Noida News : नोएडा के कई सेक्टरों को 13 जून तक गंगाजल की सप्लाई नहीं मिल पाएगी। इसकी वजह सेक्टर-63 और 121 में पाइपलाइन नेटवर्क में आई बड़ी लीकेज है जिसकी मरम्मत का काम जोरों पर चल रहा है। नोएडा अथॉरिटी ने जानकारी दी है कि 9 जून से शुरू हुआ मरम्मत कार्य चार दिन तक चलेगा, जिसके दौरान गंगाजल की नियमित आपूर्ति बाधित रहेगी।
शहर के कई हिस्सों में पानी की किल्लत
नोएडा की कुल पानी सप्लाई में 60 फीसदी हिस्सा ऊपरी गंगा नहर से आता है। यह लगभग 240 मिलियन लीटर प्रतिदिन है। ऐसे में गंगाजल की सप्लाई रुकने से शहर के कई हिस्सों में पानी की किल्लत महसूस की जा रही है।
इन सेक्टरों में पड़ेगा ज्यादा असर
नोएडा अथॉरिटी के अनुसार सेक्टर-19, 20, 22, 23, 25 और 27 जैसे घनी आबादी वाले क्षेत्रों में पानी कम दबाव में पहुंचेगा। हालांकि इन इलाकों में पूरी तरह से सप्लाई नहीं रोकी जाएगी। यहां छोटे पाइपलाइनों के जरिए वैकल्पिक आपूर्ति की जा रही है। वहीं सेक्टर-71, 72, 88 और 122 समेत आसपास के इलाकों में जल आपूर्ति और अधिक प्रभावित हो सकती है, क्योंकि यहां गंगाजल की जगह वैकल्पिक पाइपलाइन से पानी भेजा जा रहा है, जिसकी क्षमता अपेक्षाकृत कम है।
कहां चल रहा मरम्मत का कार्य?
सूत्रों के मुताबिक, सेक्टर-63 के ग्रीन बेल्ट क्षेत्र में 1,400 मिमी व्यास की मुख्य पाइपलाइन में लीकेज पाया गया है। वहीं सेक्टर-121 में सर्विस रोड के नीचे 1,000 मिमी की दूसरी पाइपलाइन में भी रिसाव की समस्या सामने आई है। दोनों पाइपलाइनों की मरम्मत का काम 9 जून से शुरू हो चुका है और अथॉरिटी का दावा है कि 13 जून तक इसे पूरा कर लिया जाएगा।
नोएडा अथॉरिटी ने लोगों से अपील की है कि वे इन दिनों पानी का इस्तेमाल सोच-समझकर करें और बेवजह बर्बादी से बचें। मरम्मत पूरी होने के बाद गंगाजल की सप्लाई सामान्य हो जाएगी। Noida News