Sunday, 19 May 2024

इंजमाम का इस्तीफा: पाक क्रिकेट में आया भूचाल, खराब प्रदर्शन का असर

इंजमाम का इस्तीफा: इस विश्व कप में पाकिस्तान का प्रदर्शन खराब रहा है। पाकिस्तानी टीम अपने प्रदर्शन से अपने प्रशंसकों…

इंजमाम का इस्तीफा: पाक क्रिकेट में आया भूचाल, खराब प्रदर्शन का असर

इंजमाम का इस्तीफा: इस विश्व कप में पाकिस्तान का प्रदर्शन खराब रहा है। पाकिस्तानी टीम अपने प्रदर्शन से अपने प्रशंसकों को निराश कर रही है और विश्व कप से बाहर होने की कगार पर है। पाकिस्तानी टीम के खराब प्रदर्शन का असर भी देखने को मिला है। इस कारण पाकिस्तानी क्रिकेट में भूचाल आ गया है। पाकिस्तान टीम के इस घटिया प्रदर्शन की वजह से पाकिस्तान के मुख्य चयनकर्ता इंजमाम उल हक ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।

भारत-इंग्लैंड मैच को भारत ने आसानी से जीता, रोहित ने खेली शानदार पारी

इंजमाम का इस्तीफा: पाकिस्तान के खराब प्रदर्शन का प्रभाव

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चीफ सिलेक्टर इंजमाम उल हक ने आज अपने पद से इस्तीफा दे दिया, उन्होंने पीसीबी चीफ जका अशरफ को अपना इस्तीफा भेज दिया है। इंजमाम उल-हक ने अगस्त 2023 में एशिया कप से पहले ये पद संभाला था। 53 साल के पूर्व पाकिस्तानी कप्तान इंजमाम ने दूसरी बार यह जिम्मेदारी संभाली थी। इससे पहले वो 2016 से 2019 तक भी टीम के चीफ सिलेक्टर रहे चुके हैं।

कोहली का उड़ाया मज़ाक: इंग्लिश बार्मी आर्मी ने, मिला भारत से करारा जवाब

पाकिस्तान टीम के कप्तान रह चुके इंजमाम ने यह फैसला तब लिया, जब उनकी टीम भारत में खेले जा रहे वर्ल्ड कप में 6 में से 4 मैचों में हार गई है। पाकिस्तानी टीम सेमीफाइनल की रेस से बाहर होने की कगार पर है और उसका विश्व चैम्पियन बनने का सपना टूटता नजर आ रहा है।

हितों का टकराव भी एक वजह हो सकती है

पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक इंजमाम के इस्तीफे की एक वजह हितों के टकराव (कॉन्फ्लिक्ट ऑफ इंटरेस्ट) भी हो सकता है। पाकिस्तानी मीडिया का कहना है कि इंजमाम एक स्पोर्ट्स मैनेजमेंट कंपनी के साथ जुड़े हैं। इस विश्व कप में खेल रहे टीम के कप्तान बाबर आजम, शाहीन शाह अफरीदी और मोहम्मद रिजवान भी इस कंपनी के क्लाइंट हैं।

इंजमाम का इस्तीफा

World Cup 2023: नीदरलैंड ने जीता मुकाबला, बांग्लादेश को 87 रन से दी शिकस्त

इंजमाम पर आरोप लगा है कि वे कंपनी के क्लाइंट्स को ही पाकिस्तानी टीम में कॉन्ट्रैक्ट और जगह दे रहे हैं। हालांकि चीफ सिलेक्टर इंजमाम उल हक ने कहा कि कुछ लोग बिना जांच पड़ताल किए ही कुछ भी बोलते हैं। मुझ पर बेवजह के आरोप लगाए जा रहे हैं। इसलिए मैंने फैसला किया कि मैं अपने पद से इस्तीफा दे दूं। लेकिन उनके इस निर्णय के पीछे पाकिस्तान के प्रदर्शन को बड़ी वजह माना जा रहा है।

इंजमाम का इस्तीफा

न्यूजीलैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया: रोमांचक मुक़ाबले को ऑस्ट्रेलिया ने जीता

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post