Friday, 3 May 2024

यूपी बोर्ड में गौतमबुद्धनगर ने गाड़े झंडे, 12वीं में निधि रानी, 10वीं में तानिष टॉपर

Noida News : यूपी बोर्ड (उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद) के शनिवार को रिजल्ट जारी कर दिए। इस परीक्षा में…

यूपी बोर्ड में गौतमबुद्धनगर ने गाड़े झंडे, 12वीं में निधि रानी, 10वीं में तानिष टॉपर

Noida News : यूपी बोर्ड (उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद) के शनिवार को रिजल्ट जारी कर दिए। इस परीक्षा में गौतमबुद्धनगर के 10वीं और 12वीं के छात्रों ने भी झंडे गाड़ दिये हैं। गौतमबुद्धनगर से जहां 10वीं के छात्रों का पासिंग परसेंटेज 95.11 फीसदी रहा। वहीं 12वीं के छात्रों का पासिंग परसेंटेज 84.96 फीसदी रहा।

यूपी बोर्ड की परीक्षा का परिणाम आ चुका है। गौतमबुद्धनगर के छात्रों ने भी यूपी बोर्ड की परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन किया है। यूपी बोर्ड की परीक्षा में ग्रेटर नोएडा के दनकौर स्थित नवादा गांव के तानिष ने टॉप किया है। तनिष एसडीएस इंटर कॉलेज के छात्र हैं और उन्हें 600/575 अंक प्राप्त हुए हैं। उनका पासिंग परसेंटेज 95.83 प्रतिशत रहा। इस वर्ष गौतमबुद्धनगर में 21,554 छात्रों ने 10वीं की परीक्षा दी थी।

Noida News

12वीं में निधि रानी टॉपर

यूपी बोर्ड की परीक्षा में ग्रेटर नोएडा के मिहिर भोज बालिका इंटर कॉलेज की छात्रा निधि रानी ने साइंस स्ट्रीम में टॉप किया है। इस वर्ष-18,554 छात्रों ने 12वीं की परीक्षा दी थी। 12वीं का पासिंग परसेंटेज 84.96 फीसदी रहा। यूपी बोर्ड का रिजल्ट आने के बाद धीरे-धीरे 10वीं तथा 12वीं के टॉपर छात्रों के नाम सामने आ रहे हैं।

Noida News

सांसद बनने के 60 दिन के अंदर करा देंगे सबकी रजिस्ट्री

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें। 

Related Post