Sunday, 22 September 2024

वाहनों पर धार्मिक स्टीकर के खिलाफ ट्रैफिक पुलिस की कार्यवाई के विरोध में उतरा हिंदू रक्षा दल

Bulandshahr News : बुलंदशहर में वाहनों पर धार्मिक स्टीकर के खिलाफ हो रही ट्रैफिक पुलिस की कार्रवाई को लेकर हिंदूवादी…

वाहनों पर धार्मिक स्टीकर के खिलाफ ट्रैफिक पुलिस की कार्यवाई के विरोध में उतरा हिंदू रक्षा दल

Bulandshahr News : बुलंदशहर में वाहनों पर धार्मिक स्टीकर के खिलाफ हो रही ट्रैफिक पुलिस की कार्रवाई को लेकर हिंदूवादी संगठन ने विरोध प्रदर्शन किया है।संगठन के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने एसएसपी ऑफिस पहुंचकर ज्ञापन दिया है।

ट्रैफिक पुलिस की कार्यवाही रोकने की मांग

दरअसल कुछ दिनों से बुलंदशहर में ट्रैफिक पुलिस जाति सूचक शब्द और धार्मिक पहचान को जाहिर करने वाले स्टिकर पर कार्रवाई कर रही है। यदि किसी वाहन पर इस तरीके की कोई भी चीज मौजूद है तो उस वाहन पर कार्रवाई की जा रही है। पुलिस वाहन से इन जाति सूचक और धार्मिक पहचान को जाहिर करने वाले स्टिकर को हटा रही है और लोगों के चालान भी कर रही है। अब इसके विरोध में हिंदू रक्षा दल के कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया है। हिंदू रक्षा दल के कार्यकर्ता एसएसपी ऑफिस पहुंचे जहां उन्होंने इस कार्यवाही को बंद करने की मांग की। हिंदू रक्षा दल के प्रदेश उपाध्यक्ष राकेश सिसोदिया की अगुवाई में कार्यकर्ताओं ने पहुंचकर मांग की कि इस तरीके की कार्रवाई को तुरंत रोका जाए। हिंदू रक्षा दल के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं का कहना है कि पुलिस हमारी आस्था के प्रतीक माने जाने वाले भगवान के स्टिकर को हटा रही है और चालान भी कर रही है। हिंदू रक्षा दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने भी इस मुद्दे को जोर-शोर से उठाया था। कार्यकर्ताओं का कहना है की आहार थाने में हिंदू रक्षा दल के कार्यकर्ता की बाइक से कृष्ण भगवान और राधे-राधे का स्टीकर हटाते हुए 2000 का चालान कर दिया गया। इसी के बाद हमने ज्ञापन सौंपा है।

Bulandshahr News

जाति सूचक शब्दों पर हो कार्रवाई धार्मिक पर नहीं

कार्यकर्ताओं का कहना है की जाति सूचक शब्द को हटाने से उन्हें कोई आपत्ति नहीं है परंतु हमारी आस्था माने जाने वाले भगवान या ऐसे कोई भी शब्द पर कार्रवाई न हो। इस तरीके की कार्रवाई के वह खिलाफ है।

Ghaziabad News: सनातन धर्म पर टिप्पणी करने वाले विधर्मियों को मुंह तोड़ जवाब देने की तैयारी

ग्रेटर नोएडा नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post1