Wednesday, 16 October 2024

नोएडा में अब जाम के झाम से मिलेगी निजात, प्राधिकरण ने बनाई गजब की योजना

Noida News : नोएडा में जगह-जगह जाम से निपटने के लिए नोएडा प्राधिकरण ने एक कारगर योजना बनाई है। इसको…

नोएडा में अब जाम के झाम से मिलेगी निजात, प्राधिकरण ने बनाई गजब की योजना

Noida News : नोएडा में जगह-जगह जाम से निपटने के लिए नोएडा प्राधिकरण ने एक कारगर योजना बनाई है। इसको लेकर नोएडा प्राधिकरण के शीर्ष अफसरों तथा पुलिस उपायुक्त यातायात के साथ कई क्षेत्रों का दौरा कर निरीक्षण किया तथा जाम से सुधार के लिए बदलाव पर विचार किया। इस मौके पर डीजीएम (सिविल), विजय रावल जनस्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ प्रबंधक आर.के. शर्मा, डीसीपी (ट्रैफिक) यमुना प्रसाद आदि मौजूद थे।

जाम से छुटकारा दिलाने के लिए प्राधिकरण सक्रिय

उधर एनएच-9 से सेक्टर-62 नोएडा एंट्री पाइंट पर जाम नहीं लगे प्राधिकरण ने इसकी प्लानिंग की है। सलाकार कंपनी ने इसका प्रजेंटेशन दिया। जिसे सीईओ ने मंजूर कर दिया है। ये प्लान सेक्टर-62 से मामूरा तक का है। जिसमें रोड इंफ्रा में कई बदलाव किए गए है। मसलन सेक्टर-62 एंट्री पाइंट को चौड़ा किया जाएगा। इसके लिए यहां तीन तरफ से बने आईलैंड की चौड़ाई को कम किया जाएगा। जिससे यहां सडक़ की चौड़ाई बढ़ेगी। इसके अलावा ऑटो और ई रिक्शा के लिए ये एरिया प्रतिबंधित किया जाएगा। उनके रुकने के लिए थोड़ा आगे एक स्टैंड बनाया जाएगा। वहीं पर ई रिक्शा और टैंपो रुके। साथ ही गोलचक्कर की गोलाई को भी बाद में कम किया जाएगा। लोग बीच से सड़क पार न करें इसलिए सेक्टर-62 से 30 से 50 मीटर पीछे एक एफओबी बनाया जाएगा। जिससे लोग सडक़ पार करें इससे यातायात प्रभावित नहीं होगा। इस पूरे प्लान का एक प्रजेंटेशन शुक्रवार को कंपनी ने दिया। जिसे सीईओ ने मंजूर कर दिया है।

कंपनी कर रही डीपीआर तैयार

एसीईओ संजय खत्री ने बताया कि कंपनी इसकी डीपीआर तैयार कर रही है। एक महीने में ये तैयार होगी। बजट का आकलन डीपीआर के अनुसार ही किया जाएगा। इसके बाद निर्माण के टेंडर जारी किया जाएगा। यानी जनवरी में इस प्रोजेक्ट पर काम शुरू हो सकता है। Noida News

नोएडा में फाइबर डिस्क तकनीक पर आधारित टीटीपी प्लांट स्थापित, वेटलैंड का भी शुभारंभ

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post