Noida News : नोएडा शहर से ब्रेड सप्लायर के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। जहां कुछ लोगों ने सेक्टर-12 में एक ब्रेड सप्लायर को बूरी तरीके से पीट डाला। बताया जा रहा है कि मारपीट के दौरान आरोपियों ने धारदार हथियार से हमलाकर सप्लायर को घायल कर दिया है और उसकी जेब से 30 हजार रुपये लूट लिए। सप्लायर की बेटी ने इस संबंध में एक महिला सहित 6 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
नोएडा में ब्रेड सप्लायर पर हमला Noida News
मिली जानकारी के अनुसार न्यू अशोकनगर दिल्ली निवासी चांदनी कुमारी ने दर्ज रिपोर्ट में बताया कि उसके पिता विमल कुमार सोमवार की सुबह घर से अपनी ड्यूटी के लिए निकले थे। ड्यूटी ज्वाइन करने के बाद वह ब्रेड डिलीवरी के लिए निकल गए। सेक्टर-12 के शिमला पार्क के पास उन्हें रामविलास, उसके बेटे चित्रांशु पांडे, प्रियांशु पांडे, वेदु पांडे, उनकी पत्नी सोनम पांडे व सुखदेव आदि ने रोक लिया और गाली गलौज शुरू कर दी। इस दौरान एक आरोपी ने उसके पिता पर तमंचा तान दिया। विरोध करने पर आरोपियों ने लाठी डंडों से उनके साथ मारपीट की। चांदनी कुमारी का आरोप है कि मारपीट के दौरान उनके पिता पर धारदार हथियार से हमला कर उन्हें घायल कर दिया।
Noida News
हमलावरों ने उसके पिता से 30 हजार रुपए भी लूट लिए। मारपीट के दौरान उसके पिता लहूलुहान होकर जमीन पर गिर गए। इस दौरान कुछ लोग मौके पर पहुंच गए। लोगों को इकट्ठा होता देखकर आरोपी जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने उसके पिता को अस्पताल में भर्ती कराया। चांदनी के मुताबिक मारपीट में उसके पिता को गंभीर चोट आई है और उनका एक हाथ टूट गया है। थाना प्रभारी का कहना है कि पीड़िता की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है और आरोपियों की तलाश की जा रही है।
ग्रेटर नोएडा के बड़े मॉल के पास कर रहा था गैर-कानूनी काम, पुलिस ने धरा
ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।