मैनचेस्टर में करो या मरो की घड़ी... गिल लिख पाएंगे जीत की नई इबारत!

IND vs ENG 1
IND vs ENG
locationभारत
userचेतना मंच
calendar23 JUL 2025 11:06 AM
bookmark
IND vs ENG : भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला बुधवार (23 जुलाई) को मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैदान पर भारत का रिकॉर्ड अब तक बेहद निराशाजनक रहा है 89 साल, 9 टेस्ट और एक भी जीत नहीं। मगर जिस तरह भारत ने एजबेस्टन में 58 साल का सूखा खत्म किया अब वैसी ही उम्मीदें शुभमन गिल की अगुवाई वाली टीम से मैनचेस्टर में लगाई जा रही हैं।

ओल्ड ट्रैफर्ड में भारत का टेस्ट इतिहास

कुल मैच खेले 9, जीत 0, ड्रॉ 5, हार 4, आखिरी मैच (2014) पारी और 54 रन से हार। 1936 में भारत ने यहां पहला टेस्ट खेला था और तब से अब तक जीत की तलाश जारी है। पिछली बार भी भारत जीत के करीब पहुंचा था लेकिन जीत हाथ से फिसल गई। अब गिल की युवा ब्रिगेड को इतिहास बदलने का सुनहरा मौका मिला है। अगर भारत इस मुकाबले को जीतता है तो सीरीज 2-2 से बराबर हो जाएगी और निर्णायक मुकाबला ओवल में खेला जाएगा।

दोहराएगा भारत इतिहास?

एजबेस्टन में भी भारत का रिकॉर्ड जीत से अछूता था लेकिन शुभमन गिल की कप्तानी और आकाश दीप के कमाल से भारत ने 336 रन से मैच जीतकर इतिहास रच दिया था। अब सवाल यही है कि क्या टीम इंडिया मैनचेस्टर में भी ऐसी ही एतिहासिक वापसी कर पाएगी? जो रूट इस मैच में उतरते ही टेस्ट में पांचवें सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे (13259 रन)। अगर वे 120 रन बना लेते हैं तो रिकी पोंटिंग (13378) को पीछे छोड़कर दूसरे नंबर पर पहुंच जाएंगे। शुभमन गिल ने इस दौरे पर अब तक 607 रन बनाए हैं। दौरे की शुरुआत में उनके नाम 1893 रन थे, यानी उन्होंने अपने टेस्ट करियर में 30% से ज्यादा इजाफा किया है।

ये भी पढ़े: मैनचेस्टर टेस्ट से पहले झटका, टीम इंडिया से दो खिलाड़ी बाहर

तेंदुलकर ने लगाया था आखिरी शतक

लियाम डॉसन जबरदस्त फॉर्म में हैं। 2021 के बाद से उन्होंने 15 में से 12 प्रथम श्रेणी मैचों में पांच विकेट लिए हैं। भारत के लिए ओल्ड ट्रैफर्ड में आखिरी टेस्ट शतक सचिन तेंदुलकर ने 1990 में लगाया था। इसके बाद यहां भारत ने केवल एक टेस्ट खेला है।

भारत-इंग्लैंड संभावित प्लेइंग XI

यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, करुण नायर, शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), साई सुदर्शन, रविंद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा / अंशुल कंबोज। वहीं इंग्लैंड की संभावित प्लेइंग XI में जैक क्राउली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जैमी स्मिथ (विकेटकीपर), लियाम डॉसन, क्रिस वोक्स, ब्रायडन कार्स, जोफ्रा आर्चर।

क्या कहता है मुकाबले का मिजाज?

भारत इस मुकाबले में हर हाल में जीत चाहेगा, क्योंकि यह सीरीज में बराबरी की उम्मीदों को जिंदा रखेगा। शुभमन गिल के पास एक कप्तान के तौर पर खुद को साबित करने का बड़ा मौका है, वहीं युवा खिलाड़ियों को भी इतिहास रचने का मंच मिल चुका है।
अगली खबर पढ़ें

मैनचेस्टर टेस्ट से पहले झटका, टीम इंडिया से दो खिलाड़ी बाहर

India vs England 1
India vs England
locationभारत
userचेतना मंच
calendar21 JUL 2025 08:54 AM
bookmark
India vs England: भारत और इंग्लैंड के बीच 23 जुलाई से मैनचेस्टर में शुरू होने वाले टेस्ट मैच से ठीक पहले टीम इंडिया में बड़ा बदलाव हुआ है। बीसीसीआई (BCCI) ने सोमवार को प्रेस रिलीज जारी कर इसकी आधिकारिक जानकारी दी है। दो खिलाड़ी नीतीश कुमार रेड्डी और अर्शदीप सिंह अब आगामी मुकाबलों का हिस्सा नहीं होंगे।

नीतीश रेड्डी हुए सीरीज से बाहर

नीतीश रेड्डी के घुटने में चोट लगने के कारण वह इंग्लैंड टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं। बीसीसीआई ने बताया कि बाएं घुटने में लगी गंभीर चोट के चलते रेड्डी अब दो शेष टेस्ट मैचों में नहीं खेल सकेंगे। उन्हें वापस भारत भेज दिया गया है और बोर्ड ने उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की है।

अर्शदीप भी चौथे टेस्ट से बाहर

तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह भी चौथे टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं। हालांकि उनकी चोट के बारे में विस्तार से जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन यह स्पष्ट किया गया है कि वह मैनचेस्टर टेस्ट के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे। नीतीश और अर्शदीप के बाहर होने के बाद बीसीसीआई ने अंशुल कंबोज को टीम में शामिल किया है। कंबोज पहले ही मैनचेस्टर पहुंच चुके हैं और टीम इंडिया के साथ अभ्यास शुरू कर चुके हैं। वह एक तेज गेंदबाज हैं और घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन कर चुके हैं।

ऐसी है अब मैनचेस्टर टेस्ट के लिए टीम इंडिया की स्क्वाड

शुभमन गिल (कप्तान) यशस्वी जायसवाल केएल राहुल साई सुदर्शन अभिमन्यु ईश्वरन करुण नायर रवींद्र जडेजा ध्रुव जुरैल वाशिंगटन सुंदर शार्दुल ठाकुर जसप्रीत बुमराह मोहम्मद सिराज प्रसिद्ध कृष्णा आकाश दीप कुलदीप यादव अंशुल कंबोज ऋषभ पंत
अगली खबर पढ़ें

भारत ने पाकिस्तान से खेलने से किया इनकार, अफरीदी भड़के, 'सड़ा अंडा' कहकर उड़ाया तंज!

Afridi
Indo Pak Match
locationभारत
userचेतना मंच
calendar21 JUL 2025 08:34 AM
bookmark
Indo Pak Match : वर्ल्ड चैंपियनशिप आफ लीजेंड्स 2025 में भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ मैदान में उतरने से इनकार कर दिया, जिसके बाद शाहिद अफरीदी भड़क गए और उन्होंने तीखी प्रतिक्रिया दी है। अफरीदी ने कहा, "क्रिकेट को राजनीति से दूर रखना चाहिए। लेकिन कुछ खिलाड़ी खेल से बड़ा बनने की कोशिश कर रहे हैं। एक सड़ा अंडा पूरी टोकरी को खराब कर देता है।" उनके इस बयान को भारतीय खिलाड़ियों पर सीधा हमला माना जा रहा है।

सभी भारतीय खिलाड़ियों ने मैच का किया बहिष्कार

इस टूनार्मेंट में भारत की टीम की अगुवाई युवराज सिंह कर रहे हैं, जिसमें शिखर धवन, हरभजन सिंह, सुरेश रैना और यूसुफ पठान जैसे दिग्गज शामिल हैं। इन खिलाड़ियों ने पाकिस्तान से मैच खेलने से इनकार कर दिया, जिसके बाद आयोजकों को मैच रद करना पड़ा। मैच रद होने पर पाक खिलाड़ी शाहिद अफरीदी भारतीय खिलाड़ियों पर अपनी भड़ास निकाल रहे हैं और अनाप शनाप बयानबाजी कर रहे हैं। हालांकि भारतीय वरिष्ठ खिलाड़ियों ने खेल से ऊपर देश की मर्यादा को वरीयता देते हुए यह फैसला लिया है। इरफान, यूसुफ पठान हों या युवराज, हरभजन सभी इस मैच के बहिष्कार में शामिल थे।

क्रिकेट के मैदान से उठी एक बार फिर सियासी आंधी!

भारत और पाकिस्तान के बीच वर्ल्ड चैंपियनशिप आॅफ लीजेंड्स का हाई-वोल्टेज मैच रद कर दिया गया, और वजह बनी भारतीय दिग्गजों का बहिष्कार। हरभजन सिंह, शिखर धवन, सुरेश रैना जैसे खिलाड़ी मैदान में उतरने से पीछे हटे। दूसरी तरफ, पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी आगबबूला हो उठे, और उन्होंने अपनी नाराजगी जहर उगलते हुए जाहिर की। हालांकि पाकिस्तानी खिलाड़ियों के लिए भारतीयों के लिए जहर उगलना कोई नई बात नहीं है। अफरीदी ने कहा कि "सड़ा अंडा पूरी टोकरी को खराब कर देता है,"। अफरीदी का यह बयान सीधे भारतीय खिलाड़ियों की ओर इशारा करता दिखा, जिसने दोनों देशों के क्रिकेट प्रेमियों को दो हिस्सों में बांट दिया है।

आतंकवाद और भारत विरोधी गतिविधियों के चलते लिया निर्णय

भारत-पाक क्रिकेट हमेशा मैदान से ज्यादा सीमाओं की राजनीति से प्रभावित रहा है। हाल ही में पाकिस्तान में आतंकवाद और भारत विरोधी गतिविधियों के चलते भारतीय खिलाड़ियों का मनोबल टूटना स्वाभाविक है। ऐसे में एक गैर-आधिकारिक टूनार्मेंट में पाकिस्तान के खिलाफ न खेलना सिर्फ एक विरोध नहीं, बल्कि एक 'सॉफ्ट डिप्लोमैटिक सिग्नल' भी है। कई लोगों का मानना है कि भारत सरकार की नीतियों और हाल के घटनाक्रमों को देखते हुए यह फैसला देश की भावना के अनुरूप था।