Fashion: पर्सनालिटी को निखारने के लिए कैरी करें ओवरसाइज्ड कुर्ता

3c703bc3c5a51498f269091ca5c3d3a6
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 02:23 AM
bookmark

फैशन के मामले में लड़कियां सबसे आगे होती हैं। अपने फैशन सेंस के लिए वे अपनी हर चीज का पूरा ध्यान रखती हैं। फैशन की बात जब भी आती है हम हमेशा ऐसे आउटफिट को चुज करते हैं जो हमें फिट आए, फिर चाहे वो सूट हो या फिर जींस-टॉप। हालांकि, समय के साथ लूज आउटफिट का भी जबरदस्त क्रेज देखने को मिला है। बात करें ओवरसाइज्ड कुर्ते की तो, इन दिनों ये गर्ल्स की फर्स्ट च्वाइस बना हुआ है। बता दें कि ओवरसाइज्ड कुर्ते को आप एक नहीं बल्कि अलग-अलग तरीके से कैरी कर सकती हैं। पार्टी जाना हो या फिर ऑफिस, किसी भी तरह के ओकेशन के लिए यह परफेक्ट आउटफिट हो सकता है।

मैचिंग पैंट के साथ कुर्ता

ओवरसाइज्ड कुर्ता कंफर्टेबल होने के साथ-साथ काफी क्लासी लुक भी देता है। आप एक्सपेरिमेंट करने के बजाय सिंपल लुक को फॉलो करती हैं तो उसके साथ सिंपल पजामा कैरी कर सकती हैं। हालांकि, इस तरह के लुक के लिए कोशिश करें कि फैब्रिक का खास ध्यान रखें। सिंपल लुक के लिए आप कॉटन में ओवरसाइज्ड ही कुर्ता लें। खुले बाल और मोजरी के साथ यह आउटफिट खूब जचेगा। वहीं कॉटन कुर्ता ले रही हैं तो सफेद कलर चुनने के बजाय डार्क कलर चुनें।

लॉन्ग जैकेट के साथ ओवरसाइज्ड कुर्ता

सर्दियों में अगर आप ओवरसाइज्ड कुर्ता कैरी करना चाहती हैं तो उसके साथ लॉन्ग जैकेट कैरी कर सकती हैं। जींस के साथ ओवरसाइज्ड कुर्ता और ऊपर से लॉन्ग जैकेट काफी एलिगेंट दिखेगा। इस लुक के साथ कैजुअल शूज कैरी कर सकती हैं। हालांकि, आप चाहें तो इसके साथ बूट्स भी कैरी कर सकती हैं। वहीं लॉन्ग जैकेट चूज करते वक्त ध्यान रखें कि यह आपके कुर्ते के साथ मैच करता हो। फेयरी जैकेट या फिर लेदर के बजाय डेनिम या फिर कार्डिगन जैकेट को कैरी करें।

कुर्ते के साथ कैरी करें बेल्ट

आप पार्टी लुक के लिए ओवरसाइज्ड कुर्ते को कैरी करने वाली हैं तो इस लुक को फॉलो कर सकती हैं। व्हाइट या फिर कलरफुल ओवरसाइज्ड कुर्ते को बेल्ट के साथ कैरी करें। इससे आप प्लाजो या फिर पैंट के साथ पेयर कर सकती हैं। हालांकि, पहनते वक्त यह देख लें कि बेल्ट कौन सा लें। चौड़ी या फिर पतली, दोनों तरीके के बेल्ट आप ओवरसाइज्ड कुर्ते के साथ मैच कर सकती हैं। यह देखने में काफी अच्छा लगेगा। वहीं ओवरसाइज्ड कुर्ते को बेल्ट के साथ पेयर कर रही हैं तो हील्स कैरी करना न भूलें।

फैशन डिजाइनर सुनीता कालरा से बातचीत पर आधारित

अगली खबर पढ़ें

Fashion: पर्सनालिटी को निखारने के लिए कैरी करें ओवरसाइज्ड कुर्ता

3c703bc3c5a51498f269091ca5c3d3a6
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 02:23 AM
bookmark

फैशन के मामले में लड़कियां सबसे आगे होती हैं। अपने फैशन सेंस के लिए वे अपनी हर चीज का पूरा ध्यान रखती हैं। फैशन की बात जब भी आती है हम हमेशा ऐसे आउटफिट को चुज करते हैं जो हमें फिट आए, फिर चाहे वो सूट हो या फिर जींस-टॉप। हालांकि, समय के साथ लूज आउटफिट का भी जबरदस्त क्रेज देखने को मिला है। बात करें ओवरसाइज्ड कुर्ते की तो, इन दिनों ये गर्ल्स की फर्स्ट च्वाइस बना हुआ है। बता दें कि ओवरसाइज्ड कुर्ते को आप एक नहीं बल्कि अलग-अलग तरीके से कैरी कर सकती हैं। पार्टी जाना हो या फिर ऑफिस, किसी भी तरह के ओकेशन के लिए यह परफेक्ट आउटफिट हो सकता है।

मैचिंग पैंट के साथ कुर्ता

ओवरसाइज्ड कुर्ता कंफर्टेबल होने के साथ-साथ काफी क्लासी लुक भी देता है। आप एक्सपेरिमेंट करने के बजाय सिंपल लुक को फॉलो करती हैं तो उसके साथ सिंपल पजामा कैरी कर सकती हैं। हालांकि, इस तरह के लुक के लिए कोशिश करें कि फैब्रिक का खास ध्यान रखें। सिंपल लुक के लिए आप कॉटन में ओवरसाइज्ड ही कुर्ता लें। खुले बाल और मोजरी के साथ यह आउटफिट खूब जचेगा। वहीं कॉटन कुर्ता ले रही हैं तो सफेद कलर चुनने के बजाय डार्क कलर चुनें।

लॉन्ग जैकेट के साथ ओवरसाइज्ड कुर्ता

सर्दियों में अगर आप ओवरसाइज्ड कुर्ता कैरी करना चाहती हैं तो उसके साथ लॉन्ग जैकेट कैरी कर सकती हैं। जींस के साथ ओवरसाइज्ड कुर्ता और ऊपर से लॉन्ग जैकेट काफी एलिगेंट दिखेगा। इस लुक के साथ कैजुअल शूज कैरी कर सकती हैं। हालांकि, आप चाहें तो इसके साथ बूट्स भी कैरी कर सकती हैं। वहीं लॉन्ग जैकेट चूज करते वक्त ध्यान रखें कि यह आपके कुर्ते के साथ मैच करता हो। फेयरी जैकेट या फिर लेदर के बजाय डेनिम या फिर कार्डिगन जैकेट को कैरी करें।

कुर्ते के साथ कैरी करें बेल्ट

आप पार्टी लुक के लिए ओवरसाइज्ड कुर्ते को कैरी करने वाली हैं तो इस लुक को फॉलो कर सकती हैं। व्हाइट या फिर कलरफुल ओवरसाइज्ड कुर्ते को बेल्ट के साथ कैरी करें। इससे आप प्लाजो या फिर पैंट के साथ पेयर कर सकती हैं। हालांकि, पहनते वक्त यह देख लें कि बेल्ट कौन सा लें। चौड़ी या फिर पतली, दोनों तरीके के बेल्ट आप ओवरसाइज्ड कुर्ते के साथ मैच कर सकती हैं। यह देखने में काफी अच्छा लगेगा। वहीं ओवरसाइज्ड कुर्ते को बेल्ट के साथ पेयर कर रही हैं तो हील्स कैरी करना न भूलें।

फैशन डिजाइनर सुनीता कालरा से बातचीत पर आधारित

अगली खबर पढ़ें

गाली देने या अपमान करने से आप झेल सकते हैं ये परेशानी

Sun and nine planets orbiting adventtr
nine planets
locationभारत
userचेतना मंच
calendar09 Nov 2021 07:08 AM
bookmark

Nine planets : बदलते परिवेश में लोगों की जीवनशैली (Lifestyle) भी बदल रही है। नैतिक मूल्यों का हनन हो रहा है। पाश्चात्य संस्कृति लगातार हावी होती जा रही है। ऐसे में लोग जरा जरा सी बात पर किसी को भी गाली दे देते हैं या किसी भी व्यक्ति का अपमान कर देते हैं। कभी कभी तो मामूली सी बात पर आवेश में अपनों को भी नहीं बख्शा जाता है। हाल यह हो जाता है कि पुत्र अपने पिता और माता तथा अन्य आदरणीयजनों का भी अपमान कर देते हैं। वैदिक ज्योतिष (Astrology) के अनुसार पिता, माता, बहन, भाई या अन्य सगे संबंधियों के अलावा दूसरे व्यक्ति भी विभिन्न ग्रहों से संबंध रखते हैं। जैसे सूर्य ग्रह पिता के कारक हैं तो चंद्र माता के कारक ग्रह हैं। इसी प्रकार अन्य ग्रह (nine planets) भी किसी न किसी के कारक हैं। लोग आवेश में आकर गालियां तो दे देते हैं परंतु वे जिस को गाली दे रहे हैं उससे संबंधित ग्रह उनके विरुद्ध हो जाता है। वह ग्रह कुंडली के जिस भाव का स्वामी होता है एवं जिस भाव में बैठा होता है उसके अच्छे फलों में कमी आने लगती है तथा नकारात्मक प्रभाव व्यक्ति को परेशान करने लगते हैं। यही वजह होती है कि चलता चलता काम ठप हो जाता है, पढ़ाई में बाधा आ जाती है या अन्य परेशानी खड़ी हो जाती है।

उदाहरण के अनुसार

य​दि कोई व्यक्ति अपने पिता का अपमान करता है तो पिता को अपशब्द कहने से सूर्य ग्रह अशुभ परिणाम देने लगते हैं, क्योंकि सूर्य पिता के कारक ग्रह हैं।

माता को भला बुरा कहने से चंद्रमा जीवन में नकारात्मक प्रभाव देने लगते हैं। चंद्र माता के कारक ग्रह हैं।

भाइयों एवं दोस्तों को भला बुरा कहने से मंगल अशुभ परिणाम देने लग जाता है।

अपनी बहन, बुआ, बेटी एवं किन्नरों को भला बुरा कहने से बुध जीवन को कष्टमय बना देता है।

अपने गुरु, संत, देवता एवं ब्राह्मण का अपमान करने से बृहस्पति सभी शुभ परिणामों से अपने हाथ खींच लेता है।

किसी भी स्त्री का अपमान किया तो शुक्र का कोप झेलने के लिए तैयार रहना चाहिए।

गरीबों, वंचितों एवं श्रमिकों का अपमान करने से शनि की तिरछी नजर आपको कहीं से भी ढूंढ लेगी और इसका अशुभ फल आपको मिलेगी।

अपने ससुराल से संबंधित किसी भी व्यक्ति का अपमान करने से राहु नाराज हो जाते हैं।

बेसहारा वृद्धजनों एवं असहाय बुजुर्गों का अपमान करने से केतु का सामना करने की हिम्मत हो तो बेझिझक अपमान करें।

महंत राघवेंद्र स्वामी, सहारनपुर