Noida News : नोएडा के सेक्टर-33ए स्थित शिवालिक पार्क में चल रही 37वीं पुष्प प्रदर्शनी दुर्व्यवस्थाओं की भेंट चढ़ती नजर आ रही है। प्रयागराज के कुंभ में हावी वीआईपी कल्चर (VIP Culture) इस पुष्प प्रदर्शनी में भी देखा गया। ताज्जुब तो इस बात का है कि नोएडा प्राधिकरण खासकर उद्यान विभाग के शीर्ष अफसर इस मामले में चुप्पी साधे हैं।
पुष्प प्रदर्शनी की भव्यता निहारने पहुंचा लोगों का सैलाब
दरअसल पुष्प प्रदर्शनी की भव्यता निहारने लोगों का सैलाब फूट रहा है। ऐसे में आम व खास भी पुष्प प्रदर्शनी देखने आ रहे हैं। जहां आम लोगों को कार व बाइक खड़ी करने के लिए दूर पार्किंग में व्यवस्था की गई है। वहीं कुछ खास वीआईपी खुलेआम कार प्रदर्शनी परिसर के अंदर दौड़ाकर मेले की सुंदरता को ग्रहण लगा रहे हैं।
प्राधिकरण नहीं कर रहा कोई कड़ाई
वीआईपी कारों को प्रदर्शनी में अंदर प्रवेश करने पर प्राधिकरण न तो कोई कड़ाई कर रहा है और न ही ऐसा करने वालों पर कोई कार्यवाही। शहर के कई आरडब्ल्यूए व समाजसेवी इस मामले को नोएडा प्राधिकरण के शीर्ष अफसरों की लापरवाही मान रहे हैं। इस मुद्दे पर अभी तक उद्यान विभाग की प्रभारी एसीईओ व निदेशक ने कोई एक्शन नहीं लिया है।
Noida Flower Show 2025 : देशी-विदेशी फूलों से महकेगा नोएडा का आंगन
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।