Noida News : नोएडा का गौरव शहीद स्मारक

Screenshot 2023 02 04 164521
Noida News : Gaurav Shaheed Memorial of Noida
locationभारत
userचेतना मंच
calendar04 Feb 2023 10:22 PM
bookmark
Noida News : गौतमबुद्धनगर के नागरिकों की आन-आन-शान का प्रतीक नोएडा का गौरव शहीद स्मारक का 22वां वार्षिक पुष्पांजलि 6 फरवरी को मनाया जाएगा। इस अवसर पर स्मारक से जुड़ी स्मारिका का भी विमोचन किया जाएगा।युवाओं को देश की रक्षा के लिए प्रेरित करने के उददेश्य से यह कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। बता दें कि 1999 में कारगिल युद्ध के बाद तीनों सेना से सेवानिवृत्त हुए सैन्य अफसरों ने 39 शहीदों को श्रद्धांजलि देने के मकसद से शहीद स्मारक की स्थापना सेक्टर-29 में करवाई थी। 13 अप्रैल वर्ष-2002 में देश के एकमात्र त्रि-सेवा स्मारक को उस समय के तीनों सेना प्रमुखों ने जनता को समर्पित किया था।

Noida News :

कमांडर नरेन्द्र महाजन निदेशक मीडिया, एन.एस.एस.एस. ने बताया कि वार्षिक पुष्पांजलि कार्यक्रम में नौसेनाध्यक्ष एडमिरल आर हरि कुमार मुख्य अतिथि होंगे। शहीदों को मुख्य अतिथि द्वारा पुष्पांजलि अर्पित करने के बाद लेफ्टिनेंट जनरल धीरज सेठ, मेजर जनरल एच. सिंह, एवीएम आरएम सिंह और कमोडोर सतीश शेनई शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित करेंगे।

Noida News : नयनाभिराम छटा बिखेरेंगे रंग-बिरंगे फूल !

शहीदों को उनके परिवार के सदस्यों के अलावा ले. जनरल जी.एल. बख्शी, आईएएस, आईपीएस अधिकारियों सेवानिवृत्त बिग्रेडियर अशोक हक, लेफ्टिनेंट कर्नल सीके शर्मा, जेपी सिंह, एवीएम प्रदीप कुमार, विंग कमांडर बी.पाल, श्रीमती ज्योति राणा, प्रधानाचार्य अनामिका वर्मा सहित शहर के गणमान्य नागरिक शहीदों को श्रद्धांजलि देंगे।

Noida News : प्रधानमंत्री ने देश को ऊंचाईयों पर पहुंचाया : तोमर

अगली खबर पढ़ें

Noida News : नोएडा का गौरव शहीद स्मारक

Screenshot 2023 02 04 164521
Noida News : Gaurav Shaheed Memorial of Noida
locationभारत
userचेतना मंच
calendar04 Feb 2023 10:22 PM
bookmark
Noida News : गौतमबुद्धनगर के नागरिकों की आन-आन-शान का प्रतीक नोएडा का गौरव शहीद स्मारक का 22वां वार्षिक पुष्पांजलि 6 फरवरी को मनाया जाएगा। इस अवसर पर स्मारक से जुड़ी स्मारिका का भी विमोचन किया जाएगा।युवाओं को देश की रक्षा के लिए प्रेरित करने के उददेश्य से यह कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। बता दें कि 1999 में कारगिल युद्ध के बाद तीनों सेना से सेवानिवृत्त हुए सैन्य अफसरों ने 39 शहीदों को श्रद्धांजलि देने के मकसद से शहीद स्मारक की स्थापना सेक्टर-29 में करवाई थी। 13 अप्रैल वर्ष-2002 में देश के एकमात्र त्रि-सेवा स्मारक को उस समय के तीनों सेना प्रमुखों ने जनता को समर्पित किया था।

Noida News :

कमांडर नरेन्द्र महाजन निदेशक मीडिया, एन.एस.एस.एस. ने बताया कि वार्षिक पुष्पांजलि कार्यक्रम में नौसेनाध्यक्ष एडमिरल आर हरि कुमार मुख्य अतिथि होंगे। शहीदों को मुख्य अतिथि द्वारा पुष्पांजलि अर्पित करने के बाद लेफ्टिनेंट जनरल धीरज सेठ, मेजर जनरल एच. सिंह, एवीएम आरएम सिंह और कमोडोर सतीश शेनई शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित करेंगे।

Noida News : नयनाभिराम छटा बिखेरेंगे रंग-बिरंगे फूल !

शहीदों को उनके परिवार के सदस्यों के अलावा ले. जनरल जी.एल. बख्शी, आईएएस, आईपीएस अधिकारियों सेवानिवृत्त बिग्रेडियर अशोक हक, लेफ्टिनेंट कर्नल सीके शर्मा, जेपी सिंह, एवीएम प्रदीप कुमार, विंग कमांडर बी.पाल, श्रीमती ज्योति राणा, प्रधानाचार्य अनामिका वर्मा सहित शहर के गणमान्य नागरिक शहीदों को श्रद्धांजलि देंगे।

Noida News : प्रधानमंत्री ने देश को ऊंचाईयों पर पहुंचाया : तोमर

अगली खबर पढ़ें

Latest News Ghaziabad : मासूम बच्ची से दुष्कर्म और हत्या करने वाले वहशी को मिली सजा-ए-मौत

15 2
Latest News Ghaziabad: The rapist who raped and murdered an innocent girl got death sentence
locationभारत
userचेतना मंच
calendar04 Feb 2023 08:07 PM
bookmark
Latest News Ghaziabad: चार साल की मासूम बच्ची से दुष्कर्म करने के बाद गला दबाकर और मुंह में डायपर ठूंसकर हत्या के दोषी वहशी दरिंदे को अदालत ने सजा ए मौत सुनाई है।

Latest News Ghaziabad

विशेष न्यायाधीश पास्को एक्ट की अदालत ने बच्ची के साथ वहशीपन की सारी हदें पार करने वाले 20 वर्षीय सोनू गुप्ता को फांसी की सजा सुनाई है। विशेष लोक अभियोजक संजीव बखरावा ने बताया कि साहिबाबाद थाना क्षेत्र की कालोनी में राजमिस्त्री परिवार के साथ रहते हैं। घटना दिनांक 1 दिसंबर 2022 की है। एक दिसंबर को बच्ची को उसकी दादी लगभग दोपहर 1:00 बजे स्कूल से लेकर आई थी,परिवार के लोग घर के अंदर खाना खा रहे थे। बच्ची घर के बाहर खेल रही थी। तभी सोनू गुप्ता ने घर के बाहर से बच्ची का अपहरण कर लिया। सिटी फॉरेस्ट ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। बाद में गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। हत्या करते वक्त बच्ची की आवाज बंद करने के लिए पास में ही पोट्टी से सने डायपर को उठाकर बच्ची के मुंह में ठूंस दिया था। बच्ची की लाश हत्या के बाद वहीं छुपा दी। मामले की जांच में जुटी पुलिस ने सिटी फारेस्ट में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली तो आरोपित की पहचान नंदग्राम के रहने वाले सोनू गुप्ता के रूप में हुई। मामले में कुल 16 गवाह पेश किए गए। मामले में बहुत मशक्कत के बाद पुलिस द्वारा अभियुक्त सोनू गुप्ता को गिरफ्तार किया गया था। मामले की अंतिम सुनवाई पोक्सो कोर्ट अदालत में हुई। सोनू गुप्ता को सजा दिलाने में पुलिस द्वारा दिए गए साक्ष्य अहम रहे।

Greater Noida : फ्लैट में 10 दिनों से पड़ा था मृत, बदबू आने पर हुई खबर

दिल्ली एनसीआरकी खबरों से अपडेट रहने लिएचेतना मंचके साथ जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुकपर लाइक करें या ट्विटरपर फॉलो करें।