Noida News: नोएडा उत्तर प्रदेश का प्रसिद्ध शहर है। हर कोई नोएडा के विषय में जानना चाहता है। यहां नोएडा के प्रतिदिन के सभी समाचार अखबारों के हवाले से हम समाचार प्रकाशित करते हैं। नोएडा शहर से प्रकाशित होने वाले समाचार पत्रों में 06 जून को क्या खास समाचार प्रकाशित हुए हैं यहां एक साथ पढऩे को मिलेंगे।
Noida News: समाचार अमर उजाला से
अमर उजाला अखबार ने अपने नोएडा संस्करण में मुख्य समाचार “बेसमेंट में निर्माण के दौरान दीवार गिरी, दो महिलाओं समेत तीन श्रमिकों की गई जान” शीर्षक से प्रकाशित किया है। इस समाचार में बताया गया है कि ईकोटेक-1 कोतवाली क्षेत्र स्थित औद्योगिक क्षेत्र में स्थित आसरा प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के बेसमेंट में निर्माण कार्य के दौरान एक खाली प्लॉट की दीवार अचानक गिर गई, जिसकी चपेट में पांच श्रमिक आ गए। इस दर्दनाक हादसे में महोबा जिले के सिरसी गांव, थाना खन्ना निवासी अनीता (32), मकरबई निवासी मालती (34) और उनके पति पुष्पेंद्र (40) की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं महोबा निवासी धीरेंद्र कुमार (32) और बुलंदशहर के ककोड़ क्षेत्र निवासी उमेश (35) गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है। कोतवाली पुलिस का कहना है कि संबंधित ठेकेदार कुलदीप को हिरासत में ले लिया गया है। परिजनों की तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर जांच की जा रही है। हादसे के समय घटनास्थल पर काम कर रहे मजदूरों ने बताया कि गुरुवार शाम को आसरा प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में बेसमेंट का निर्माण कार्य चल रहा था। उसी दौरान बगल के खाली प्लॉट की दीवार अचानक भरभरा कर गिर गई। दीवार का मलबा सीधे बेसमेंट में काम कर रहे श्रमिकों पर गिरा, जिससे अनीता, मालती, पुष्पेंद्र, धीरेंद्र और उमेश दीवार के नीचे दब गए। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। सूचना मिलते ही ईकोटेक-1 और कासना थाना पुलिस मौके पर पहुंची और राहत-बचाव कार्य शुरू करवाया गया। घायलों को तत्काल मलबे से निकालकर डेल्टा-1 स्थित ग्रीन सिटी अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने अनीता, मालती और पुष्पेंद्र को मृत घोषित कर दिया। वहीं अन्य दो घायल श्रमिकों की हालत अब स्थिर बताई जा रही है। कोतवाली प्रभारी अरविंद वर्मा का कहना है कि कुछ दिनों पहले हुई बारिश के कारण दीवार की नींव कमजोर हो गई थी। आशंका है कि नींव धंसने के चलते ही दीवार गिरी और यह दुर्घटना हुई।
Noida News:
अमर उजाला अखबार ने अपने नोएडा संस्करण में मुख्य समाचार “नोएडा में कोरोना से पहली मौत: साढ़े तीन महीने की बच्ची ने तोड़ा दम, एक दिन में 20 नए मरीज मिले” शीर्षक से प्रकाशित किया है। इस समाचार में बताया गया है कि कोरोना संक्रमण के मामलों में फिर इज़ाफा देखने को मिल रहा है। स्वास्थ्य विभाग ने गुरुवार को इस वर्ष कोविड से पहली मौत की पुष्टि की है, जिसमें साढ़े तीन महीने की एक मासूम बच्ची की जान चली गई। बच्ची का इलाज दिल्ली के चाचा नेहरू बाल चिकित्सालय में चल रहा था। एक हफ्ते पहले ही उसकी मौत हो चुकी थी, लेकिन यह जानकारी पोर्टल पर अपडेट होने के बाद अब सार्वजनिक हुई है।
एसीएमओ डॉ. टीकम सिंह के अनुसार, मृतक बच्ची नोएडा के छिजारसी क्षेत्र की रहने वाली थी। उसे डिहाइड्रेशन की समस्या के चलते दिल्ली के अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इलाज के दौरान उसे निमोनिया हो गया और जांच में कोरोना संक्रमण की भी पुष्टि हुई। हालत बिगड़ने के बाद बच्ची ने दम तोड़ दिया। जिले में गुरुवार को 20 नए मरीजों में कोविड संक्रमण की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही जिले में अब तक कुल 158 एक्टिव मरीज हैं, जिनमें 94 पुरुष और 64 महिलाएं शामिल हैं। फिलहाल दो मरीजों को अस्पताल में भर्ती किया गया है, जबकि 7 मरीज अब तक ठीक होकर घर लौट चुके हैं। स्वास्थ्य विभाग अब प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर भी कोरोना की जांच शुरू करने की योजना बना रहा है। फिलहाल जांच की सुविधा केवल जिला अस्पताल में उपलब्ध है। अधिकारियों का कहना है कि संक्रमण बढ़ने की स्थिति में जांच व्यवस्था का विस्तार किया जाएगा। वहीं राजधानी दिल्ली में भी कोरोना की स्थिति गंभीर होती जा रही है। पिछले 24 घंटों में 100 से अधिक नए मरीज मिले हैं, जबकि एक पांच माह के नवजात शिशु और एक 87 वर्षीय बुजुर्ग की मौत संक्रमण के चलते हो गई है।
Hindi News:
अमर उजाला ने 06 जून 2025 के अंक में प्रमुख समाचार “नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनेगा हरा-भरा और अत्याधुनिक, यात्रियों को मिलेगा प्रकृति का अहसास सड़क पुनर्निर्माण से ग्रामीणों को भी राहत” शीर्षक से प्रकाशित किया है। इस समाचार में बताया गया है कि नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट को हरित और आधुनिक स्वरूप देने की तैयारी जोर पकड़ चुकी है। निर्माण कार्य में जुटी कंपनी भारतीय पारंपरिक डिज़ाइन और स्विस तकनीक का अद्भुत संयोजन कर रही है। टर्मिनल भवन के हवेली शैली के आंगन में प्राकृतिक रोशनी और वेंटिलेशन की विशेष व्यवस्था की जाएगी, जहां पेड़-पौधे यात्रियों को हरा-भरा और पर्यावरण के प्रति संवेदनशील माहौल का अनुभव कराएंगे। कंपनी का दावा है कि यह देश का अग्रणी ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट होगा, जहां डिजिटल सेवाएं कार्बन उत्सर्जन को कम करने में अहम भूमिका निभाएंगी। टर्मिनल की छत को इस तरह डिजाइन किया गया है कि वह एनसीआर क्षेत्र में बहती गंगा और यमुना की आकृति को दर्शाएगी।
नोएडा एयरपोर्ट पर डिजी यात्रा, पेपरलेस चेक-इन, इलेक्ट्रॉनिक गेट और सेल्फ बैगेज ड्रॉप जैसी अत्याधुनिक सुविधाएं यात्रियों को उपलब्ध होंगी। इसके साथ ही हवाई अड्डे की ऊर्जा आवश्यकताएं सौर और पवन ऊर्जा से पूरी की जाएंगी। परिसर के भीतर आने-जाने वाले सभी वाहन इलेक्ट्रिक होंगे। ग्राउंड सपोर्ट उपकरण भी ईवी आधारित होंगे, जिसके लिए एक मजबूत ईवी चार्जिंग नेटवर्क तैयार किया जा रहा है।
ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण ने शहर के महत्वपूर्ण इलाकों को जोड़ने वाली एक किलोमीटर लंबी सड़क के पुनर्निर्माण का कार्य शुरू कर दिया है। यह सड़क मेट्रो डिपो स्टेशन के पास स्थित गोलचक्कर से इंटीग्रेटेड इंडस्ट्रियल टाउनशिप को जोड़ती है और पिछले कई वर्षों से जर्जर हालत में थी। प्राधिकरण के अनुसार, अगले दो माह के भीतर सड़क का निर्माण कार्य पूरा कर लिया जाएगा। इसके पूरा होने से ओमेक्स पाम ग्रीन सोसाइटी, सेक्टर ओमिक्रोन-3, म्यू सेक्टर, और आसपास के ग्रामीण इलाकों को आवागमन में काफी राहत मिलेगी।
Noida News: समाचार दैनिक जागरण से
दैनिक जागरण के नोएडा संस्करण में 06 जून 2025 का प्रमुख समाचार “वर्षा से पहले ही उफन रहीं 45 किलोमीटर लंबे नाले की ‘सांसें’” शीर्षक से प्रकाशित किया गया है। इस समाचार में बताया गया है कि मानसून से पहले नालों की सफाई करने का दावा संबंधित प्राधिकरण की ओर से किया जा रहा है। मगर शहर में अलग-अलग 45 किमी लंबे नालों की सफाई का टेंडर नहीं हुआ है। एक टेंडर हुआ है, मगर संबंधित एजेंसी ने सफाई कार्य शुरू नहीं किया। वर्षा के आसार प्रतिदिन बन रहे हैं। बादलों को देख नालों की सांसें उफान मार रहीं हैं। सफाई नहीं होने से तेज वर्षा के दौरान नाले ओवरफ्लो होते हैं तो शहरी लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। शहर में करीब 45 किमी लंबे नालों की सफाई का कार्य टेंडर के फेर में फंसा हुआ है।
दो टेंडर अभी हुए नहीं हैं। एक एजेंसी ने टेंडर मिलने के बाद भी सफाई कार्य शुरू नहीं किया है। वर्षा के दौरान नाले उफान मार सकते हैं। नोएडा शहर में 249 किमी लंबे कुल 159 नाले हैं। प्राधिकरण का 40 प्रतिशत नालों में सफाई कार्य चलने और 15 जून तक इसको पूरा करने का दावा भी किया जा रहा है। शत प्रतिशत कार्य इसी माह के अंत तक पूरा भी कर लिया जाएगा। सभी नालों की सफाई के लिए 16 एजेंसी का चयन होना है। 14 का चयन हो चुका है। दो का चयन टेंडर में योग्य एजेंसी नहीं मिलने से नहीं हुआ है।
सेक्टर-81 स्थित गांव सलारपुर खादर के पीछे के नाले के पानी को रुका हुआ है। यहां नाला सफाई कार्य शुरू नहीं किया गया है। स्थानीय निवासी, दुकान और रेहड़ी संचालक नाले में गंदगी डालने का कार्य कर रहे हैं, जिससे यहां नाले में गंदगी जमा हो गई है। राजीव कालोनी निवासी अनिकेत शर्मा ने बताया कि वहां रहने वाले लोग कूड़े की गाड़ी का बिना इंतजार किए अपने काम पर जाते हुए कूड़े को नाले में फेंक कर चले जाते हैं। सलारपुर निवासी कुणाल पंडित ने बताया कि सलारपुर से कंपनियों की तरफ जाने के लिए नाले की दो पुलियों को पार करके जाना पड़ता है, वहां कुछ ठेली व रेहडी वाले अपनी दुकान जमा देते हैं, जिसका सारा कूड़ा नाले में डाल देते हैं, नाले में तेजी से बह रहे पानी की रफ्तार धीमी हो जाती है। प्राधिकरण की ओर नाले की सफाई का कार्य भी अभी शुरू नहीं किया गया है।
दैनिक जागरण के नोएडा संस्करण में प्रमुख समाचार “दिव्या काकरान ने हिमाचल प्रदेश में जीता 21वां भारत केसरी खिताब” शीर्षक से प्रकाशित किया गया है। इस समाचार में बताया गया है कि शहर की नायब तहसीलदार और एशिया कुश्ती चैंपियन दिव्या काकरान ने हिमाचल दंगल प्रतियोगिता में हरियाणा की पहलवान को शानदार पटकी देकर 21वां भारत केसरी खिताब जीता है। गंगथ मेला 2025 प्रतियोगिता में उन्होंने पहलवान काजल को मात देकर परिवार व प्रदेश का नाम रोशन किया। उन्होंने अपनी जीत का श्रेय पति, स्वजन और खेल गुरू को दिया है। समापन समारोह में में आयोज आयोजकों ने उन्हें चांदी का गदा और कलश व इनाम देकर पुरस्कृत किया। दिव्या ने बताया कि प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान समेत अन्य प्रदेश के पहलवानों ने विभिन्न वर्ग में हिस्सा लिया था। उन्होंने अपने भार वर्ग के सेमीफाइनल राउंड में उत्तर प्रदेश की दिग्गज पहलवान को तीन मिनट में उकेरी दांव से पटकी देकर फाइनल में जगह बनाई। यहां उनका सामना कुश्ती चैंपियन और हरियाणा की दिग्गज कुश्तीबाज काजल से हुआ।