Share Market today : एसबीआई, सन फार्मा जैसे कई शेयरों में आ सकती है तेजी ब्रोकरेज ने दिया सुझाव, चेक करें टार्गेट प्राइस

Market 2
Share Market today
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 05:59 AM
bookmark
  Share Market today :  शेयर बाजार (Share Market) में निवेश करके हर कोई पैसा कमाना चाहता है। आज हम ऐसे दो शेयर्स की बात करेंगे। जिस पर टॉप ब्रोकरेज फर्म आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज (ICICI Securities) ने खरीदारी (Stock Buy) करने का सुझाव दिया है।

SBI स्टेट बैंक ऑफ इंडिया

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया स्टॉक पर ब्रोकरेज आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने खरीदारी करने का कॉल दिया है। ब्रोकरेज फर्म ने टार्गेट प्राइस के तौर पर 628 रूपये निर्धारित किया है। वहीं स्टॉपलॉस के तौर पर ब्रोकरेज ने 584 रूपये दिया है। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया बैंकिंग सेक्टर की कंपनी है जो सन 1955 से मार्केट में बिजनेस ऑपरेट कर रही है स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का कुल मार्केट कैप 536458.42 करोड़ रुपए है।

सन फार्मा के भी शेयर का भी सुझाव

आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने दूसरे स्टॉक के तौर पर फार्मास्यूटिकल सेक्टर की कंपनी सन फार्मा को पसंद किया है। एक्सपर्ट ने 1047 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी करने का सुझाव दिया है। ब्रोकरेज ने टार्गेट प्राइस के तौर पर 1123 रुपए निर्धारित किया है। सन फार्मा कंपनी सन 1993 से मार्केट में अपना बिजनेस कर रही है कंपनी का मार्केट कैप 257424.65 करोड़ रुपए है।

तिमाही का नतीजा

सन फार्मा के 31 मार्च 2023 को खत्म हुए चौथे क्वार्टर के नतीजे पर नजर डालें तो यहां पर कंसोलिडेट टोटल इनकम के तौर पर 11303.95 करोड़ रुपए बुक किया है। जो कि लास्ट क्वार्टर के टोटल इनकम के मुकाबले .97 फीसदी कम है। लेटेस्ट क्वार्टर में टैक्स देने के बाद कंपनी ने प्रॉफिट के तौर पर 2016.78 करोड़ रुपए बुक किया है। (ये एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज के निजी सुझाव/ विचार हैं। ये चेतना मंच के विचारों को नहीं दर्शाते हैं. किसी भी फंड/ शेयर में निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की राय जरूर लें।)

Pune News : मंगला नार्लीकर: गणित के प्रति अवधारणा को बदला,‘फन एंड फंडामेंटल्स ऑफ़ मैथमेटिक्स’से गणित को बना दिया खेल !

अगली खबर पढ़ें

Sahara India : खुशखबरी !! सहारा में फंसा पैसा लौटेगा,अमित शाह ने कर दिया ऐलान

SAHARA
सुब्रत राय का निधन
locationभारत
userचेतना मंच
calendar29 Nov 2025 06:12 PM
bookmark
Sahara India :  सहारा (Sahara) में निवेश करने वाले 10 करोड़ निवेशकों को आज बड़ी खुशखबरी मिलने जा रही है. केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह (Amit Shah) 18 जुलाई यानी मंगलवार को सहारा रिफंड पोर्टल (Sahara Refund Portal) लॉन्च करने जा रहे हैं. इस पोर्टल के जरिए सहारा में निवेश करने वाले निवेशकों के पैसे वापस मिलेंगे. इस रिफंड पोर्टल के जरिए उन निवेशकों के रकम वापस मिलेगी, जिनके निवेश की मैच्योरिटी पूरी हो चुकी है. रिफंड पोर्टल पर निवेश के पैसे की वापसी से जुड़ी सभी जानकारियां उपलब्ध होंगी.

सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद एक्शन

सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद ये एक्शन देखने को मिल रहा है. देशभर के लाखों निवेशकों के करोड़ों रुपये सहारा इंडिया में फंसे हुए हैं. लोग अपने निवेश की रकम की वापसी का इंतजार कर रहे हैं. सहारा इंडिया (Sahara India) में निवेश की मैच्योरिटी पूरा होने के बावजूद भी अभी तक लोगों के पैसे वापस नहीं मिल रहे हैं. सहारा ग्रुप की सहारा क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड, सहारायन यूनिवर्सल मल्टीपर्पज सोसाइटी, हमारा इंडिया क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड और स्टार्स मल्टीपर्पज कोऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड के पास पैसे जमा करने वाले इंवेस्टर्स को राहत दिलाने के लिए सहकारिता मंत्रालय ने सुप्रीम कोर्ट में अर्जी दायर की थी. इसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने 5,000 करोड़ रुपये सीआरसीएस को ट्रांसफर करने का आदेश दिया था.

निवेशकों को करना होगा ये काम

जिन निवेशकों ने सहारा में पैसा निवेश किया है, उन्हें सबसे पहले ये चेक करना होगा कि उनका पैसा किस को-ऑपरेटिव में लगा है. फिर उससे जुड़े अपने सारे दस्तावेज जुटाने होंगे. इस प्रोसेस में सहारा के एजेंट की क्या भूमिका होगी. इस बारे में पोर्टल पर जानकारी उपलब्ध होगी. सरकार के इस कदम से निवेशकों में पैसे वापसी को लेकर एक उम्मीद जागेगी. सहारा-सेबी फंड (Sahara-Sebi Fund) में 24,000 करोड़ रुपये जमा हैं. साल 2012 में ये फंड बना था.

उत्तर भारत के लोगों का फंसा है अधिक पैसा

सहारा इंडिया में सबसे ज्यादा बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश से निवेशक हैं. कुछ लोगों ने अपनी सारी गाढ़ी कमाई सहारा इंडिया में जमा कर दी थी. अब वो दर-दर भटक रहे हैं. निवेश की अवधि पूरी जाने के बाद भी पैसे वापस नहीं मिलने से कई राज्यों में लगातार सहारा इंडिया के खिलाफ निवेशकों का गुस्सा फूट रहा है.

साल 2009 में शुरू हुआ था विवाद

सहारा का ये विवाद साल 2009 का है. जब सहारा की दो कंपनियां सहारा हाउसिंग कॉर्पोरेशन लिमिटेड और सहारा इंडिया रियल एस्टेट कॉर्पोरेशन ने अपना आईपीओ लाने लाने की पेशकश की. आईपीओ के आते ही सहारा की गड़बड़ियों की पोल खुलने की शुरुआत हो गई. सेबी के सामने ये बात आ गई कि सहारा ने गलत तरीके से 24,000 करोड़ की रकम जुटाई थी. इसके बाद जब जांच शुरू हुई तो सेबी ने अनियमितता पाई  थी. #saharaindia #sebi #sebisaharadispute #amitshah #saharaindiarefundportal 

Stock Market Today : बाजार खुलते ही दिखी तूफानी तेजी, ऑल टाइम हाई पर पहुंचा सेंसेक्स

अगली खबर पढ़ें

Stock Market Today : बाजार खुलते ही दिखी तूफानी तेजी, ऑल टाइम हाई पर पहुंचा सेंसेक्स

Market 1
Stock Market Today
locationभारत
userचेतना मंच
calendar29 Nov 2025 11:01 AM
bookmark
  Stock Market Today : घरेलू शेयर बाजार आज भारी उछाल के साथ खुले। बीएसई सेंसेक्स पर सुबह 09:16 बजे 323.82 अंक या 0.49 फीसदी की तेजी के साथ 66,913.75 अंक के स्तर पर कारोबार हो रहा था। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स एक समय में 66,985.50 अंक के करीब पहुंच गया था। यह सेंसेक्स का नया ऑल टाइम हाई है। इसी तरह एनएसई निफ्टी (NSE Nifty) पर 82.80 अंक यानी 0.42 फीसदी की तेजी के साथ 19,794.25 अंक के स्तर पर ट्रेडिंग हो रही थी। शुरुआती कारोबार में इन्फोसिस के शेयर में दो फीसदी उछाल देखने को मिला। इन शेयरों में दिखी तेजी शुरुआती कारोबार में इन्फोसिस के शेयर में सबसे ज्यादा 1.92 फीसदी उछाल के साथ कारोबार हो रहा था। इनके अलावा विप्रो, एचडीएफसी बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, आईसीआईसीआई बैंक, इंडसइंड बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, बजाज फिनजर्व, एसबीआई, एशियन पेंट्स और एक्सिस बैंक में बढ़त के साथ कारोबार हो रहा था। Stock Market Today  टूटते दिखे इनके शेयर सेंसेक्स पर टाइटन, अल्ट्राटेक सीमेंट, सन फार्मा, महिंद्रा एंड महिंद्रा और टाटा स्टील के शेयरों में गिरावट के साथ कारोबार हो रहा था। GIFT Nifty से मिल थे संकेत Stock Market Today NSE IX पर गिफ्ट निफ्टी में 5.5 अंक यानी 0.03 फीसदी की तेजी के साथ 19,774 अंक के स्तर पर कारोबार हो रहा था। इससे संकेत मिल रहे थे कि मंगलवार को दलाल स्ट्रीट की शुरुआत सपाट रह सकती है। वही आज कुछ कंपनियों के आज तिमाही नतीजे आएंगे जीसमे, IndusInd Bank, ICICI Prudential, पॉलीकैब, L&T Tech सहित अन्य कंपनियां शामिल होगी । #sharemarket #sensexalltimehigh #tatasteel #stockmarket 

MOTOGP : स्पीड के जुनून के बीच दुनियाभर में फैलेगा ग्रेटर नोएडा का नाम