Friday, 17 May 2024

दिन दहाड़े युवक को चाक़ू से गोदने वाले हत्यारोपी ने वीडियो बनाकर किया जुर्म क़बूल

एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें हत्यारोपी न सिर्फ़ अपना जुर्म क़बूल रहा है बल्कि आत्मसमर्पण करने की बात भी कह रहा है।

दिन दहाड़े युवक को चाक़ू से गोदने वाले हत्यारोपी ने वीडियो बनाकर किया जुर्म क़बूल

Bulandshahar News बुलंदशहर के खुर्जा में एक युवक ने दूसरे युवक की दिनदहाड़े चाक़ू से गोदकर हत्या कर दी थी। अब एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें हत्यारोपी न सिर्फ़ अपना जुर्म क़बूल रहा है बल्कि आत्मसमर्पण करने की बात भी कह रहा है। उसका कहना है कि उसने ख़ुद की रक्षा के लिए हत्या की। मृतक की बहन से प्रेम प्रसंग की बात भी हत्यारोपी ने वीडियो में कही।

वीडियो बनाकर किया जुर्म क़बूला

बुलंदशहर के खुर्जा में एक युवक की दिन दहाड़े हत्या कर दी गई थी। मृतक पर ताबड़ तोड़ धारदार हथियार से वार किए गए थे। उसके गले और पेट पर वार किए गए और उसे मौत के घाट उतार दिया गया। अब सड़क पर सरेआम गर्दन काटकर युवक का क़त्ल करने वाले क़ातिल ने इक़बाल ए जुर्म किया है और उसका वीडियो भी वायरल है। खुर्जा के तरी नान मोहल्ला निवासी नवाब नामक शख़्स ने समीर की हत्या कर दी थी। शुरुआती जाँच पड़ताल में पैसे के लेन देन का मामला सामने आया था लेकिन अब यह वीडियो सामने आया है। वायरल वीडियो में हत्यारोपी न सिर्फ़ जुर्म की माफ़ी माँग रहा है बल्कि कह रहा है कि उसने अपनी आत्म रक्षा के लिए यह सब किया। हत्यारोपी के मुताबिक़ मृतक के परिवार की महिला से उसका प्रेम प्रसंग चल रहा था। इस प्रेम प्रसंग में उसने लाखों रुपया ख़र्च कर दिए और कर्ज़दार हो गया।

Bulandshahar News

चाक़ू से गोदकर की थी हत्या

हत्यारोपी ने दावा किया है कि वह पिछले तीन साल से मृतक की बहन से मोहब्बत करता था। महिला की मोहब्बत में उसने लाखों रुपया भी ख़र्च कर दिए लेकिन महिला के परिवार वाले बार बार रुपये माँग रहे थे। एनकाउंटर के डर से युवक ने वीडियो बनाकर अपना जुर्म क़बूल किया साथ ही आत्मसमर्पण करने की बात भी कही। बता दें कि सोमवार को खुर्जा में दिनदहाड़े युवक की हत्या की गई थी।

बांग्लादेशी महिला सोनिया के केस में अब टोने टोटकों का सहारा

देश विदेशकी खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंचके साथ जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post