Monday, 7 October 2024

Rohit Sharma Update: दूसरे टेस्ट में प्लेइंग इलेवन में होगा बदलाव ! भारतीय कप्तान ने रखी राय

Rohit Sharma Update: भारत और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच गुरुवार से त्रिनिदाद में खेला जाएगा. भारत…

Rohit Sharma Update: दूसरे टेस्ट में प्लेइंग इलेवन में होगा बदलाव ! भारतीय कप्तान ने रखी राय

Rohit Sharma Update: भारत और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच गुरुवार से त्रिनिदाद में खेला जाएगा. भारत ने सीरीज के पहले मुकाबले में 141 रनों से जीत दर्ज की थी. कप्तान रोहित शर्मा ने दूसरे मैच की प्लेइंग इलेवन को लेकर अपनी राय रखी है. उन्होंने टीम इंडिया के खिलाड़ियों की तारीफ भी की है. रोहित का कहना है कि पिच और कंडीशन को देखकर प्लेइंग इलेवन का निर्णय होना बाकी है.

रोहित (Rohit Sharma) ने बताया कि प्लेइंग इलेवन में संभवत: बदलाव नहीं होने वाला है. जानकारी के मुताबिक रोहित ने कहा, ”हमें डोमिनिका में पिच और कंडीशन के बारे में अच्छे से जानकारी मिल रही थी. यहां बारिश को लेकर क्लियरिटी नहीं है. लेकिन मुझे नहीं लगता है कि प्लेइंग इलेवन में कोई बड़ा बदलाव होने की उम्मीद है. लेकिन यहां की कंडीशन और पिच को देखने के बाद फैसला किया जाना है.”

Rohit Sharma Update

रोहित ने भारतीय टीम के खिलाड़ियों को लेकर तारीफ की है। उन्होंने कहा, ”आज या कल, बदलाव जरूर होता है. लेकिन मैं खुश हूं कि हमारे खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन किया है. खिलाड़ियों की भूमिका अहम होती है. इसलिए उनकी टीम में क्या भूमिका रहेगी यह भी स्पष्ट किया जाता है. इसके बाद उन पर होता है कि वे कैसे तैयारी करते हैं और कैसे परफॉर्म करते हैं.”

भारत ने पहले टेस्ट में 421 रन बनाकर पहली पारी घोषित किया था. टीम इंडिया ( India) के लिए यशस्वी जायसवाल ने 171 रनों की शानदार पारी खेली थी. उन्होंने 387 गेंदों का सामना करते हुए 16 चौके और एक छक्का लगाया था. जबकि रोहित शर्मा ने 103 रन बना लिया था. विराट कोहली ने 76 रनों की पारी खेली थी. वेस्टइंडीज की टीम पहली पारी में 150 रन और दूसरी पारी में 130 रन बनाकर ऑल आउट हो गई थी.

अगली खबर 

EXCLUSIVE: व्यवसाई राज कुंद्रा के ऑर्थर जेल घटना पर बनेगी फिल्म, खुद राज निभाएंगे मुख्य भूमिका

 

ग्रेटर नोएडा / नोएडा का नंबर 1 न्यूज़ पोर्टल

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें नीचे दिये सोशल मीडिया लिंक्स पे फॉलो और सबस्क्राइब करे और चेतना मंच से जुड़े रहें।

Follow and subscribe us on:

Facebook | Twitter | LinkedIn | Instagram | YouTube | Koo 

Related Post1