Sunday, 19 May 2024

Global Investors Summit : मंडल मुख्यालयों पर रोड शो करेगी यूपी सरकार

लखनऊ। फरवरी के दूसरे हफ्ते में होने वाले ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (Global Investors Summit) को कामयाब बनाने के लिए राज्य…

Global Investors Summit : मंडल मुख्यालयों पर रोड शो करेगी यूपी सरकार

लखनऊ। फरवरी के दूसरे हफ्ते में होने वाले ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (Global Investors Summit) को कामयाब बनाने के लिए राज्य के सभी मंडल मुख्यालयों पर यूपी सरकार ने रोड शो करने का फैसला किया है। इसका मकसद निवेश के इच्छुक उद्यमियों, कारोबारियों और औद्योगिक समूहों से समझौता ज्ञापन (MOU) पर हस्ताक्षर करने के लिए प्रेरित करना है। यह जानकारी बुधवार को एक आधिकारिक बयान में दी गई है।

True Story of Soldier : एक फ़ौजी की सच्ची कहानी पढ़कर आप भावुक हुए बिना नहीं रह पाएँगे

Global Investors Summit

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में 10 से 12 फरवरी तक ‘ग्‍लोबल इन्‍वेस्‍टर्स समिट’ का आयोजन होना है, जिसके लिए राज्य सरकार लगातार उद्यमियों को निवेश के लिए आमंत्रित कर रही है। बयान के अनुसार उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था का आकार एक ट्रिलियन डॉलर तक ले जाने के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ के संकल्प को पूरा करने के लिए विभागों ने प्रयास तेज कर दिए हैं। रोड शो का आयोजन ‘उप्र राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण’ (UPSIDA) द्वारा किया जाएगा। प्राधिकरण ने एक लाख करोड़ रुपये से अधिक के निवेश लक्ष्य को प्राप्त करने के बाद योगी के निर्देश पर मंडल मुख्यालयों पर रोड शो के आयोजन का निर्णय लिया है। प्रत्येक रोड शो के मुख्य अतिथि औद्योगिक विकास मंत्री (Industrial Development Minister) नंद गोपाल नंदी (Nand Gopal Nandi) होंगे।

Delhi University Recruitment- डीयू में गैर-शैक्षणिक पदों पर निकली रिक्तियां

Global Investors Summit

बयान के अनुसार 15 जनवरी को प्रयागराज मंडल, 16 जनवरी को वाराणसी, 19 जनवरी को आगरा, 20 जनवरी को मेरठ, 22 जनवरी को कानपुर, 23 जनवरी को अयोध्या, 24 जनवरी को बरेली और दो फरवरी को झांसी मंडल में रोड शो आयोजित होगा।

Related Post