Thursday, 19 June 2025

अब नहीं चलेगी लेटलतीफी, देर से आने वालों की जेब पर चला नोएडा अथॉरिटी का डंडा

Noida News : नोएडा प्राधिकरण में समय की पाबंदी को लेकर अब सख्ती दिखाई जा रही है। नोएडा प्राधिकरण के…

अब नहीं चलेगी लेटलतीफी, देर से आने वालों की जेब पर चला नोएडा अथॉरिटी का डंडा

Noida News : नोएडा प्राधिकरण में समय की पाबंदी को लेकर अब सख्ती दिखाई जा रही है। नोएडा प्राधिकरण के सीईओ डॉ. लोकेश एम ने सोमवार को औचक निरीक्षण के दौरान जब विभिन्न विभागों के उपस्थिति रजिस्टर देखे तो पाया कि करीब 35 अधिकारी और कर्मचारी समय पर कार्यालय नहीं पहुंचे थे।

एक दिन का वेतन रोकने का आदेश

इस लापरवाही पर कड़ा रुख अपनाते हुए सीईओ डॉ. लोकेश एम ने इन सभी का एक दिन का वेतन रोकने का आदेश दिया है। यही नहीं, सभी से लिखित स्पष्टीकरण भी मांगा गया है। अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि यदि तय समयसीमा में जवाब नहीं दिया गया, तो आगे और भी सख्त अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।

किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी अनुशासनशीलता

प्राधिकरण के अधिकारियों के मुताबिक, समय पालन को लेकर पहले भी कर्मचारियों को चेतावनी दी जा चुकी है, लेकिन इसके बावजूद सुधार नहीं हुआ। अब प्रशासन यह संकेत दे रहा है कि अनुशासनहीनता को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। Noida News

नोएडा से जुड़ी हर बड़ी खबर, 03 जून के अखबारों से, एक साथ पढ़ें

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post