Tuesday, 21 May 2024

भारत बनाम पाकिस्तान: क्या भारत को हराने का सपना पूरा कर पाएगी पाकिस्तान? या उसे मिलेगी एक और हार

भारत बनाम पाकिस्तान: विश्व कप में अपने तीसरे मैच में, अब तक प्रतियोगिता में बढ़िया प्रदर्शन करने वाली, भारतीय टीम…

भारत बनाम पाकिस्तान: क्या भारत को हराने का सपना पूरा कर पाएगी पाकिस्तान? या उसे मिलेगी एक और हार

भारत बनाम पाकिस्तान: विश्व कप में अपने तीसरे मैच में, अब तक प्रतियोगिता में बढ़िया प्रदर्शन करने वाली, भारतीय टीम पाकिस्तान का सामना करेगी। ये पाकिस्तान का भी 13वे ओडीआई विश्व कप में तीसरा मैच होगा।

ये बहुप्रतीक्षित महामुकाबला 14 अक्तूबर, शनिवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। ये प्रतियोगिता का सबसे हाई वोल्टेज मैच होगा, इस मुक़ाबले का लंबे समय से इंतजार किया जा रहा है। इस मैच के लिए लोगों की दीवानगी देखते ही बनती है।

भारत बनाम पाकिस्तान: लोगों पर अभी से चढ़ा इस मैच का खुमार

खिताब की प्रबल दावेदार मानी जा रही भारत जब अपने चिरप्रतिद्वंदी पाकिस्तान से टकराएगी, तो जन सैलाब उफान पर होगा। लोगों में अभी से ही इस मैच को लेकर खुमारी का आलम है। इस मैच के लिए लोग भारतीय टीम को मैदान में उतरते देखने को बेचैन हैं। वो भारतीय टीम को एक बार फिर जीतते हुए देखना चाहते हैं।

लोगों को बेसब्री से इंतजार है कि भारत एक बार फिर जीते और वो जश्न मना सकें। लेकिन भारत को सावधान रहें की जरूरत है। क्योंकि पाकिस्तान का कोई भरोसा नहीं होता, एक दिन वो अर्श पर तो दूसरे दिन फर्श पर नजर आती है। इसलिए उसके बारे में भविष्यवाणी करना खतरे से खाली नहीं होता है। वो कभी भी अपने प्रदर्शन से किसी को भी हैरान कर सकती है।

मजबूत नजर आ रही है भारत की टीम

दोनों टीमों की तुलना करें तो पाकिस्तान ओडीआई वर्ल्ड कप में कभी भी भारत को हरा नहीं पाया है। दोनों टीमें अब तक 7 बार विश्व कप में टकराई हैं और सातों बार बाजी भारत के हाथ ही लगी है। पाकिस्तान का अभी तक खाता नहीं खुला है। भारत ने हर बार पाक को आसानी से हराया है। इस बार भी संभावना यही लग रही है कि वो स्कोर 8-0 कर देगा।

इसकी वजह ये है कि भारत के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली, कप्तान रोहित शर्मा और केएल राहुल जबर्दस्त फॉर्म में हैं। साथ ही वो अपने दोनों मुक़ाबले जीत चुका है। वहीं इस मैच से बीमार चल रहे शुभमन गिल की भी फिर से प्लेइंग इलेवन में वापसी हो सकती है।

भारत की ओर से गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और कुलदीप यादव अच्छी फॉर्म में हैं। पाकिस्तान के लिए मजबूत भारत के खिलाफ इस मैच को जीतना बिल्कुल भी आसान नहीं होगा। भारत बनाम पाकिस्तान

पाकिस्तान की टीम भारत के खिलाफ अपनी पहली जीत दर्ज करना चाहेगी

इस मैच पाकिस्तान की टीम भारत के खिलाफ ओडीआई विश्व कप में अपने लगातार हारने के सिलसिले को तोड़ना चाहेगी। पाकिस्तान ने बेशक अपने दोनों मैच जीते हैं, लेकिन उसकी फॉर्म विजेताओं वाली नहीं रही है। पाकिस्तान की राह में उसके गेंदबाजों और बल्लेबाजों की करंट फॉर्म बड़ी बाधा बनी हुई है। उसके अधिकांश खिलाड़ी बिल्कुल भी लय में नजर नहीं आ रहे हैं।

भारत बनाम पाकिस्तान

बल्लेबाजी में उसके ओपनर इमाम उल हक और फखर जमान हों, या मिडिल ऑर्डर में कप्तान बाबर आजम और इफ्तिखार अहमद किसी ने भी फॉर्म पकड़ी नहीं है। केवल रिजवान और पिछले मैच में प्लेइंग इलेवन में शामिल किए गए अब्दुल्ला शफीक ही फॉर्म दिखा सके हैं। पाकिस्तान को इस टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन करना है, तो उसके बाकी खिलाड़ियों को भी लय पकड़नी होगी।

इसी तरह तेज गेंदबाजी में हारिस रऊफ, शाहीन अफरीदी, मोहम्मद वसीम जूनियर भी फॉर्म में नजर नहीं आ रहे। केवल हसन अली ही कुछ प्रभाव छोड़ सके हैं। पाकिस्तान के दोनों मुख्य स्पिनर शादाब खान और मोहम्मद नवाज भी बेरंग नजर आए हैं। जबकि अच्छे टच में दिख रहे उसामा मीर को पाकिस्तान प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं दे रहा है।

दोनों देशों की टीमें – 

भारतीय टीम:

रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांडया (उप-कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, रविचंद्रन अश्विन, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव।

पाकिस्तानी टीम:

बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान, फखर जमान, इमाम उल हक, अब्दुल्ला शफीक, मोहम्मद रिजवान, साऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, सलमान अली आगा, मोहम्मद नवाज, उसामा मीर, हारिस रऊफ, हसन अली, शाहीन अफरीदी, मोहम्मद वसीम जूनियर।

अगली खबर

विश्वकप में इज़राइल की एंट्री: भारत में चल रहे, विश्व कप में हुई इज़राइल युद्ध की एंट्री

ग्रेटर नोएडा नोएडा का नंबर न्यूज़ पोर्टल

देश – दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें नीचे दिये गए सोशल मीडिया लिंक्स पर फॉलो करें और एक से एक बेहतरीन वीडियो देखने के लिए यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें और चेतना मंच से जुड़े रहें।

Connect with us on:

Facebook | Twitter | LinkedIn | Instagram | Koo | YouTube

Related Post