IPL 2022: कोलकाता ने पंजाब को 6 विकेट से हराया, रसेल ने छक्का लगाकर दिलाई जीत

Images 1
(IPL 2022) Source: Aaj Tak
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Apr 2022 06:16 AM
bookmark
IPLनई दिल्ली: आईपीएल (IPL 2022) का 8वां मुकाबला को लेकर कोलकाता नाइट राइडर्स ने 6 विकेट से जीतने में कामयाब हुआ है। पंजाब ने 138 का टारगेट दिया गया था, जिसे KKR ने 15वें ओवर में हासिल कर लिया था। आंद्रे रसेल ने ताबड़तोड़ 70 रन की पारी खेली थी। पंजाब की तरफ से सबसे सफल बॉलर रहे राहुल चाहर, जिन्होंने 2 विकेट लिया था। पंजाब (IPL 2022)की बल्लेबाजी कुछ खास नहीं हुई थी। टॉप ऑर्डर में भानुका राजपक्षे ने 31 रन बना लिया था और उनके अलावा बाकी बैटर खास नहीं हो सके 10वें नंबर पर उतरे कगिसो रबाडा ने 25 रन पारी खेलने के बाद टीम की लाज बचाई और स्कोर 137 तक पहुंचा गया था। कोलकाता की ओर से उमेश यादव ने शानदार गेंदबाजी की और 4 विकेट लिया था। आंद्रे रसेल (Russell) ने तूफानी पारी खेलने के साथ 31 गेंदों पर नाबाद 70 रन बना लिया था। रसेल ने 26 गेंदों में अपने आईपीएल करियर का 10वां अर्धशतक पूरा कर लिया था। अपनी पारी में 8 छक्के लगाने वाले रसेल ने इस टूर्नामेंट में अपने 150 छक्के भी पूरे करने में कामयाब हुआ है। आईपीएल में 150+ सिक्स लगाने वाले आंद्रे रसेल 12वें खिलाड़ी बन चुके हैं। कोलकाता की जीत में उन्होंने 5वें विकेट के लिए सैम बिलिंग्स (24) के साथ 47 गेंदों पर नाबाद 90 रन बनाया था। पंजाब (Punjab Kings) की बात करें तो पहला आईपीएल मैच खेल रहे कगिसो रबाडा 16 गेंदों में 25 रन बनाकर आउट हुए थे। अपनी पारी में उसके बाद 4 चौके और 1 छक्का लगा दिया था। रबाडा की तूफानी पारी पर ब्रेक आंद्रे रसेल ने लगा दिया था। साउथी ने लॉन्ग ऑफ से भागते हुए आए और डाइव लगाकर कगिसो का बेहतरीन कैच लिया था।
अगली खबर पढ़ें

IPL News: रोमांचक मुकाबले में बैंगलोर ने हासिल की जीत, केकेआर को 3 विकेट से हराया मुकाबला

Aagdf788 rcb bcci 625x300 30 Mar
(IPL 6th Match) Source: NDTV Sports
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 05:43 PM
bookmark
नई दिल्ली: मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में आईपीएल (IPL News) के 6वा मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच हुआ था । लो स्कोरिंग मैच को बेंगलुरु ने जीत लिया था, लेकिन आखिरी ओवर मे आखिरी पलों में की गई गलती कोलकाता पर भारी पड़ गया था। पहले बल्लेबाजी करने वाली केकेआर ने आरसीबी के सामने 129 का टारगेट रख दिया था। केकेआर (KKR) की ओर से टिम साउथी और उमेश ने अच्छी गेंदबाजी कर टीम को मैच में वापसी दिलाने में कामयाब हुए थे। साउथी ने 3 और उमेश ने 2 विकेट हासिल किया था। बेंगलुरु का टॉप ऑर्डर तो बिखरता नजर आ रहा था, पर मिडल ऑर्डर में शाहबाज और रदरफोर्ड ने 39 रन की साझेदारी करने के बाद स्कोर को 100 पार किया था। इसके बाद दिनेश कार्तिक और हर्षल पटेल ने टीम को जीत तक पहुंचाने में कामयाब हुए थे।

केकेआऱ ने 19वें ओवर में गंवा दिया बड़ा मौका

19वें ओवर (IPL News) की दूसरी गेंद में देखा जाए तो केकेआर ने एक बड़ा मौका गंवाया था। दरअसल, दिनेश कार्तिक ने शॉट खेला और हर्षल पटेल तेजी से रन के भाग गए थे। हालांकि कार्तिक अपनी जगह पर ही खड़े हुए ते दोनों बल्लेबाज एक ही छोर पर थे, लेकिन उमेश यादव का खराब थ्रो कोई बैक अप नहीं होने की वजह से केकेआर के हाथ से रन आउट का मौका निकलता दिख रहा था। बाद में कार्तिक और हर्षल की जोड़ी मैच फिनिश करके मैदान से बाहर लौटती दिख रही थी। ​​​​ 11वें ओवर की पांचवीं गेंद पर देखा जाए तो आंद्रे रसेल ने मैच में 3 विकेट ले चुके हसरंगा के खिलाफ काउ-कॉर्नर की दिशा में 94 मीटर का छक्का लगा दिया था। रसेल अपनी पारी में 3 छक्के लगाने के बाद हर्षल पटेल की गेंद पर आउट हो गए थे। अपने 400वें टी-20 मैच में रसेल ने 25 रन बना लिया था।
अगली खबर पढ़ें

IPL 2022: आईपीएल में राजस्थान ने किया शानदार प्रदर्शन, हैदाराबाद को 61 रन से हराया

974d3c76 josh inglis 431
(IPL 5th Match) Source: Cricket News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 03:36 PM
bookmark
नई दिल्ली: आईपीएल (IPL 2022) का 5वा मैेच मंगलवार के दिन हुआ था। राजस्थान रॉयल्स (RR) ने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को 61 रन से हराकर मैच अपने नाम कर लिया था। पुणे के MCA स्टेडियम की बात करें तो मंगलवार को हुए मुकाबले में टॉस सनराइजर्स हैदराबाद ने जीतने के बाद बॉलिंग का फैसला किया था। राजस्थान राॅयल्स (IPL 2022) की ओर से देखा जाए तो कैप्टन संजू सैमसन (55), देवदत्त पडिक्कल (41) और जोस बटलर (35) ने 200 प्लस रन की बुनियाद रख दिया था। टीम ने 211 का टारगेट दिया था। सनराइजर्स हैरदाबाद की तरफ से कश्मीर के उमरान ने 2 विकेट हासिल किया था। टारगेट चेज करने उतरी हैदराबाद की पूरी टीम 149 रन बनाने में कामयाब हुई थी। टॉप 4 बैट्समैन दहाई का आंकड़ा भी छूने में कामयाब नहीं हुए थे। सबसे अधिक 57 रन एडम मारक्रम ने बना लिया था। राजस्थान की तरफ से युजवेंद्र चहल ने 3 विकेट लिए और टी-20 फॉर्मेट में अपने 250 विकेट भी पूरा किया था। मैच में युजवेंद्र चहल की बात करें तो 22 रन देकर 3 विकेट हासिल किया था। 3 विकेट लेते ही उन्होंने टी-20 फॉर्मेट में अपने 250 विकेट पूरा किया था। चहल ने कमाल की बॉलिंग करने के साथ अभिषेक शर्मा (9), अब्दुल समद (4) और रोमारियो शेफर्ड (24) को आउट करने में कामयाब हुए थे।

प्रसिद्ध ने गेंदबाजी में दिखाया दम

राजस्थान रायल्स (Rajasthan Royals) के लिए अपना पहला मैच खेलने वाले प्रसिद्ध कृष्णा ने अपनी शानदार फॉर्म को बरकरार रखने के साथ हैदराबाद के 2 विकेट हासिल किया था। युवा तेज गेंदबाज ने केन विलियमसन (2) को देवदत्त पडिक्कल के हाथों कैच आउट कर दिया था और अपने अगले ही ओवर में राहुल त्रिपाठी को शून्य को आउट किया था। त्रिपाठी का कैच विकेट के पीछे संजू सैमसन ने लपक लिया था।

भूवी ने प्रदर्शन से किया प्रभावित

भुवनेश्वर कुमार (Bhuvaneshwar Kumar) ने अपने शानदार गेंदबाजी से काफी प्रभावित किया है। पहले ही ओवर वाली 5वीं गेंद पर राजस्थान रॉयल्स के ओपनर जोस बटलर को पहली स्लीप में अब्दुल समद के हाथों कैच करवाने में कामयाब हुए थे। इसके बाद हैदराबाद के खिलाड़ी जश्न के माहौल में डूब चुके थे, लेकिन तभी अंपायर ने No-Ball देकर हैदराबाद के खेमे में सनसनी फैला दिया था।