता-पता नहीं चला है।
रिश्तेदार ने की है मुकेश गोयल के लिए अपील
ग्रेटर नोएडा क्षेत्र के दादरी नगर में रहने वाले राजीव सिंघल लापता हुए व्यापारी मुकेश गोयल के ममेरे भाई हैं। राजीव सिंघल भाजपा के नेता हैं। इन दिनों राजीव सिंघल दादरी में भाजपा के नगर अध्यक्ष हैं। राजीव सिंघल ने सोशल मीडिया पर एक अपील जारी की है। अपने ममेरे भाई मुकेश गोयल की एक फोटो (आप भी देखें फोटो) जारी करते हुए लिखा है कि यह फोटो मुकेश गोयल पुत्र स्व. रतनलाल गोयल, गोयल कालोनी भंगेल की है जो 23 फरवरी 2025 दिन रविवार से शाम को लगभग 6.30 बजे से लापता हैं। अगर किसी को उनके भाई का पता मिले तो उनके नम्बर 7011451009 पर फोन करके अवश्य सूचित करें। Noida News
नोएडा तथा ग्रेटर नोएडा वालों को खूब लुभा रहा है सरस मेला
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।