Sunday, 19 May 2024

बांग्लादेश बनाम ऑस्ट्रेलिया: ऑस्ट्रेलिया ने बांग्लादेश को दी शिकस्त

बांग्लादेश बनाम ऑस्ट्रेलिया: विश्व कप के राउंड रॉबिन लीग के अपने आखिरी लीग मैच में 5 बार की चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया…

बांग्लादेश बनाम ऑस्ट्रेलिया: ऑस्ट्रेलिया ने बांग्लादेश को दी शिकस्त

बांग्लादेश बनाम ऑस्ट्रेलिया: विश्व कप के राउंड रॉबिन लीग के अपने आखिरी लीग मैच में 5 बार की चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया ने बांग्लादेश को आसानी से हरा दिया। पहले ही सेमीफाइनल में जगह बना चुकी ऑस्ट्रेलिया ने पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेले गए इस मैच को मार्श के शतक के सहारे 8 विकेट से अपने नाम किया। ऑस्ट्रेलिया जहां सेमीफाइनल में जा चुकी है, तो वहीं बांग्लादेश की टीम इस विश्व कप से बाहर हो चुकी है।

श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड बहाल: नाटकीय घटनाक्रम में कोर्ट ने लिया फैसला

बांग्लादेश बनाम ऑस्ट्रेलिया: बांग्लादेश ने बनाया 306 का स्कोर

ऑस्ट्रेलिया द्वारा पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किए जाने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश की टीम ने निर्धारित 50 ओवरों में 8 विकेट पर 306 रनों का स्कोर खड़ा किया। बांग्लादेश की ओर से तौहीद हृदय ने शानदार अर्धशतक लगाया। बांग्लादेश के सभी बल्लेबाजों को अच्छी शुरुआत तो जरूर मिली, लेकिन वो उसे बड़े स्कोर में तब्दील नहीं कर सके।

जिसका नतीजा ये हुए कि जो टोटल 350 के आसपास तक पहुँच सकता था, केवल 306 के स्कोर तक पहुँच सका। बांग्लादेश के नियमित अंतराल पर विकेट गिरते रहे। ऑस्ट्रेलिया की ओर से सीन एबॉट और जम्पा ने 2-2 विकेट लिए, जबकि स्टोइनिस ने 1 विकेट हासिल किया।

भारत के खिलाफ गुरुमंत्र: वसीम अकरम बोले ‘बस ऐसे ही हार सकती है इंडिया’

ऑस्ट्रेलिया ने बिना दिक्कत लक्ष्य हासिल किया, बांग्लादेश बनाम ऑस्ट्रेलिया

ऑस्ट्रेलियाई टीम को इस लक्ष्य तक पहुँचने में कोई दिक्कत नहीं हुई। ऑस्ट्रेलिया ने ये लक्ष्य बड़ी आसानी से 45वें ही ओवर में हासिल कर लिया। इस जीत में मिचेल मार्श ने शानदार शतक लगाकर महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। मार्श ने 132 गेंदों पर 177 रनों की नाबाद पारी खेली। उनके अलावा अनुभवी बल्लेबाजों डेविड वार्नर और स्टीव स्मिथ ने भी फिफ्टी जड़ीं। केवल ट्रेविस हेड ही एकमात्र असफल बल्लेबाज रहे।

बांग्लादेश की ओर से केवल मुस्तफिजुर रहमान और तस्कीन अहमद को ही 1-1 विकेट मिला। बाकी गेंदबाज विकेट प्राप्त नहीं कर सके। केवल मेहदी हसन ही कुछ किफ़ायती रहे। ऑस्ट्रेलिया की 9 मैचों में ये 7वीं जीत है। जबकि बांग्लादेश की ये 9 मैचों में 7वीं हार है।

क्रिकेट के अनूठे नियम: जिनसे दर्शक क्या खिलाड़ी भी हो जाते हैं कंफ्यूज

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post