Noida News : नोएडा कमिश्नरेट पुलिस की कड़ी मेहनत ने नोएडा के एक परिवार का घर 10 साल बाद खुशियों से भर दिया है। नोएडा के गेझा गांव से दस साल पहले लापता हुए बच्चे को ढूंढ कर नोएडा पुलिस ने बड़ा काम कर दिया है। दस साल बाद बच्चे के सकुशल घर लौटने पर परिवार में जश्न का माहौल है।
10 साल पहले हुआ था गुमशुदा
गेझा गांव से 10 साल पूर्व लापता हुए बच्चे को थाना फेस 2 पुलिस ने सकुशल बरामद कर लिया है। बच्चों का सकुशल बरामद होने पर परिजनों ने कमिश्नरेट गौतम बुद्ध नगर पुलिस का आभार जाताया है। बच्चों के सकुशल मिलने से परिजनों में जश्न का माहौल है। वर्ष 2015 में 7 वर्षीय हिमांशु गेझा गांव से संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया था। परिजनों ने उसके काफी तलाश की थी लेकिन उसका कोई पता नहीं चला था। थक हारकर परिजनों ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट पुलिस में दर्ज कराई।
परिजनों में खुशी का माहौल
धीरे-धीरे समय बीतता चला गया और परिजन हिमांशु के मिलने की आस खो बैठे थे। हालांकि पुलिस गायब हिमांशु की तलाश में लगी हुई थी। खोजबीन के दौरान थाना फेस 2 पुलिस का संपर्क हरियाणा की फरीदाबाद पुलिस से हुआ और हिमांशु के बारे में अहम जानकारी मिली। इसके बाद पुलिस ने परिजनों से 10 साल पूर्व लापता हुए हिमांशु की शिनाख्त कराई। पहचान होने के बाद पुलिस ने हिमांशु को सकुशल बरामद कर लिया और परिजनों को सौंप दिया 10 वर्ष बाद बिछड़े बेटा मिलने से परिजनों में जश्न का माहौल है परिजन कमिश्नरेट गौतम बुद्ध नगर पुलिस की प्रशंसा कर रहे हैं। Noida News