Sunday, 19 January 2025

नोएडा में मुठभेड़ का सिलसिला जारी, पुलिस पार्टी पर की थी फायरिंग

Noida News : नोएडा में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ का सिलसिला जारी है। ऐसे में नोएडा से मुठभेड़…

नोएडा में मुठभेड़ का सिलसिला जारी, पुलिस पार्टी पर की थी फायरिंग

Noida News : नोएडा में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ का सिलसिला जारी है। ऐसे में नोएडा से मुठभेड़ का एक ताजा मामला सामने आया है। दरअसल नोएडा के सेक्टर-27 स्थित बाजार में अर्जुन अवॉर्ड से सम्मानित और इंटरनेशनल महिला रेसलर दिव्या काकरान के पति के गले से चेन छीनकर फरार हुए दो बदमाशों कोतवाली सेक्टर-113 पुलिस ने मुठभेड़ के बाद घायल अवस्था में गिरफ्तार किया है, और मौके से फरार आरोपी के साथियों की तलाश मे जुट गई है।

आरोपियों के पास से ये सामान हुए बरामद

जानकारी के मुताबिक, पुलिस एफएनजी रोड पर चेकिंग कर रही थी। इस दौरान पुलिस को मोटरसाइकिल से दो लड़के आते दिखे। जब पुलिस ने उन्हें रुकने का इशारा किया तो उन्होंने पुलिस पार्टी पर फायरिंग कर दी। जिसके बाद पुलिस की जवाबी फायरिंग में बदमाश मौके से घायल हो गया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसे घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया। आरोपियों की पहचान नरेश और ऋषभ के रूप में की गई है। पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से अवैध शस्त्र व लूटा हुआ सामान एवं लूट के सामान को बेच कर प्राप्त 35200 रुपये नकद बरामद किये गये है।

आरोपियों ने गुनाह किया कुबूल

फिलहाल पुलिस द्वारा आरोपियों के तीसरे फरार साथी की तलाश की जा रही है। इस मामले पर एडिशनल डीसीपी मनीष मिश्रा ने बताया कि, पूछताछ के दौरान बदमाशों ने नोएडा के सेक्टर-27 क्षेत्र चेन स्नैच की कई घटना को अंजाम देने की बात स्वीकार की है। Noida News

अस्पताल की लिफ्ट गिरने से महिला की मौत, स्टाफ नर्सिंग होम छोड़कर फरार

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। 

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post