Noida News: नोएडा उत्तर प्रदेश का प्रसिद्ध शहर है। हर कोई नोएडा के विषय में जानना चाहता है। यहां नोएडा के प्रतिदिन के सभी समाचार अखबारों के हवाले से हम समाचार प्रकाशित करते हैं। नोएडा शहर से प्रकाशित होने वाले समाचार पत्रों में 28 फरवरी को क्या खास समाचार प्रकाशित हुए हैं यहां एक साथ पढऩे को मिलेंगे।
Noida News: समाचार अमर उजाला से
अमर उजाला अखबार ने अपने नोएडा संस्करण में मुख्य समाचार “ग्रेनो में पुष्पोत्सव का आगाज आज से, इंडिया गेट का मॉडल होगा खास” शीर्षक से प्रकाशित किया है। इस समाचार में बताया गया है कि सम्राट मिहिर भोज सिटी पार्क में शुक्रवार से तीन दिवसीय पुष्पोत्सव शुरू होगा। दो मार्च तक चलने वाले इस कार्यक्रम की थीम गेंदा रखी गई है। इसमें गेंदे की कई प्रजातियां प्रदर्शित की जाएंगी। इसमें करीब 1.5 लाख लोगों के पहुंचने की उम्मीद है। तीनों दिन तक कई कार्यक्रम भी होंगे। हर रोज शाम 7 बजे से रात 9 बजे तक लाइट एंड साउंड शो होगा। एक मार्च को त्रिवेणी नृत्य पर प्रस्तुति होगी।
कार्यक्रम का उद्घाटन शुक्रवार को शाम 4 बजे पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद डॉ महेश शर्मा और दादरी विधायक तेजपाल नागर करेंगे। प्राधिकरण की एसीईओ श्रीलक्ष्मी वीएस ने बताया कि पुष्पोत्सव की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। कार्यक्रम के दौरान सिटी पार्क रात 9 बजे तक खुला रहेगा। लेजर शो के साथ इंडिया गेट का मॉडल, फूलों से बनी भगवान बुद्ध प्रतिमा आकर्षण के प्रमुख केंद्र होंगे। आखिरी दिन बैंड की प्रस्तुति भी होगी। उद्योगों, शिक्षण संस्थानों, सोसाइटियों और एनजीओ सहित बागवानी का शौक रखने वाले सभी लोगों को प्रतिभाग करने का मौका दिया गया है। सिटी पार्क के अंदर लगभग 5 एकड़ में विभिन्न प्रजातियों/किस्मों के मौसमी फूलों की प्रदर्शनी लगाई जा रही है। फूलों से बनीं विभिन्न आकृतियां, थीम गार्डन का पवेलियन, कैक्टस बोंसाई का पवेलियन बनाए गए हैं।
Noida News:
अमर उजाला अखबार ने अपने नोएडा संस्करण में मुख्य समाचार “फिल्म सिटी में वर्ष 2027 से शुरू होगा लाइट, साउंड और एक्शन, मार्च में होगा शिलान्यास, यीडा ने निर्माता कंपनी को जमीन पर दिया कब्जा, बोनी कपूर पहुंचे” शीर्षक से प्रकाशित किया है। इस समाचार में बताया गया है कि यमुना प्राधिकरण (यीडा) ने बृहस्पतिवार को सेक्टर-21 में अंतरराष्ट्रीय फिल्म सिटी की निर्माता कंपनी को जमीन पर कब्जा दे दिया है। यीडा के सीईओ डॉ. अरुणवीर सिंह ने फिल्म निर्माता बोनी कपूर को कब्जा पत्र सौंपा। सेक्टर-21 में उन्हें भौतिक कब्जा भी दिया गया। बोनी कपूर का कहना है कि मार्च के आखिरी या अप्रैल के पहले सप्ताह में फिल्म सिटी का शिलान्यास होगा। इस संबंध में मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ से समय मांगा गया है। शिलान्यास होने के तीन साल फिल्म की शूटिंग शुरू हो जाएगी।
फिल्म सिटी का निर्माण बेव्यू प्रोजेक्ट्स और भूटानी ग्रुप मिलकर करेंगे। कब्जा पत्र लेने के दौरान बोनी कपूर के साथ भूटानी ग्रुप के सीईओ आशीष भूटानी मौजूद रहे। बोनी कपूर ने कहा कि यमुना सिटी की फिल्म सिटी विश्व की सबसे बेहतरीन फिल्म सिटी होगी। निर्माण से पहले देश और विदेश की अन्य फिल्म सिटी को परखा गया है। वहां की अच्छी-अच्छी चीजों के साथ अंतरराष्ट्रीय फिल्म सिटी तैयार की जाएगी। यहां फिल्म इंस्टीट्यूट बनाया जाएगा। फिल्म निर्माताओं को केवल अभिनेता व एचओडी लेकर आने होंगे। बाकी सहयोगी कलाकार यहीं पर मिलेंगे। इससे उनका खर्च कम होगा। फिल्म निर्माण में 50 प्रतिशत तक कम लागत आएगी। स्थानीय युवाओं को रोजगार मिलेगा। उन्होंने बताया कि यहां पर फिल्म विलेज भी होगा। इसके साथ ही स्टूडियो, मॉल, दुकानें, कॉमर्शियल कॉम्प्लेक्स भी विकसित किए जाएंगे। एक जगह पर रिटेल आउटलेट, फूड कोर्ट, होटल, गेस्ट हाउस जैसी हर सुविधा मिलेंगी। फिल्म सिटी का निर्माण आठ साल में पूरा करना होगा, लेकिन तीन वर्ष में फिल्म की शूटिंग शुरू हो जाएगी।
Hindi News:
अमर उजाला ने 28 फरवरी 2025 के अंक में प्रमुख समाचार “दुष्कर्म का आरोप लगा मांगे थे 1 करोड़ 2.50 लाख रुपये में हुआ समझौता, हनी ट्रैप में फंसाकर मकान मालिक से वसूली का मामला, पुलिस कर रही पूछताछ” शीर्षक से प्रकाशित किया है। इस समाचार में बताया गया है कि बादलपुर कोतवाली पुलिस ने हनी ट्रैप में फंसाकर लोगों से पैसे हड़पने के आरोप में युवती समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि 19 फरवरी को आरोपी युवती ने पीड़ित. मकान मालिक के यहां किराये पर कमरा लिया। तीन दिन बाद युवती ने रसोई की सिंक खराब होने के बहाने मकान मालिक को कमरे में बुलाया। वहां काफी देर तक बातों में लगाए रखा। 30 मिनट से अधिक समय बाद मकान मालिक बाहर आया। कुछ देर बाद आरोपियों ने मकान मालिक पर रेप का आरोप लगा दिया और रेप करने पर 10 साल या आजीवन कारावास की सजा का डर दिखाया। अन्य आरोपी भी वहां पहुंच गए। आरोपियों ने मकान मालिक से समझौते में एक करोड़ की मांग की, लेकिन समझौता 2.50 लाख में हुआ। इसमें से मकान मालिक ने 50 हजार रुपये दे दिए थे। बाकी पैसे नहीं देने पर आरोपियों ने रेप का आरोप लगाकर पुलिस से शिकायत की। इसमें से पुलिस ने 40 हजार बरामद किए है। आरोपी बादल डेढ़ा का पुराना नाम कालू सिंह था। उस पर दिल्ली, हापुड़, गौतमबुद्ध नगर के विभिन्न थानों में हत्या, लूट आदि के 12 मुकदमे दर्ज हैं। डीसीपी ने बताया कि आरोपियों ने पूरी प्लानिंग के साथ रेप का झूठा आरोप लगाया। पूछताछ के दौरान बादल का पुराना नाम पता चला। जिसके बाद उसका आपराधिक रिकॉर्ड मिल गया। दिल्ली में भी इन लोगों ने इस तरह लोगों को फंसाया है।
Noida News: समाचार दैनिक जागरण से
दैनिक जागरण के नोएडा संस्करण में 28 फरवरी 2025 का प्रमुख समाचार “हार-जीत की बाजी लगाते जुआरी उलझे, 15 दबोचे गए ” शीर्षक से प्रकाशित किया गया है। इस समाचार में बताया गया है कि सेक्टर 63 थाना पुलिस टीम ने 25 फुटा रोड से जुआ खेलते 15 जुआरियों को गिरफ्तार किया। जुआ खेलते समय इनके बीच विवाद हो गया। शोर होने की वजह से किसी ने पुलिस को सूचना दे दी। पुलिस ने सभी को रातभर हवालात की हवा खिलाई और सुबह जमानत पर छोड़ दिया। उधर, आरोपितों को छुड़ाने के लिए रातभर थाने पर स्वजन समेत काफी लोगों का जमावड़ा लगा रहा। पुलिस के मुताबिक पुलिस टीम को सूचना मिली कि 25 फुटा रोड के गली नंबर सात के खाली पड़े प्लाट में कुछ लोग जुआ खेल रहे हैं। इनके बीच झगड़ा हो गया है। पुलिस टीम ने मौके पर दबिश दी तो काफी लोग जमीन पर बिछे फड़ पर बैठकर जुआ खेल रहे थे। पुलिस को देखकर कुछ आरोपित भागने लगे। पुलिस ने सभी को चारों ओर से घेरकर उन्हें दबोच लिया। थाना प्रभारी निरीक्षक अवधेश प्रताप सिंह ने बताया कि मौके से 25 फुटा रोड के प्रदीप, सत्ते कुमार, गौरव, रवि उर्फ बल्ली, टीटू, दिनेश, मुनेश, अली राजा, रोहित सिंह, संदीप, नवीन, रजनीश, सनी कुमार, कबीर, सद्दाम खान को गिरफ्तार किया। आरोपितों से फड़, ताश के 52 पत्ते व 9,650 रुपये बरामद हुए हैं।
दैनिक जागरण के 28 फरवरी 2025 के अंक में अगला प्रमुख समाचार “स्कूल से लौट रहे सातवीं के छात्र को पागल कुत्ते ने काटा, गंभीर” शीर्षक से प्रकाशित किया गया है। इस समाचार में बताया गया है कि हरियाणा सीमा से सटे जेवर के झुप्पा गांव में आवारा पागल कुत्ते ने सातवीं कक्षा के छात्र पर हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। बच्चा स्कूल से छुट्टी के बाद घर लौट रहा था। रास्ते में अचानक कुत्ते ने बच्चे के चेहरे पर हमला कर चमड़ी व मांस नोंच लिया। लहूलुहान हालत में स्वजन उसे लेकर जेवर सीएचसी पहुंचे, जहां एंटी रेबीज वैक्सीन (एआरवी) लगाने के बाद उसे दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल रेफर कर दिया गया। हालांकि स्वजन ने बच्चे को जेवर के प्राइवेट अस्पताल में इलाज शुरू कराया। जेवर के झुप्पा गांव के विजेंद्र सिंह ने बताया कि उनका 11 वर्षीय बेटा हेमंत गांव के सरकारी स्कूल में सातवीं कक्षा का छात्र है। मंगलवार को हेमंत स्कूल की छुट्टी के बाद घर लौट रहा था। हेमंत के स्कूल से लौटते वक्त पागल कुत्ते ने कुत्ते ने सीधे बच्चे की गर्दन पर हमला बोला। बच्चे ने कुत्ते के जबड़े से किसी तरह गर्दन तो बचा ली, पर कुत्ते ने उसके चेहरे चेहरे की दाहिनी तरफ कनपटी से चमड़ी व मांस नोच लिया। कुत्ते के लगातार हमले से बच्चे की चीख-पुकार पर राहगीरों ने दौड़कर बचाया। स्वजन बच्चे को लेकर जेवर सीएचसी पहुंचे। बच्चे की गंभीर हालत को देख उसे दिल्ली सफदरजंग अस्पताल रेफर कर दिया। हालांकि स्वजन ने बच्चे को जेवर के कैलाश अस्पताल में भर्ती कराते हुए उपचार कराया। बच्चे की स्थिति अब खतरे से बाहर बताई जा रही है। वहीं, कुत्ते के हमले के बाद बच्चा डरा है।
दैनिक जागरण के अंक में अगला प्रमुख समाचार “साइटों पर पंजीकृत श्रमिकों से ही कराया जाएगा काम” शीर्षक से प्रकाशित किया गया है। इस समाचार में बताया गया है कि निर्माण साइटों पर पंजीकृत श्रमिकों से ही काम कराया जाएगा। बिना पंजीकृत श्रमिक काम करते मिला तो संबंधित ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उद्यमियों व्यापारियों व श्रम बंधुओं की समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर निराकरण किया जाए। डीएम मनीष कुमार वर्मा ने बृहस्पतिवार को उद्योग बंधु, व्यापार बंधु समिति और श्रम बंधुओं की समीक्षा बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया। डीएम ने कहा कि गौतमबुद्ध नगर उत्तर प्रदेश का शो विंडो कहा जाने – वाला जनपद है। औद्योगिक विकास में उद्यमियों का महत्वपूर्ण योगदान है। इसलिए अधिकारी उद्यमी प्रतिनिधियों – द्वारा उद्योग से जुड़ी समस्याएं जो उद्योग बंधु की बैठक में रखी गई हैं, अभियान चलाकर प्राथमिकता के आधार पर निराकरण करें। नई औद्योगिक इकाइयों की स्थापना के संबंध में मिले आवेदनों पर प्राथमिकता आधार पर कार्रवाई सुनिश्चित करें। व्यापार बंधु की बैठक में मिली व्यापारियों की शिकायतों का निराकरण कराने के निर्देश दिए। श्रम बंधुओं की बैठक संबंधित अधिकारियों से कहा प्रदेश सरकार द्वारा श्रमिकों के हितार्थ चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं को पात्रों तक पहुंचाना सुनिश्चित करें। निर्माण साइटों पर सिर्फ पंजीकृत श्रमिक ही कार्य करेंगे। बिना पंजीकृत श्रमिक कार्य करते मिला तो संबंधित ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। यह भी सुनिश्चित करें कि साइटों बाल श्रम नहीं कराया जाए। बैठक में प्रमुख रूप से अपर जिला अधिकारी वित्त व राजस्व अतुल कुमार, उपायुक्त उद्योग अनिल कुमार समेत अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
Noida News:
नोएडा की सारी खबर, 27 फरवरी के अखबारों से, एक साथ पढ़ें
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।