Sunday, 19 May 2024

यूपी में 11 बजे तक संभल में सबसे ज्यादा व बरेली में सबसे कम मतदान

Lok Sabha Election 2024 : उत्तर प्रदेश में मंगलवार 7 मई को 10 लोकसभा सीटों पर मतदान जारी है। उत्तर प्रदेश…

यूपी में 11 बजे तक संभल में सबसे ज्यादा व बरेली में सबसे कम मतदान

Lok Sabha Election 2024 : उत्तर प्रदेश में मंगलवार 7 मई को 10 लोकसभा सीटों पर मतदान जारी है। उत्तर प्रदेश में जारी मतदान के बीच पहले चार घंटों में 26 प्रतिशत से अधिक मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है। उत्तर प्रदेश में चल रहे लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में सुबह 11 बजे तक 26.12 प्रतिशत मतदान हुआ है।

Lok Sabha Election 2024

मंगलवार को उत्तर प्रदेश में जारी लोकसभा चुनाव में सुबह 11 बजे तक संभल लोकसभा सीट पर सबसे ज्यादा मतदान हुआ है। संभल लोकसभा क्षेत्र में सुबह 11 बजे तक 29.55 प्रतिशत मतदान हुआ है। वहीं बरेली लोकसभा सीट पर सबसे धीमा मतदान हो रहा है। सुबह 11 बजे तक बरेली लोकसभा क्षेत्र में 23.60 प्रतिशत मतदान हुआ है।

अखिलेश यादव, डिंपल और अदिति ने किया मतदान

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अपनी पत्नी डिंपल यादव और बेटी अदिति यादव के साथ मैनपुरी के सैफई के अभिनव विद्यालय के बने बूथ पर मतदान किया। सपा प्रमुख अखिलेश ने कहा कि मैं आप सभी से अपील करता हूं कि ज्यादा से ज्यादा वोट करें। जितना वोट डलेगा, उससे लोकतंत्र और संविधान मजबूत होगा। बता दें कि सैफई के अभिनव विद्यालय में चार बूथ बनाए गए हैं। इनमें बूथ संख्या 218, 219, 220, 221 हैं और कुल 3500 के करीब वोट हैं। बूथ संख्या 220 पर मुलायम परिवार के सभी लोग मतदान करेंगे। हालांकि, यहां पर वीवीआईपी को देखते हुए चारों बूथ को मॉडल का दर्जा दिया गया है। सपा प्रमुख अखिलेश ने कहा कि इस चुनाव में बीजेपी की बहुत बुरी स्थिति होने जा रही है। आप लोग बीजेपी की चतुराई से सावधान रहे।

कहां हुआ कितना मतदान

आगरा में 25.87 फीसदी मतदान

एटा में 27.17 प्रतिशत मतदान

आंवला में 25.98 फीसदी मतदान

फतेहपुर सीकरी में 27.63 प्रतिशत मतदान

फिरोजाबाद में 24.42 फीसदी मतदान

बदायूं में 26.02 फीसदी मतदान

बरेली में 23.60 प्रतिशत मतदान

मैनपुरी में 25.13 फीसदी मतदान

संभल में 29.55 प्रतिशत मतदान

हाथरस में 26.05 फीसदी मतदान

यूपी की 10 लोकसभा सीटों पर मतदान, सुरक्षा के कड़े इंतजाम

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post