Tuesday, 7 May 2024

UP Budget : विधानसभा में अखिलेश की शेरवानी पॉलिटिक्स।

उत्तर प्रदेश के राज्य वित्त मंत्री सुरेश खन्ना के द्वारा बजट (UP Budget) प्रस्तुत किया जा रहा है और इसी…

UP Budget : विधानसभा में अखिलेश की शेरवानी पॉलिटिक्स।

उत्तर प्रदेश के राज्य वित्त मंत्री सुरेश खन्ना के द्वारा बजट (UP Budget) प्रस्तुत किया जा रहा है और इसी दौरान समाजवादी पार्टी के कई विधायक एक नयी वेशभूषा में सदन पहुंचे। पार्टी के अधिकांश लोगों ने आजम खान की तरह शेरवानी पहनी हुई थी और उन्होंने इसे आजम खान के खिलाफ हुई कार्यवाही का विरोध करने का एक तरीका बताया। सपा प्रमुख अखिलेश यादव भी काले रंग की शेरवानी में नज़र आये।

UP Budget

सपा पार्टी के विधायकों ने कहा कि आज वे सदन में आजम खान को मिस कर रहे हैं और इसी कारण सभी ने एक ड्रेस कोड निश्चित किया है। समाजवादी पार्टी के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से एक ट्वीट भी किया गया जिसमें लिखा हुआ है कि,” हुज़ूर आज का ‘बजट’

शेरवानी में, बड़ी-बड़ी उम्मीदों की मेज़बानी में। ”

क्या बोले सपा प्रमुख अखिलेश यादव?

UP Budget की प्रस्तुति के समय सदन में मौजूद समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि सरकार ने जो एक ट्रिलियन डॉलर अर्थव्यवस्था का सपना लोगों को दिखाया है, उम्मीद है उसे पूरा करने में वे लोगों और विपक्ष को इस दिशा में उठाये गए कदमों से अवगत कराएंगे। उन्होंने यह भी कहा कि सरकार हमेशा बजट (UP Budget) में बड़े -बड़े सपने दिखाती है लेकिन पिछले छः बजट से युवा, किसानों आदि को कोई बड़ा लाभ नहीं पहुंचा है और अगर ऐसा होता तो आज उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था कहाँ से कहां पहुँच गयी होती।

अलग अंदाज़ में दिखे जाहिद बेग

एक अन्य सपा विधायक जाहिद बेग साइकिल से सदन पहुंचे और वे भी शेरवानी पहने हुए थे। उनके साथ कोई सिक्योरिटी नहीं थी और वे हाथ में गुलाब का फूल लिए हुए थे। जब पत्रकारों ने उनके इस अनुठे स्टाइल पर सवाल किया तो जाहिद बेग ने जवाब दिया कि देश को आजाद कराने में धोती कुर्ता, शेरवानी पहनने वालों का योगदान रहा है और यह फूल वह योगी आदित्यनाथ के लिए लाये हैं क्योंकि वे नफ़रत की राजनीती करते हैं।

UP Budget 2023: योगी के वित्त मंत्री ने पेश किया 6.90 लाख करोड़ का बजट

Related Post