Thursday, 2 May 2024

Jasprit Bumrah: बुमराह की गेंदबाजी का चला जादू, पारी की तीसरी गेंद पर हासिल किया विकेट

नई दिल्ली: भारत और श्रीलंका (Ind vs SL) में चल रहे बेंगलुरु टेस्ट मैच निर्णायक स्थिति में पहुंच गया है।…

Jasprit Bumrah: बुमराह की गेंदबाजी का चला जादू, पारी की तीसरी गेंद पर हासिल किया विकेट

नई दिल्ली: भारत और श्रीलंका (Ind vs SL) में चल रहे बेंगलुरु टेस्ट मैच निर्णायक स्थिति में पहुंच गया है। श्रीलंका को मुकाबले में जीत के लिए 447 रनोंं का टारगेट मिल गया है। दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक उसने एक विकेट पर 28 रन बनाने में कामयाब हो गए थे। श्रीलंकाई टीम के मौजूदा फॉर्म को ध्यान में रखकर भारत की जीत लगभग तय मानी जा रही है। मुकाबले के दूसरा दिन तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने कमाल कर दिया है।

दिन के पहले सत्र की बात करें तो बुमराह ने श्रीलंका की पहली पारी में अपने पांच विकेट विकेट पूरे कर लिया था। वहीं आखिरी सत्र को देखा जाए तो एक विकेट हासिल कर दूसरी पारी में भारत को बेहतरीन शुरुआत।

श्रीलंका की दूसरी पारी में बुमराह ने गेंदबाजी की शुरुआत किया था। पहले ओवर की तीसरी गेंद के दौरान ओपनर बल्लेबाज थिरिमाने पेस से बीट हो गए थे और गेंद पहले पैड पर लगने के बाद बल्ले से लगी थी। बुमराह ने आधे-अधूरे मन से अपील किया था।

बुमराह के हासिल किया 300 विकेट

जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah)ने पहली पारी में 24 रन देकर पांच विकेट लिया था। यह भारतीय जमीं पर बुमराह का पहला और ओवरऑल आठवां पांच विकेट हॉल लेकर दोबारा अपनी काबिलियत पेश किया है।

इस दौरान बुमराह ने एक खास उपलब्धि हासिल किया है। दरअसल बुमराह द्वारा इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 300 विकेट भी पूरे करने कामयाब हुए हैं। बुमराह यह कारनामा लेने वाले भारत के 12वे बल्लेबाज हो चुके हैं। बुमराह ने टेस्ट क्रिकेट में 120, वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में 113 और टी20 इंटरनेशनल में 67 विकट हासिल किया था।

भारतीय टीम (Indian Team) ने नौ विकेट पर 303 रनोंं बनाने के बाद अपनी दूसरी पारी को घोषित किया था, जिसके चलते श्रीलंका को 447 रनोंं का विशाल लक्ष्य मिल गया था।

Related Post