Sunday, 19 May 2024

Cricket: दर्शकों के शोर से सामंजस्य बिठाने में थोड़ा समय लगा: ऐशलीघ गार्डनर

Cricket: मुंबई। ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम की हरफनमौला खिलाड़ी एशलीग गार्डनर ने कहा कि भारत के खिलाफ मौजूदा टी20 श्रृंखला…

Cricket: दर्शकों के शोर से सामंजस्य बिठाने में थोड़ा समय लगा: ऐशलीघ गार्डनर

Cricket: मुंबई। ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम की हरफनमौला खिलाड़ी एशलीग गार्डनर ने कहा कि भारत के खिलाफ मौजूदा टी20 श्रृंखला के दौरान स्टेडियम में दर्शकों के उत्साहजनक शोर ने उनकी टीम पर अच्छा प्रदर्शन करने का अतिरिक्त दबाव डाला लेकिन मैचों के आगे बढ़ने के साथ वे इसके अभ्यस्त हो गये।

Cricket

गार्डनर ने इस श्रृंखला में गेंद और बल्ले से शानदार योगदान दिया जिससे उनकी टीम ने पांच मैचों की श्रृंखला में 3-1 की अजेय बढ़त बना ली है।

गार्डन ने ‘100 प्रतिशत क्रिकेट’ पॉडकास्ट पर कहा, इस माहौल का अभ्यस्त होने में काफी समय लगता है।

उन्होंने कहा, दर्शक जब हर गेंद पर प्रतिद्वंद्वी टीम की हौसलाअफजाई कर रहे होते हैं तो कई बार आपका आत्मविश्वास डगमगाने लगता है। प्रशंसक जब डॉट गेंद के बाद भी उनके समर्थन में शोर करते है तो लगता कि उनकी टीम खेल के शीर्ष पर है।

उन्होंने कहा, जब हम समझ गये कि वे प्रतिद्वंद्वी टीम की हौसलाअफजाई कर रहे हैं तब हमने भावनाओं को पीछे छोड़कर इससे सामंजस्य बिठाने पर ध्यान दिया। दर्शक बहुत अधिक शोर मचा रहे थे लेकिन हमने उन्हें नजरअंदाज करने का फैसला किया।

National News: विधेयक का मकसद सहकारी क्षेत्र में जवाबदेही बढ़ाना

Noida : कोहरे के कहर से बचने के लिए परिवहन विभाग की एडवाइजरी

Related Post