Monday, 31 March 2025

नोएडा का प्रत्‍येक समाचार, 07 मार्च के अखबारों से, एक साथ पढ़ें

Noida News: नोएडा उत्तर प्रदेश का प्रसिद्ध शहर है। हर कोई नोएडा के विषय में जानना चाहता है। यहां नोएडा…

नोएडा का प्रत्‍येक समाचार, 07 मार्च के अखबारों से, एक साथ पढ़ें

Noida News: नोएडा उत्तर प्रदेश का प्रसिद्ध शहर है। हर कोई नोएडा के विषय में जानना चाहता है। यहां नोएडा के प्रतिदिन के सभी समाचार अखबारों के हवाले से हम समाचार प्रकाशित करते हैं। नोएडा शहर से प्रकाशित होने वाले समाचार पत्रों में 07 मार्च को क्या खास समाचार प्रकाशित हुए हैं यहां एक साथ पढऩे को मिलेंगे।

Noida News: समाचार अमर उजाला से

अमर उजाला अखबार ने अपने नोएडा संस्करण में मुख्य समाचार “तेज रफ्तार कार पेड़ से टकराई बीबीए छात्र की मौत, 3 घायल, विधायक की मां के नाम पंजीकृत है स्कॉर्पियो” शीर्षक से प्रकाशित किया है। इस समाचार में बताया गया है कि तेज रफ्तार अनियंत्रित स्कॉर्पियो डिवाइडर पर चढ़ने के बाद पेड़ से टकरा गई। हादसे में एक्यूरेट कॉलेज के बीबीए छात्र मूलरूप से झांसी निवासी पंडित उर्फ ध्रुव (22) की मौत हो गई। जबकि कार सवार तीन अन्य छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा बीटा-2 कोतवाली क्षेत्र में बृहस्पतिवार दोपहर चुहड़पुर एनएसजी चौक से पहले रोड पर हुआ। हादसे में घायल छात्रों की पहचान एनआरआई सिटी सोसाइटी निवासी शिवम उर्फ अभिनव, सिवान निवासी आर्य और अल्फा-2 निवासी अभय के रूप में हुई हैं। गलगोटिया विश्वविद्यालय के छात्र ‘आर्य और नोएडा इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी के छात्र अभय अल्फा-2 में ध्रुव के साथ रहते थे।

बृहस्पतिवार दोपहर करीब 12 बजे चारों छात्र स्कॉर्पियो कार से अल्फा-2 स्थित घर पर जा रहे थे। कार को शिवम चला रहा था। शारदा यूनिवर्सिटी रोड पर चुहड़पुर एनएसजी चौक से पहले तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पहले डिवाइडर पर चढ़ी फिर इसके बाद पेड़ से जा टकरा गई। हादसे में चारों छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस के आने से पहले ही लोगों ने छात्रों को कार से बाहर निकाला। वहीं सूचना पर पहुंची बीटा-2 कोतवाली कोतवाली पुलिस ने घायल ध्रुव को इलाज के लिए कासना स्थित राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान (जिम्स) में भर्ती कराया। जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वह चालक के बगल वाली सीट पर बैठा था।

वहीं घायल शिवम को ग्रेटर नोएडा ओमेगा-1 के यथार्थ अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डॉक्टरों ने शिवम की हालत गंभीर बताई है। वहीं आर्य और अभय को इलाज के लिए ग्रेटर नोएडा के मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दोनों की हालत स्थिर बताई गई है। कोतवाली प्रभारी का कहना है कि प्रारंभिक जांच में तेज रफ्तार और वाहन पर नियंत्रण खोने की बात सामने आई है।

Noida News:

अमर उजाला अखबार ने अपने नोएडा संस्करण में मुख्य समाचार “जिले में डेढ़ लाख लोगों के मोबाइल नंबर अपडेट नहीं, विभाग ने बदला नियम, डीएल व आरसी में मोबाइल नंबर अपडेट नहीं तो जुर्माना” शीर्षक से प्रकाशित किया है। इस समाचार में बताया गया है कि परिवहन विभाग के नए नियम के तहत वाहन मालिकों को आरसी, ड्राइविंग लाइसेंस समेत अन्य कागजातों में अपना पता और मोबाइल नंबर अपडेट करना जरूरी कर दिया गया है। यह नियम सभी निजी और कॉमर्शियल वाहन मालिकों के लिए लागू कर दिया गया है। अब जिले में डेढ़ लाख लोगों को अपडेट कराना पड़ेगा। राहत की बात यह है कि परिवहन विभाग ने इसके लिए अभी कोई अंतिम तारीख तय नहीं की है, लेकिन अपडेट न कराने वाले वाहन मालिकों व चालकों पर मोटरवाहन अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत कार्रवाई होगी। वाहन मालिक व चालकों से जुर्माना वसूला जाएगा और संबंधित वाहन का रजिस्ट्रेशन और चालक का ड्राइविंग लाइसेंस निलंबित किया जा सकता है।

उप संभागीय परिवहन अधिकारी डॉ. सियाराम वर्मा ने बताया कि सूचना जारी की गई है। मोटरवाहन अधिनियम की धारा-49 में निहित प्रावधान के अनुसार, वाहन मालिक रजिस्ट्रेशन प्रमाण पत्र में दर्ज निवास स्थान बदला जाता है तो अपने नए पते की सूचना 30 दिनों के अंदर सक्षम प्राधिकार को उपलब्ध कराना अनिवार्य है। इसके उल्लंघन पर नियमानुसार कार्रवाई का प्रावधान है। उन्होंने बताया कि मोबाइल नंबर अपडेट कराने के लिए आधार से लिंक मोबाइल नंबर देना होगा। अपडेट DRININA LUCINCE कराने की सुविधा परिवहन सेवा पोर्टल पर उपलब्ध है। वाहन रजिस्ट्रेशन में मोबाइल नंबर परिवहन डॉट जीओवी डॉट इन पर और ड्राइविंग लाइसेंस में मोबाइल नंबर सारथी डॉट परिवहन डॉट जीओवी डॉट इन पर ऑनलाइन अपडेट कर सकते हैं।

Hindi News:

अमर उजाला ने 07 मार्च 2025 के अंक में प्रमुख समाचार “नोएडा की 900 करोड़ की 66 परियोजनाओं का लोकार्पण-शिलान्यास करेंगे सीएम योगी, कल 7 घंटे से अधिक समय तक जिले में रहेंगे, नोएडा सेक्टर-128 में उतरेगा हेलिकॉप्टर ” शीर्षक से प्रकाशित किया है। इस समाचार में बताया गया है कि  मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ 8 मार्च को नोएडा की 900 करोड़ लागत की 66 परियोजनाओं का लोकार्पण-शिलान्यास ग्रेटर नोएडा से करेंगे। वह ग्रेटर नोएडा और यमुना प्राधिकरण क्षेत्र के निवासियों को भी सौगात दे सकते हैं। इसके अलावा एनटीपीसी दादरी के स्टेडियम में होने वाली जनसभा में 20 से 30 हजार लोगों को संबोधित भी करेंगे।

मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर 8 मार्च को सुबह करीब 10 से 11 के बीच नोएडा के सेक्टर 128 स्थित जेपी के हेलीपैड पर उतरेगा। वहां से सीएम सेक्टर-132 स्थित सिफी के डाटा सेंटर के उद्घाटन के लिए जाएंगे। इसके बाद सेक्टर-145 स्थित माइक्रोसॉफ्ट के ऑफिस के भूमि पूजन में सम्मिलित होंगे। यहां से वह सेक्टर-145 के एमएक्यू सॉफ्टवेयर की इमारत के लोकार्पण के लिए जाएंगे। वहां से सीएम हेलीकॉप्टर से ग्रेनो के इंडिया एक्सपो मार्ट पहुंचेंगे। वहां से सीएम का काफिला शारदा विश्वविद्यालय पहुंचेगा। शारदा केयर, हेल्थ सिटी सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री हेलीकॉप्टर से जारचा पहुंचेंगे। वहां महाराणा प्रताप की प्रतिमा का अनावरण करने के बाद जनसभा को संबोधित करेंगे।

जनसभा दोपहर दो बजे के आसपास शुरू होगी। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ महाराणा प्रताप की प्रतिमा का अनावरण कर साठा चौरासी गांव के लोगों को साधने की कोशिश करेंगे। सीएम सरकारी अस्पताल, डिग्री कॉलेज जैसी सौगात भी साठा चौरासी निवासियों को सौंप सकते है। वहीं भाजपा के पश्चिम उत्तर प्रदेश के क्षेत्रीय अध्यक्ष लेकर विधायक तक जनसभा को सफल बनाने में जुटे हैं।

एनटीपीसी चौराहे पर महाराणा प्रताप की प्रतिमा स्थापित की गई है। करीब एक वर्ष से साठा चौरासी के लोग प्रतिमा के अनावरण का इंतजार कर रहे थे। यहां पर मुख्यमंत्री का दोपहर करीब 2 बजे पहुंचेंगे। सबसे पहले वो महाराणा प्रताप की प्रतिमा का अनावरण करेंगे। उसके बाद करीब 600 मीटर दूर एनटीपीसी के अंदर स्टेडियम में परियोजनाओं के लोकार्पण-शिलान्यास के अलावा जनसभा को संबोधित करेंगे। इसमें नोएडा के दो अंडरपास, दो महत्वपूर्ण ड्रेन का शिलान्यास, 37.5 क्यूसेक गंगाजल परियोजना के लोकार्पण समेत नोएडा प्राधिकरण के जल, सीवर, सिविल, विद्युत, एनटीसी और हेल्थ विभाग की परियोजनाओं का लोकार्पण-शिलान्यास करेंगे। यहां भाजपा नेताओं ने जनसभा में 30 से 40 हजार की भीड़ जुटने का दावा किया है। वहीं प्रशासन 15 से 20 हजार लोगों के आने को लेकर तैयारी कर रहा है। जनसभा करीब एक से डेढ़ घंटे की रहेगी। जनसभा में गौतमबुद्ध नगर के अलावा हापुड, बुलंदशहर गाजियाबाद आदि जगह के कार्यकर्ता भी शामिल होंगे। सभी जगह 500 से अधिक बसों को लगाया गया है। अहम है कि मामले में भाजपा विधायक की तरफ से मुख्यमंत्री को डिग्री कॉलेज, सरकारी अस्पताल, इंटर कॉलेज, आईटीआई आदि संस्थान खोलने का मांग पत्र भेजा गया था। उसके बाद कोट गांव के पास एक कंपनी का शुभारंभ करेंगे। शाम को 5 बजे के बाद सीएम हेलीकॉप्टर से दिल्ली रवाना होंगे।

Noida News: समाचार दैनिक जागरण से

दैनिक जागरण के नोएडा संस्करण में 07 मार्च 2025 का प्रमुख समाचार “बच्ची से दुष्कर्म के दोषी को 20 साल की सजा सुनाई” शीर्षक से प्रकाशित किया गया है। इस समाचार में बताया गया है कि जिला न्यायालय में विशेष न्यायाधीश पाक्सो एक्ट विकास नागर ने बच्ची के साथ दुष्कर्म के दोषी को 20 वर्ष की सजा सुनाई है। सहायक शासकीय अधिवक्ता जय प्रकाश भाटी ने बताया कि दादरी कोतवाली क्षेत्र में दो दिसंबर 2021 को छह साल की बच्ची अपने घर के बाहर खेल रही थी। तभी वैशाली बिहार निवासी रविंद्र सहानी बच्ची को अपने कमरे में ले गया और दुष्कर्म किया। घटना के बाद बच्ची रोती हुई घर पहुंची और माता-पिता को पूरी घटना बताई। पिता ने तुरंत ‘दादरी पुलिस स्टेशन में एफआइआर दर्ज कराई थी। पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया था। बहस पूरी होने के बाद कोर्ट से मांग की थी कि अभियुक्त ने नाबालिग की मासूमियत को ठेस पहुंचाई है। ऐसे मामलों में दया की कोई गुंजाइश नहीं। वहीं बचाव पक्ष के अधिवक्ता ने उसकी गरीबी और परिवार में एकमात्र कमाने वाले होने का हवाला देकर न्यूनतम सजा की मांग की थी। कोर्ट ने रविंद्र को दोषी मानते हुए 12 साल से कम उम्र की महिला से दुष्कर्म और पाक्सो एक्ट की धारा-6 के तहत दोषी ठहराते हुए 20 साल के कारावास की सजा व 50 हजार रुपये का अर्थदंड लगाया। जुर्माने का भुगतान न जुर्माने की 80 प्रतिशत राशि पीड़िता के पुनर्वास के लिए उसकी मां को दी जाएगी।

 दैनिक जागरण के 07 मार्च 2025 के अंक में अगला प्रमुख समाचार “’नोएडा आपके द्वार’ सेक्टर-33 की सुनीं में अधिकारियों ने शिकायतें ” शीर्षक से प्रकाशित किया गया है। इस समाचार में बताया गया है कि नोएडा प्राधिकरण के अधिकरियों ने बृहस्पतिवार को सेक्टर-33 में आरडब्ल्यूए पदाधिकारियों के साथ नोएडा आपके द्वार कार्यक्रम के तहत बैठक में जनसमस्याओं पर चर्चा की। इसमें वर्क सर्किल 5 के वरिष्ठ प्रबंधक, प्रबंधक, स्वास्थ्य निरीक्षक, उद्यान निरीक्षक व अन्य स्टाफ को कुल 22 शिकायतें मिलीं। अधिकारियों ने उनका जल्द समाधान कराने का आश्वासन दिया। लोगों ने कहा कि सेक्टर की आंतरिक सडकों पर दस वर्ष से मेंटेनेंस नहीं होने पर क्षतिग्रस्त हो गईं हैं। सेक्टर-29 व 37 में मार्केट का सुंदरीकरण व जर्जर मार्केट का निर्माण हो, 18 मी. चौडी सडक की पटरियों पर टाइल्स का लेवल नीचे है। उन्हें उखाडकर नई टाइल्स लगाई जाए। मदर डेयरी के पास खाली भूखंड की क्षतिग्रस्त चारदीवारी का निर्माण हो, पटरियों पर लगे पेड़ों के गड्ढे-गमलों का काम लम्बित पड़ा है, खुली नालियों को कवर कराया जाए। 18 मी सड़क पर क्रास टाइल लगवाई जाए, सामुदायिक केन्द्र की दीवारों पर पेंटिंग व परिसर के पीछे की तरफ शेड बनाने की मांग की गई, बड़े पेड़ों की छंटाई, पार्क में बैडमिंटन कोर्ट बनाने, कोंडली नाले के किनारे ग्रीन बेल्ट का विकास, वर्ष जलसंचय की व्यवस्था, सेक्टर में मुख्य प्रवेश द्वार पर सुगम यातायात के लिए जर्सी बैरियर, निबंधन कार्यालय व एआरटीओ कार्यालय की पार्किंग को एमपी-2 मार्ग की सर्विस रोड से हटवाकर कार्यालय से पेट्रोल पम्प के बीच कराने की मांग की। इसके अलावा विद्युत यांत्रिक और जल-सीवर व जन स्वास्थ्य संबंधी सात मांगे कीं।

दैनिक जागरण के अंक में अगला प्रमुख समाचार “323 परीक्षार्थियों ने छोड़ी इंटर के भौतिक विज्ञान की परीक्षा” शीर्षक से प्रकाशित किया गया है। इस समाचार में बताया गया है कि यूपी : बोर्ड की इंटरमीडिएट की परीक्षा में छात्र-छात्राओं को भौतिक विज्ञान की थ्योरी पसंद आई। परीक्षा केंद्रों से बाहर निकले परीक्षार्थियों ने पेपर आसान आने की बात कहते हुए अच्छे अंक आने की उम्मीद जताई। बृहस्पतिवार को दो पालियों में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा शांतिपूर्ण माहौल में हुई।

जिला विद्यालय निरीक्षक डा. धर्मवीर सिंह ने बताया कि पहली पाली में हाईस्कूल के वैकल्पिक विषय 57 में से दो परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे हाईस्कूल के वैकल्पिक विषय की परीक्षा में की परीक्षा हुई। इसमें पंजीकृत 57 में से दो परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। दोपहर दो बजे से दूसरी पाली में इंटर के भौतिक विज्ञान विषय की परीक्षा हुई। परीक्षा में पंजीकृत 7936 में से 323 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। इंटर के छात्र विनय ने बताया भौतिक विज्ञान की परीक्षा में थ्योरी अधिक आई। जिसकी शिक्षकों ने बेहतर तैयारी कराई थी। इससे आसानी से पेपर हल कर लिया। अंकित ने बताया कि डेरीवेशन भी आसानी से हल हो गया। इसके अलावा अन्य प्रश्न भी अधिक कठिन नहीं थे। इससे अच्छे से पूरा प्रश्न पत्र हल हो गया। फिलहाल दूसरी पाली में परीक्षा के दौरान सदल दल परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण करते रहे। कहीं गड़बड़ी नहीं मिली। परीक्षा कक्षों के अलावा जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय से भी सीसीटीवी कैमरों से निगरानी होती न रही।

Noida News:

नोएडा की सारी खबर, 05 मार्च के अखबारों से, एक साथ पढ़ें

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post