Noida News : नोएडा पुलिस कमिश्नरेट के थाना सेक्टर-113 पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल की है। थाना सेक्टर-113 पुलिस ने चार पहिया वाहन चोरी करने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार किया है। जो चोरी की गाडियां खरीदकर पंजाब, हरियाणा, नॉर्थ ईस्ट में बेंच देता था। वाहन चोरों ने पूछताछ में चोरी करने के तरीके का खुलासा किया है। गिरफ्तार आरोपी पर पूर्व में कई धाराओं में मुकदमा दर्ज है।
15 मिनट में देते थे चोरी को अंजाम
थाना सेक्टर-113 पुलिस ने गिरफ्तार किये गये 3 वाहन चोरों से पूछताछ में पता चला कि वह ऑनलाइन एक KEY PROGRAMME PAD मँगवाते थे जिससे चार पहिया वाहन में लगे ECM मशीन को रिप्रोग्राम करके नया KEY मोड जनरेट करते थे। जिसके बाद गाड़ी की डुप्लीकेट चाबी बनाकर गाड़ी को अपने कंट्रोल में ले लेते थे। गाड़ी चोरी करने में इस्तेमाल आने वाले सभी उपकरण इनके पास रहते थे। यह मात्र 15 मिनट में वाहन चोरी की वारदात को अंजाम देते थे।
गाड़ी के फर्जी कागज बनाकर करते थे बॉर्डर पार
वाहन चोरों से पूछताछ में पता चला कि वह गाड़ी की असली नंबर प्लेट को हटाकर उस पर नक़ली नंबर प्लेट चढ़ा देते थे। गाड़ी के फर्जी कागज बनाकर दूसरे प्रदेश में गाड़ी को बेचने के लिए जाते थे। चोरों ने बताया कि चोरी की गाडियों के खऱीदार पंजाब, हरियाणा, महाराष्ट्र, चेन्नई व नार्थ ईस्ट प्रदेशों के होते है।
चोरी की गाड़ियां खरीदकर दूसरे राज्य में बेचते थे
नोएडा के थाना सेक्टर-113 पुलिस ने बताया कि आरोपी से पूछताछ में एफएनजी रोड के पास बिसरख पुल के नीचे खड़े 5 चोरी की गाडियों को भी बरामद किया गया। इससे पहले पूर्व में भी चोरों के पास से चोरी की 10 लक्जरी गाडियां बरामद की गई थी। साथ ही गिरोह के एक सदस्य को भी गिरफ्तार किया गया है। पकड़े गये आरोपी का नाम अन्नू उर्फ हेमराज है। पूछताछ में अन्नू ने बताया कि उसे इनकी गिरफ्तारी के बारे में मालूम नहीं था। वह वहाँ पर इन्ही का इंतजार कर रहा था। वाहन चोरों द्वारा चोरी की गई गाडियां यह ही खरीदता था और मौका पाकर दूसरे राज्यों में बेंच देता था।
अलग-अलग शहरों से रखते हैं ताल्लुक Noida News
पुलिस द्वारा पकड़े गए गिरोह में खलील पुत्र शरीक निवासी मुरादाबाद, मोनू कुमार पुत्र शिवलाल निवासी संभल तथा सोनू पुत्र सुघड निवासी हरियाणा है। तीन 5, 8 व 10वीं पास हैं व मैकेनिक का काम जानते हैं।
युवक ‘घर जमाई’ बनने को नहीं था तैयार, ससुराल वालों ने रच डाली ऑनलाइन साजिश
ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।