Thursday, 19 September 2024

नोएडा के सीईओ ने कर्तव्य निष्ठा का संकल्प दिलाया

Noida News : नोएडा प्राधिकरण के सीईओ डा. लोकेश एम ने सेक्टर-6 स्थित इंदिरा गांधी कला केन्द्र परिसर में ध्वजारोहण…

नोएडा के सीईओ ने कर्तव्य निष्ठा का संकल्प दिलाया

Noida News : नोएडा प्राधिकरण के सीईओ डा. लोकेश एम ने सेक्टर-6 स्थित इंदिरा गांधी कला केन्द्र परिसर में ध्वजारोहण किया। इस दौरान सीईओ ने सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को कर्तव्यनिष्ठा तथा स्वच्छता की शपथ दिलाई।

इस मौके पर ईशान म्युजिक स्कूल के बच्चों ने देशभक्ति के गीत गाये ।नोएडा प्राधिकरण के सभी अधिकारियों ने सीईओ डा. लोकेश एम को मोमेंटो प्रदान किया। इस मौके पर सीईओ ने कहा कि सभी कर्मचारी नोएडा को स्वच्छ बनाने तथा अपनी डयूटी के प्रति ईमानदारी बरतने का संकल्प लें। इस दौरान नोएडा एम्पलाइज एसोसिएशन (एनईए) के अध्यक्ष चौ. राजकुमार ने कम्युनिटी किचन के लिए सभी कर्मचारियों का एक दिन का वेतन जमाकर 14.78 लाख रूपए का चैक सीईओ को प्रदान किया।

ये लोग रहे शामिल Noida News

कार्यक्रम में एसीईओ संजय खत्री, सतीश पाल, वंदना त्रिपाठी, मुख्य वित्त नियंत्रक स्वतंत्र कुमार गुप्ता, सीएलए रवि प्रसाद गुप्ता, महाप्रबंधक जल आरपी सिंह, महाप्रबंधक जनस्वास्थ्य एसपी सिंह, उप महाप्रबंधक सिविल विजय रावल, आर.के. शर्मा, गौरव बंसल, राजकुमार सिंह, विश्वास त्यागी, सतेन्द्र गिरि समेत सभी अधिकारी तथा कर्मचारी उपस्थित थे।

विश्व भारती पब्लिक स्कूल में विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस मनाया

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post1