Sunday, 5 May 2024

Global Investors Summit : 130 करोड़ में राजधानी सजकर तैयार

  Global Investors Summit : ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के उद्घाटन सत्र को लेकर सभी कार्यक्रम तय हो चुके है। प्रधानमंत्री…

Global Investors Summit :  130 करोड़ में राजधानी सजकर तैयार

 

Global Investors Summit : ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के उद्घाटन सत्र को लेकर सभी कार्यक्रम तय हो चुके है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल यानी शुक्रवार को सुबह 10:30 बजे ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का उद्घाटन करेंगे। उनके साथ देश के कई बड़े उद्योगपतियों को भी इस कार्यक्रम में शामिल होने का मौका मिलेगा। सीएम योगी के साथ भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी इस कार्यक्रम का हिस्सा बनेंगे। इसके साथ ही प्रधानमंत्री ग्लोबल ट्रेड शो और इनवेस्ट यूपी 2.0 का भी शुभारम्भ करेंगे।

Global Investors Summit :

 

16 देशों के प्रतिनिधि भी होंगे शामिल

यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट- 2023 10-12 फरवरी 2023 तक निर्धारित है। यह प्रदेश सरकार का प्रमुख निवेश शिखर सम्मेलन है। इस कार्यक्रम में 16 देश के प्रतिनिधियों के आने की संभावना है। इसके साथ ही सभी केंद्रीय मंत्रियों और देश के बड़े उद्योगपतियों को राज्य सरकार द्वारा न्योता भेजा गया है। संयुक्त अरब अमीरात (यूएई), जापान, जर्मनी, थाईलैंड, मैक्सिको, साउथ अफ्रीका, ब्राजील, ऑस्ट्रेलिया, फ्रांस, नीदरलैंड, बेल्जियम, कनाडा एवं अर्जेंटीना जैसे देशों से लोगों के आने की संभावना सबसे ज्यादा है।

Global Investors Summit: Capital prepared in 130 crores
Global Investors Summit: Capital prepared in 130 crores

लखनऊ संवारने में लगे 130 करोड़

लखनऊ के ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के साथ-साथ प्रधानमंत्री मोदी मुंबई में वंदेभारत एक्सप्रेस का उद्घाटन भी करेंगे। वह करीब 3 बजे मुंबई पहुंचेंगे और वहां पर शिवाजी टर्मिनस से सोलापुर वंदे भारत और मुंबई-साईंनगर शिरडी वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे। बता दें कि जी- 20 सम्मेलन और ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के आयोजनों में शामिल होने वाले मेहमानों के स्वागत के लिए राजधानी को संवारने के लिए करीब 130 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं।

Global Investors Summit: Capital prepared in 130 crores
Global Investors Summit: Capital prepared in 130 crores

Meerut News : पत्नी से कहासुनी के बाद दरोगा ने खुद को गोली मार की खुदकुशी

Related Post