Wednesday, 1 May 2024

UP Election 2022:साठा चौरासी के गांवों में सपा-रालोद प्रत्याशी राजकुमार भाटी का हुआ स्वागत

Greater Noida: ग्रेटर नोएडा। समाजवादी पार्टी एवं रालोद गठबंधन के प्रत्याशी राजकुमार भाटी ने साठा चौरासी के गांवों में चुनाव…

UP Election 2022:साठा चौरासी के गांवों में सपा-रालोद प्रत्याशी राजकुमार भाटी का हुआ स्वागत

Greater Noida: ग्रेटर नोएडा। समाजवादी पार्टी एवं रालोद गठबंधन के प्रत्याशी राजकुमार भाटी ने साठा चौरासी के गांवों में चुनाव प्रचार किया। चुनाव प्रचार का शुभारंभ उन्होंने बिसाहड़ा गांव में राणा संग्राम की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर और महाराणा प्रताप के समर्थन में नारे लगाकर किया। इस दौरान बिसाहड़ा, प्यावली, ढोकलपुरा, मुठियानी, रसूलपुर, पटाड़ी, सलारपुर, गुलावठी, घनुबास एवं खटाना गांव में युवाओं व बुजुर्गों ने उनका जोर-दार स्वागत व समर्थन किया। इस अवसर पर मुठियानी गांव के पूर्व प्रधान कल्लन शर्मा, पंडित अनिल शर्मा और भगवत जाटव ने अपने सैकड़ों समर्थकों ने समाजवादी पार्टी की सदस्यता ली। सभी को राजकुमार भाटी ने समाजवादी टोपी पहनाकर सदस्यता दिलाई।

इस अवसर पर समाजवादी पार्टी प्रत्याशी राजकुमार भाटी ने कहा कि साठा चौरासी के एनटीपीसी प्रभावित 23 गांवों के किसान लंबे समय से आंदोलनरत हैं। उनके साथ एनटीपीसी व शासन प्रशासन के अधिकारियों ने छल करने का काम किया है। क्षेत्र की जनता ने यदि उनपर विश्वास जताया तो वो सबसे पहले इन गांवों के पीडित किसानों की समस्याओं को हल कराने का काम करेंगे। एनटीपीसी द्वारा जमीन अधिग्रहण के दौरान किसानों से किए गए वायदे के अनुसार हर एक प्रभावित किसान के परिवार के एक बच्चे को नौकरी दिलाने की लडाई को मजबूती से लडऩे का काम करेंगे। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के युवाओं को रोजगार दिलाना उनकी पहली प्राथमिकता रहेगी। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि इतिहास में साठा चौरासी के इन गांवों का अपना स्थान रहा है। प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार आने पर इन गांवों के इतिहास पर एक स्मारक भी बनाने का काम किया जाएगा। ताकि आने वाली पीढय़िां अपने इन गांवों के इतिहास को याद रख सकें। इस दौरान युवाओं ने राजकुमार भाटी का जगह-जगह जोर दार स्वागत और अभिनंदन किया। जगह-जगह पगडियां पहनानी गईं।

इस अवसर पर उनके साथ मुख्य रूप से समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष इंद्र प्रधान, महासचिव सुधीर तौमर, डॉ महेंद्र नागर, पूर्व जिला पंचायत प्रत्याशी मुकेश शिशौदिया, कृष्णा चौहान, प्रमेंद्र भाटी, अतुल शर्मा, सुधीर भाटी, रविंद्र बाल्मीकि, हरीश खारी, ब्रिजेश शिशौदिया, सुबोध राणा, सुमित राणा, संजीव राणा, बब्बू राणा, नेतत्रपाल प्रधान आदि लोग मौजूद रहे।

Related Post