Sunday, 15 September 2024

नोएडा पुलिस और लुटेरे के बीच मुठभेड़, पुलिस ने किया आरोपी को लगंड़ा

Noida News : उत्तर प्रदेश के नोएडा शहर में मोबाइल स्नैचिंग की घटना बढ़ती जा रही है। इस बीच नोएडा…

नोएडा पुलिस और लुटेरे के बीच मुठभेड़, पुलिस ने किया आरोपी को लगंड़ा

Noida News : उत्तर प्रदेश के नोएडा शहर में मोबाइल स्नैचिंग की घटना बढ़ती जा रही है। इस बीच नोएडा पुलिस ने भी अपराधियों पर लगातार नकेल कसना शुरू कर दी है। पुलिस इन मोबाइल और चेन स्नैचरों पर अपनी नजर बनाए हुए है। वहीं बुधवार को मोबाइल स्नैचर और नोएडा पुलिस के बीच मुठभेड़ भी हुई है। इस मुठभेड़ में एक स्नैचर के पैर में गोली लगी है।

क्या है पूरा मामला? Noida News

आपको बता दें कि नोएडा के सेक्टर 63 थाना पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान एक मोबाइल स्नैचर के पैर में गोली लगी, जिसके वजह से वह लगंड़ा हो गया। इसके बाद नोएडा पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। इस आरोपी के पास से 6 मोबाइल, हथियार और चोरी की मोटरसाइकिल बरामद हुई है। पुलिस ने घायल अपराधी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। बताया जा रहा है इस शातिर लुटेरे पर 2 दर्जन से ज्यादा केस दर्ज हैं। बीते दिनों एक महिला पत्रकार से लूटा गया मोबाइल भी बरामद किया गया है।

2 बदमाशों के साथ भी हुई थी मुठभेड़

आपको बता दें कि इससे पहले 31 अगस्त को थाना बिसरख पुलिस द्वारा अजनारा ली गार्डन चौराहे पर वाहन चेकिंग हो रही थी। इसी दौरान अपाचे मोटरसाइकिल पर सवार 2 संदिग्ध व्यक्ति दिखे। जब उन्हें चेकिंग के लिए रुकने का इशारा किया गया तो वह नहीं रुके और तेज रफ्तार से वैभव हैरीटेज की ओर भागने लगे। पुलिस टीम द्वारा पीछा करने पर मोटरसाइकिल सवार संदिग्ध व्यक्ति ने रोड के किनारे बने पार्क के पास पुलिस पर फायर किया। इस बीच सचिन कुमार और गौरव गौतम कै पैर में गोली लगी। दोनों को घायल अवस्था में ही नोएडा पुलिस ने अरेस्ट किया। Noida News

नोएडा महानगर कांग्रेस की 38 सदस्यीय कमेटी घोषित

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post1