Monday, 6 May 2024

गूगल क्रोम की यह सेटिंग आपके लिए है खतरनाक, ऐसे करें बंद

Google Chrome Hidden Settings :  गूगल क्रोम का इस्तेमाल आजकल हर कोई कर रहा है। क्योंकि गूगल क्रोम आज के…

गूगल क्रोम की यह सेटिंग आपके लिए है खतरनाक, ऐसे करें बंद

Google Chrome Hidden Settings :  गूगल क्रोम का इस्तेमाल आजकल हर कोई कर रहा है। क्योंकि गूगल क्रोम आज के टाइम में लोगों के काम को आसान बनाने का हिस्सा बन गया है। इतना ही नहीं हम हर काम गूगल क्रोम के जरिए ही करते हैं। लेकिन इसका इस्तेमाल आपके लिए खतरा भी हो सकता है। आइए जानते है गूगल क्रोम का यूज करते वक्त क्या सावधानी बरतनी चाहिए।

गूगल क्रोम पर डेटा हो सकता है लीक?

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कई ऐसी वेबसाइट्स हैं जो गूगल क्रोम के जरिए छिपकर आपका पर्सनल डाटा चुरा लेती हैं और आपको इसका पता भी नहीं चलता। इसलिए आज हम आपको बताएंगे कि आप कैसे गूगल क्रोम से अपना डाटा हटा सकते हैं और सेफ सर्च कर सकते हैं। इसके लिए आपको सबसे पहले फोन में क्रोम ब्राउजर पर जाना है और सेटिंग में जाना है। इसके बाद आप थोड़ा सा स्क्रोल करने के बाद Site Setting पर चले जाए। फिर Data Stored के ऑप्शन पर जाएं। यहां आपको वो वेबसाइट्स दिखेंगे तो आपका डाटा एक्सेस कर रहे हैं। इसके Delete all data पर क्लिक करेंगे और हिस्ट्री डिलीट कर देंगे। हिस्ट्री डिलीट करते ही आप दोबारा से सेफ सर्च कर सकते हैं और आपका पर्सनल डेटा कोई किसी को शेयर नहीं करेगा।

Google Chrome Hidden Settings

Chrome पर Enhanced Safe Browsing mode कैसे इनेबल करें?

सबसे पहले डेस्कटॉप पर क्रोम ब्राउजर को ओपन करें। फिर टॉप पर राइट कॉर्नर में आ रहे तीन डॉट्स पर क्लिक करें। इसके बाद मेन्यू में से सेटिंग में जाएं। अब सिक्योरिटी और प्राइवेस पर जाकर क्लिक करें। यह ऑप्शन आप अपनी स्क्रीन के लेफ्ट साइड में देख सकते है। अब सिक्योरिटी पर क्लिक करें। अब Enhanced Protection पर क्लिक करें।

Enhanced Safe Browsing mode कैसे इनेबल करें

सबसे पहले अपने एंड्रॉयड डिवाइस पर क्रोम ब्राउजर ओपन करें।

अब टॉप पर राइट कॉर्नर में आ रहे तीन डॉट्स पर टैप करें।

अब मेन्यू में से सेटिंग में जाएं।

फिर सिक्योरिटी और प्राइवेस पर टैप करें।

इसके बाद सिक्योरिटी पर जाकर क्लिक करें।

फिर Enhanced Protection पर क्लिक करें। Google Chrome Hidden Settings

नोएडा सहित इन शहरों में नहीं मिलेगी शराब, 48 घंटे तक रहेगा Dry Day

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post