Saturday, 15 March 2025

नोएडा शहर के सारे समाचार, 26 फरवरी के अखबारों से, एक साथ पढ़ें

Noida News: नोएडा उत्तर प्रदेश का प्रसिद्ध शहर है। हर कोई नोएडा के विषय में जानना चाहता है। यहां नोएडा…

नोएडा शहर के सारे समाचार, 26 फरवरी के अखबारों से, एक साथ पढ़ें

Noida News: नोएडा उत्तर प्रदेश का प्रसिद्ध शहर है। हर कोई नोएडा के विषय में जानना चाहता है। यहां नोएडा के प्रतिदिन के सभी समाचार अखबारों के हवाले से हम समाचार प्रकाशित करते हैं। नोएडा शहर से प्रकाशित होने वाले समाचार पत्रों में 26 फरवरी को क्या खास समाचार प्रकाशित हुए हैं यहां एक साथ पढऩे को मिलेंगे।

Noida News: समाचार अमर उजाला से

अमर उजाला अखबार ने अपने नोएडा संस्करण में मुख्य समाचार “फिल्म सिटी तक पहुंचना होगा आसान यमुना एक्सप्रेसवे पर बनेगा इंटरचेंज” शीर्षक से प्रकाशित किया है। इस समाचार में बताया गया है कि अंतरराष्ट्रीय फिल्म सिटी तक सैलानियों की पहुंच आसान करने के लिए यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण इंटरचेंज का निर्माण करेगा। यमुना एक्सप्रेसवे से फिल्म सिटी की सीधी कनेक्टविटी के लिए जीरो प्वाइंट से 21 किलोमीटर पर सड़क के दोनों किनारों पर इंटरचेंज बनाया जाएगा। 480 मीटर लंबे और 11 मीटर चौड़े इस इंटरचेंज पर 6.01 करोड़ की लागत का अनुमान है। फिलहाल, प्राधिकरण ने निर्माण के लिए कंपनी चयन की प्रक्रिया शुरू कर दी है और नौ महीने में इसे पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।

फिल्म सिटी का लेआउट प्लान मंजूर होने के बाद अब इसके विकास की राह खुल चुकी है। ऐसे में प्राधिकरण भी इस महत्वाकांक्षी परियोजना की सफलता के लिए सुविधाओं को बढ़ाने में जुट गया है। प्राधिकरण ने यमुना एक्सप्रेसवे पर जीरो प्वाइंट से 21 किमी पर दो इंटरचेंज बनाने का निर्णय लिया है। दोनों इंटरचेंज भाईपुर गांव में बनेंगे। यहां पहले से बने अंडरपास की वजह से वाहनों को उतरने के साथ ही एक्सप्रेसवे पर चढ़ने में भी कोई दिक्कत नहीं आएगी। दोनों तरफ इंटरचेंज तीन-तीन लेन के होंगे। इसके लिए विकासकर्ता कंपनी के चयन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। ऑनलाइन टेंडर से जल्द ही कंपनी का चयन होने का दावा किया जा रहा है। बता दें कि सेक्टर-21 में एक हजार एकड़ में अंतरराष्ट्रीय फिल्म सिटी प्रस्तावित है। फिलहाल 230 एकड़ में प्रथम चरण के शिलान्यास की तैयारी चल रही है। यमुना एक्सप्रेसवे से फिल्म सिटी को सीधे जोड़ने के लिए फिलहाल इंटरचेंज नहीं है।

Noida News:

अमर उजाला अखबार ने अपने नोएडा संस्करण में मुख्य समाचार “मनमानी पर 305 स्कूल बसों की आरसी निलंबित” शीर्षक से प्रकाशित किया है। इस समाचार में बताया गया है कि चेतावनी के बाद भी फिटनेस न कराने पर 305 स्कूल बसों की आरसी निलंबित की गई है। अब छह महीने तक इन बसों का संचालन नहीं किया जा सकेगा। जब तक इन्हें फिट नहीं कराया जाएगा तब तक यह कार्रवाई प्रभावी रहेगी। जिले में कुल 1896 स्कूल बसें पंजीकृत हैं। स्कूल बसों में बच्चों की सुरक्षा को लेकर शासन की ओर से जांच अभियान चलाने के लिए कहा गया था। इसी के चलते परिवहन विभाग ने छह टीमें तैनात कर सभी स्कूल बसों की जांच कराई। इनमें करीब 305 स्कूल बसें अनफिट मिलीं। विभाग ने इनका पंजीकरण निलंबित कर दिया है। उप संभागीय परिवहन अधिकारी डॉ. सियाराम वर्मा ने बताया कि कार्रवाई करने से पहले भी इन स्कूल बसों को नोटिस जारी किए गए थे। अब इन संचालकों की ओर से बसों को सड़कों पर नहीं उतारा जाएगा। अगर वे नहीं मानते हैं तो बस सीज की जाएंगी। 317 स्कूल बसों ने अपना निर्धारित समय अब पूरा कर लिया है। अब विभाग की ओर से इन बसों के पंजीकरण रद्द करने की कार्रवाई भी जल्द शुरू होने जा रही है। सात बसों के परमिट समाप्त : परिवहन विभाग की जांच में सात स्कूल बसों की परमिट की अवधि समाप्त मिली हैं। ऐसे में इन बसों को भी नोटिस जारी कर चेतावनी दे दी गई है।

Hindi News:

अमर उजाला ने 26 फरवरी 2025 के अंक में प्रमुख समाचार “सेक्टर 52-51 स्काईवॉक के नीचे बनेंगे कियोस्क” शीर्षक से प्रकाशित किया है। इस समाचार में बताया गया है कि ब्लू लाइन के सेक्टर-52 और एक्वा लाइन के सेक्टर-51 मेट्रो स्टेशन के बीच निर्माणाधीन स्काईवॉक के नीचे कियोस्क बनेंगे। नोएडा प्राधिकरण ने इसकी योजना तैयार कर ली है। कियोस्क करीब 3,663 वर्ग मीटर जगह में बनवाए जाएंगे। सामने जो जगह खाली जमीन बचेगी उस पर लैंडस्केपिंग करवाने के साथ बेंच और एम्फीथिएटर भी बनाए जाएंगे। नोएडा प्राधिकरण ने इस परियोजना का रिक्वेस्ट फॉर प्रपोजल (आरएफपी) तैयार करा लिया है। अब इसे जल्द जारी कर एजेंसियों से आवेदन व प्रस्ताव मांगे जाएंगे। प्राधिकरण के अधिकारियों का कहना है कि यह काम करवाए जाने से यहां का अतिक्रमण खत्म होगा। इसके साथ ही मेट्रो के यात्रियों को सुकून से बैठने के लिए ठिकाना मिलेगा। प्राधिकरण के ओएसडी महेंद्र प्रसाद ने बताया कि स्काई वॉक बनने के बाद उसके नीचे की जगह खाली होगी। बीच में पैदल आने-जाने को एक ट्रैक बनाया जाएगा। बाकी की जगह अभी खाली पड़ी रहती है जहां पर रेहड़ी-पटरी वालों का अतिक्रमण रहता है। स्काई वॉक का काम पूरा हो जाने के बाद और भी जगह खाली हो जाएगी। ऐसे में स्काई वॉक के नीचे कियोस्क और बाकी जगह में हरियाली विकसित करने के साथ एम्फीथिएटर, बैठने के लिए बेंच बनवाई जाएंगी। ओएसडी ने बताया कि पूरी परियोजना में प्राधिकरण का कोई खर्च नहीं आएगा। प्रस्ताव के तहत जो भी एजेंसी यहां पर सभी विकास काम करवाएगी उसे ही कियोस्क बनवाने और संचालन का जिम्मा प्राधिकरण देगा। इसके बाद एजेंसी को ही रखरखाव भी करना होगा।

Noida News: समाचार दैनिक जागरण से

दैनिक जागरण के नोएडा संस्करण में 26 फरवरी 2025 का प्रमुख समाचार “डिजिटल अरेस्ट कर ठगी करने वाले गिरोह में शामिल बैंककर्मी समेत तीन धरे, आरोपित प्राइवेट बैंक में साठगांठ कर आम लोगों को कमीशन पर खुलवाते थे करंट खाते” शीर्षक से प्रकाशित किया गया है। इस समाचार में बताया गया है कि साइबर क्राइम थाना पुलिस टीम ने डिजिटल अरेस्ट कर ठगी करने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को मंगलवार को चंडीगढ़ से गिरफ्तार किया। इनमें खाताधारक और बैंककर्मी भी शामिल हैं। आरोपित प्राइवेट बैंक में साठगांठ कर आम लोगों को कमीशन पर करंट खाते खुलवाते थे और ठगी की रकम को खपाते थे। आरोपितों के एक साथी उमेश महाजन की जुलाई 2024 में नई दिल्ली से गिरफ्तारी हो चुकी है। उधर, आरोपितों ने नोएडा की एक महिला को डिजिटल अरेस्ट कर 84 लाख रुपये की साइबर ठगी की थी।

डीसीपी साइबर सेल प्रीति यादव ने बताया कि अप्रैल 2024 में सेक्टर 45 स्थित आम्रपाली सफायर सोसायटी के ग्लेंडा रोलेन फर्नांडीस को फेडेक्स कोरियरकर्मी बताकर पार्सल में ड्रग्स समेत अन्य आपत्तिजनक सामान होने का डर दिखाकर डिजिटल अरेस्ट किया था और पीड़िता से 84 लाख रुपये की साइबर ठगी थी। टीम ने ठगी की रकम से जुड़े खातों की जांच शुरू कर दी थी। जांच के दौरान तीन आरोपितों के नाम सामने आए। तीनों की पहचान चंडीगढ़ पिपलीवाला टाउन के राम सिंह, चड़ीगढ़ गांव कजहेडी के अक्षय कुमार व मोहाली रामगढ़ दाऊं के नरेंद्र सिंह चौहान के रूप में हुई। पूछताछ में पता चला है कि आरोपित प्राइवेट बैंकों में साठगांठ कर बैंककर्मी के माध्यम से आम लोगों के करंट खाते खुलवाते थे। इन्हीं खातों में ठगी की रकम को खपाया जाता था। खाते में प्राप्त रकम को आरोपित आपस में कमीशन के तौर पर बांट लेते थे। पुलिस के मुताबिक अक्षय कुमार बैंककर्मी और राम सिंह खाताधारक है। राम सिंह ने अन्य दोनों संग मिलकर इंडसइंड बैंक में करंट खाता खुलवाया था। खाते में ठगी की रकम के 69 लाख रुपये प्राप्त किए थे। आरोपितों के बैंक खातों पर एनसीआरपी पोर्टल पर 41 शिकायत दर्ज हैं। इनमें महाराष्ट्र में सात, कर्नाटक में छह, तेलंगाना में पांच, केरल में चार, बिहार, गुजरात, यूपी में तीन-तीन, हरियाणा, मध्यप्रदेश में दो-दो आदि शिकायते हैं। साइबर थाना प्रभारी निरीक्षक रंजीत कुमार ने बताया कि पुलिस की विवेचना में कई खातों में ठगी की धनराशि को भेजा गया था। ठगी के 84 लाख में से 21 लाख रुपये फ्रीज कराए जा चुके हैं। इनमें से 16 लाख रुपये न्यायालय से प्रक्रिया पूरी कराकर पीड़िता को वापस कराए जा चुके हैं। शेष धनराशि को वापस दिलाने की प्रक्रिया चल रही है।

 Noida News:

नोएडा की सारी खबर, 25 फरवरी के अखबारों से, एक साथ पढ़ें

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post