Noida News : नोएडा में आयोजित 26वीं प्री-स्टेट शूटिंग चैंपियनशिप में जिले के युवा शूटर रितिक कुमार ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ISSF वर्ग में कांस्य पदक अपने नाम किया। प्रतियोगिता में जिले के अन्य प्रतिभाशाली शूटरों ने भी बेहतरीन स्कोर के साथ स्टेट शूटिंग चैंपियनशिप (State Shooting Championship) के लिए क्वालीफाई किया है।
खिलाड़ियों ने किया उम्दा प्रदर्शन
बता दें कि, यह प्रतियोगिता 1 से 4 जून तक नोएडा स्थित प्रोमिथियस स्कूल में आयोजित की गई थी, जिसमें द्रोणाचार्य इंडोर शूटिंग रेंज की ओर से 25 शूटरों समेत कुल 1500 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। कोच राहुल शर्मा ने बताया कि प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने अपनी निशानेबाजी का बेहतरीन प्रदर्शन किया।
सीनियर वर्ग में प्रभावशाली प्रदर्शन
रचित चौधरी – 370 अंक
सेशव शर्मा – 365 अंक
हिमांशु चौधरी – 360 अंक
देवांश नरवाल – 354 अंक
आयुष नरवाल – 335 अंक
हिमानी चौधरी – 345 अंक
अनुराधा ओझा (ISSF वर्ग) – 554 अंक
रितिक कुमार ने आईएसएसएफ वर्ग में अपनी सटीक निशानेबाजी से कांस्य पदक जीतकर जिले का नाम रोशन किया। वहीं अन्य शूटरों के उम्दा प्रदर्शन ने उन्हें आगामी स्टेट लेवल मुकाबलों के लिए क्वालीफाई दिलाया।
भव्य स्वागत समारोह
प्रतियोगिता से लौटने पर बुधवार को जेपी जनता (शर्मा) इंटर कॉलेज में खिलाड़ियों का गरिमामय स्वागत किया गया। कॉलेज प्रबंधक मुकुल शर्मा ने सभी शूटरों का फूल-मालाओं से अभिनंदन किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। युवा शूटर रितिक कुमार की यह उपलब्धि न केवल नोएडा के खेल जगत के लिए गर्व का विषय है बल्कि युवा खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा का स्रोत भी है। Noida News