Tuesday, 21 May 2024

ऑस्ट्रेलिया बनाम न्यूजीलैंड के बीच कांटे की टक्कर होने की पूरी संभावना

ऑस्ट्रेलिया बनाम न्यूजीलैंड: विश्व कप का आधे से ज्यादा सफर तय किया जा चुका है। अब खेले जाने वाले मैच…

ऑस्ट्रेलिया बनाम न्यूजीलैंड के बीच कांटे की टक्कर होने की पूरी संभावना

ऑस्ट्रेलिया बनाम न्यूजीलैंड: विश्व कप का आधे से ज्यादा सफर तय किया जा चुका है। अब खेले जाने वाले मैच सेमीफाइनल के दृष्टिकोण से बहुत महत्वपूर्ण हो गए है। इसी कड़ी में 28 अक्टूबर, शनिवार को 2 पड़ोसियों ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की भिड़ंत होगी।

विश्व कप 2023 का ये 27वां मैच हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, धर्मशाला में खेला जाएगा। न्यूजीलैंड की टीम शुरू से ही फॉर्म में है, जबकि शुरुआत में लड़खड़ाने के बाद ऑस्ट्रेलिया भी अब फॉर्म में लौट चुकी है।

ऑस्ट्रेलिया बनाम न्यूजीलैंड: रोमांचक रहेगा ये मुक़ाबला

दोनों टीमों के बीच अधिकतर मैच रोमांचक ही रहते हैं। खासकर विश्व कप में दोनों टीमों में जोरदार टक्कर देखने को मिलती है। इस बार विश्व कप के सेमीफाइनल में दोनों ही टीमों के पहुँचने के अच्छे आसार नजर आ रहे हैं। इसलिए इस मैच को जीतकर दोनों टीमें उस दिशा में बढ़ने का प्रयास करेंगी।

न्यूजीलैंड की टीम शुरुआत से ही लय में नजर आ रही है, जबकि ऑस्ट्रेलिया भी अब अपने रंग में आ चुकी है। इसलिए इस मुकाबले में कड़ा संघर्ष देखने को मिलेगा, यही संभावना जताई जा रही है। न्यूजीलैंड अगर ये मैच जीता तो सेमीफाइनल में उसकी जगह लगभग पक्की हो जाएगी।

बड़ी खबर.. उत्तराखंड में पैर पसारेगी अब समाजवादी पार्टी, अखिलेश यादव ने दिया बयान

ऐसा रहा है दोनों टीमों का अब तक प्रदर्शन

इस विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया ने शुरुआत 2 हार के साथ की थी। पहले मैच में उसे भारत और फिर दूसरे मैच में साउथ अफ्रीका ने बुरी तरह हराया था। दोनों मैचों में उसका प्रदर्शन बेहद खराब रहा था। लेकिन इसके बाद कंगारू टीम की आँखें खुल गईं और वो नींद से जाग गई। फिर उसने फॉर्म में वापसी करते हुए श्रीलंका, पाकिस्तान और नीदरलैंड्स को आसानी से हरा दिया।

वहीं न्यूजीलैंड की टीम शुरुआत से ही इस विश्व कप में अच्छा प्रदर्शन कर रही है। उसने अपने पहले मैच में इंग्लैंड को बुरी तरह से धोया। इसके बाद कीवी टीम ने नीदरलैंड्स, बांग्लादेश और अफगानिस्तान को भी हरा दिया है। हाँ उसे अपने पिछले मैच में खिताब की प्रबल दावेदार भारत से हार का सामना करना पड़ा, लेकिन उसने हारने से पहले टीम इंडिया को कड़ी टक्कर दी थी।

दोनों टीमें ऑस्ट्रेलिया बनाम न्यूजीलैंड इस प्रकार हैं –

ऑस्ट्रेलियाई टीम:

पैट कमिंस (कप्तान), स्टीव स्मिथ, एलेक्स कैरी, जोश इंग्लिस, सीन एबॉट, कैमरून ग्रीन, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, मार्नस लाबुशेन, मिचेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, डेविड वार्नर, एडम ज़म्पा, मिशेल स्टार्क।

न्यूजीलैंड की टीम:

केन विलियमसन (कप्तान), ट्रेंट बोल्ट, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉनवे, लॉकी फर्ग्यूसन, मैट हेनरी, टॉम लैथम, डेरेल मिशेल, जिमी नीशम, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, मिचेल सेंटनर, ईश सोढ़ी, टिम साउदी, विल यंग।

नोएडा के DM रहे सुहास एलवाई ने फिर गाड दिया भारत का झंडा, जीत लिया गोल्ड मेडल

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post