Thursday, 2 May 2024

UP News : बांदा में अवैध शस्त्र फैक्ट्री का पकड़ी गई

UP News :  यूपी के बांदा जिले की बबेरू पुलिस ने अवैध शस्त्र फैक्ट्री का खुलासा किया है। नौ तमंचा,…

UP News : बांदा में अवैध शस्त्र फैक्ट्री का पकड़ी गई

UP News :  यूपी के बांदा जिले की बबेरू पुलिस ने अवैध शस्त्र फैक्ट्री का खुलासा किया है। नौ तमंचा, एक देशी राइफल, 22 कारतूस और 40 खोखा कारतूस व शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद किए हैं। दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। दो आरोपियों का अपराधिक इतिहास भी है।

UP News :

 

4 से 5 हजार में बेचते थे असलहा

इस शस्त्रों को बांदा और आसपास के जनपदों में चार से पांच हजार रुपये में बिक्री भी की जाती थी। मामले का खुलासा करते हुए एसपी अभिनंदन, अपर एसपी लक्ष्मी निवास मिश्र व सीओ बबेरू राकेश सिंह ने बताया कि बबेरू पुलिस ने बउवा उर्फ संदीप सिंह निवासी परसौली को गिरफ्तार किया है।

अवैध शस्त्र कारखाना पकड़ा

पुलिस की गिरफ्त में आए संदीप सिंह ने बताया कि वह हरदौली निवासी उदय प्रताप रैदास से तमंचे का निर्माण कराता था। उसी से वह तमंचे खरीदकर ला रहा था। पुलिस ने उसकी निशानदेही पर उदय रैदास के घर में छापेमारी की, तो मौके से अवैध शस्त्र कारखाना पकड़ा, जहां उदय को निर्माण करते हुए पकड़ा।

आरोपियों से ये बरामद हुआ

उसके घर से धौकनी, ड्रिल मशीन, छेनी, नोहाई, हथौड़ा, छोटी-बड़ी आरी, रेती स्प्रिंग, ब्लेड व शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद किए हैं। कोतवाल पंकज सिंह ने बताया कि उदय प्रताप के खिलाफ दो मुकदमें और संदीप सिंह के खिलाफ तीन मुकदमें दर्ज हैं।

New Delhi : पीएम गति शक्ति राष्ट्रीय मास्टर प्लान ‘पहल’ को मिला उत्कृष्टता पुरस्कार

Related Post