Saturday, 27 April 2024

लोगों को पेड़ पर सुलाकर लाखों कमा रहा है ये शख्स, जानिए कैसे?

Tree House :  पैसे कमाने के लि आज लोग कई तरह के काम कर रहे है। क्योंकि पैसा कमाना इतना…

लोगों को पेड़ पर सुलाकर लाखों कमा रहा है ये शख्स, जानिए कैसे?

Tree House :  पैसे कमाने के लि आज लोग कई तरह के काम कर रहे है। क्योंकि पैसा कमाना इतना आसान नहीं है, इसके लिए बहुत ही मेहनत करनी पड़ती है। जिसमें ऑफिस में जाकर काम करने वाले लोग पूरा दिन देते है, तो वहीं मेहनत-मजबूरी करके कमाने वाले लोग दिनभर मेहनत करते अपना गुजरा कर ही लेते है। इससे उनका खर्च चल ही जाता है। लेकिन क्या आपको पता है दुनिया में एक ऐसा शख्स है, जो घर बैठा बस एक आसान से काम के लाखों कमा रहा है। और चैन-सुकून की जिंदगी काट रहा है। आइए जानते हैं उसके बारें में …

कैसे कमा रहा है यह शख्स

आपको बता दें इस शख्स का नाम पीटर बहूथ है। जो अमेरिका का रहने वाला हैं और फिलहाल जॉर्जिया में अटलांटा के पास अपनी जिंदगी गुजार रहा है। इस बारें में पीटर का कहना है कि वह बचपन में जब भी अपने दादाजी के पास जाते थे तो वहां घर के बाहर खुली हवा में पेड़ों के नीचे ही सोया करते थे। उन्हें यह अच्छा लगता था। तभी उनके दिमाग में एक आइडिया आया। उन्होंने सोचा आखिर क्यों न एक ट्री हाउस बनाया जाए और उसके जरिये लोगों से पैसे कमाए जाएं। फिर क्या, अटलांटा के पास उन्होंने जंगली इलाके में एक जमीन खरीद डाली। फिर वहां एक छोटा सा ट्री हाउस बना डाला। जो करीब 8 फीट का बताया जा रहा है।

Tree House

 ट्री हाउस से कर रहा मोटी कमाई

दऱअसल पीटर ने उस छोटे से ट्री हाउस को तीन बेडरूम से ट्री हाउस में बदल लिया है, पर उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि लोग उनके बनवाए ट्री हाउस के इतने दीवाने हो सकते है। एक रिपोर्ट के मुताबिक पीटर बहूथ अपने ट्री हाउस से मोटी कमाई कर रहे हैं। इस काम के लिए उन्होंने अपनी नौकरी तक छोड़ दी।

 एक रात का किराया रखा है 31 हजार

बता दें कि पीटर ने अपने ट्री हाउस को रेंट पर देते है, और उससे कम से कम एक रात का किराया करीब 31 हजार रुपये रखा हुआ है। मजेदार बात ये है कि इतना किराया होने के बावजूद उनके यहां लोगों की लंबी भीड़ लगी रहती है, क्योंकि उनके ट्री हाउस में सारी सुख-सुविधाएं मौजूद हैं, जिसमें खूबसूरत फर्नीचर तक शामिल है। Tree House

अब इस ट्रिक से स्मार्ट वॉच से कर सकेंगे पेमेंट, फोन की नहीं जरूरत

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post