Tuesday, 8 October 2024

राहुल पर की गई टिप्पणी पर कांग्रेस का फूटा आक्रोश, कहा-जब ट्वीटर हैक हो गया तो…

Noida News : जिला कांग्रेस कमेटी गौतमबुद्ध नगर के कार्यकर्ताओं ने आज सूरजपुर कलेक्ट्रेट पर जिला अधिकारी की अविवेकपूर्ण कार्यशैली…

राहुल पर की गई टिप्पणी पर कांग्रेस का फूटा आक्रोश, कहा-जब ट्वीटर हैक हो गया तो…

Noida News : जिला कांग्रेस कमेटी गौतमबुद्ध नगर के कार्यकर्ताओं ने आज सूरजपुर कलेक्ट्रेट पर जिला अधिकारी की अविवेकपूर्ण कार्यशैली के विरोध में आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन किया। कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने किसान कांग्रेस के जिला चैयरमैन गौतम अवाना के नेतृत्व में एकजुट होकर जिला अधिकारी गौतमबुद्ध नगर सोशल मीडिया के ट्वीटर खाते से विपक्ष के नेता राहुल गांधी को लेकर की गई अशोभनीय टिप्पणी के  विरोध में प्रदर्शन किया।

एक सुर में उठाए सवाल

प्रदर्शन के दौरान सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एक सुर में यह सवाल उठाया कि यदि जिला अधिकारी का सोशल मीडिया खाता हैक हो गया था तो कैसे वह आपत्तिजनक ट्वीट तुरंत डिलीट कर दिया गया, यह तथ्य जो बताया गया है यह सन्देहप्रद है। गौतम अवाना ने कहा कि ऐसा लग रहा है कि सरकारी प्रसाशनिक अधिकारी सरकार की चरण वंदना में लगे हैं। प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस कार्यकर्ताओं को जिला अधिकारी के अवकाश पर होने के कारण अपर जिला अधिकारी से वार्ता के लिए आमंत्रित किया गया।

विभिन्न मुद्दों को लेकर रखी गई मांग

जिला कलेक्ट्रेट सभागार में अपर जिला अधिकारी से वार्ता के दौरान गौतम अवाना, निशा शर्मा, दुष्यन्त नागर समेत मौजूद वरिष्ठ नेताओं ने अपनी बात रखी व शीघ्र विभिन्न मुद्दों को लेकर जिला अधिकारी से वार्ता की मांग रखी जिसे अपर जिला अधिकारी ने स्वीकार कर शीघ्र वार्ता कराने का आश्वासन दिया

ये कार्यकर्ता रहे मौजूद

प्रदर्शन और वार्ता में रिजवान चौधरी, सतीश शर्मा, धर्मसिंह बाल्मीकि, दुष्यंत नागर, निशा शर्मा, नीरज लोहिया एडवोकेट, कल्पना सिंह, कपिल भाटी एडवोकेट, गौतम सिंह, देवेश चौधरी, गौरव लोहिया, नीतीश चौधरी, सतपाल फौजी, अरविन्द रेक्सवाल, रमेश बाल्मीकि, सुबोध भट्ट, मुकेश शर्मा, बिन्नू नेता, सचिन भाटी, के0के भाटी एडवोकेट, मोहित भाटी एडवोकेटराजू सिंह, विवेक अवाना, कपिल, प्रथम शर्मा आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे। Noida News

नोएडा में केजरीवाल की जमानत पर AAP कार्यकर्ताओं ने बांटे लड्डू

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post1