Monday, 6 May 2024

Lucknow CM Yogi News: अब यूपी की नदियों में नहीं प्रवाहित होंगे शव

  Lucknow CM Yogi News: संदीप तिवारी/ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नदियों की सफाई को लेकर सख्त…

Lucknow CM Yogi News: अब यूपी की नदियों में नहीं प्रवाहित होंगे शव

 

Lucknow CM Yogi News: संदीप तिवारी/ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नदियों की सफाई को लेकर सख्त रुख अपनाया है। मंगलवार को सीएम योगी ने अधिकारियों को इसकी जिम्मेदारी दी है। जो लोगों पूरी तरह से समझाने का काम करेंगे। यानी अब शव को नदियों में प्रवाहित करने की जगह भू-समाधि दी जाएगी। वहीं सरकार ने नदियों में शवों को बहाए जाने पर रोक लगाने के लिए राज्य आपदा प्रबंधन बल (SDRF) तथा PAC की जल पुलिस को प्रदेश की सभी नदियों में गश्त के लिए लगाया है। यह पुलिस बल नौकाओं के जरिये पूरे प्रदेश की नदियों में गश्त करेंगी। जिससे इसको रोका जा सके।

केंद्र और राज्य सरकार चला रही अभियान- सीएम

मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार सभी की धार्मिक परंपराओं का सम्मान करती है। मृतकों की सम्मानजनक अंत्येष्टि के लिए धनराशि स्वीकृत की गई है और लावारिस शव के मामले में भी सम्मानजनक तरीके से धार्मिक मान्यताओं के अनुसार अंतिम संस्कार कराया जाए।

शव को नदियों में प्रवाहित की जगह भू-समाधि 

किसी भी दशा में धार्मिक परंपरा के नाते शव को नदी में न बहाने दिया जाए। सीएम योगी ने कहा कि शव या मृत जानवरों के कंकाल बहाने से नदी प्रदूषित होती है। केंद्र व राज्य सरकार नदियों को साफ करने के लिए राष्ट्रीय अभियान चला रही हैं। नदियों को अविरल और निर्मल रखने में सभी के सहयोग की आवश्यकता है।

Lucknow CM Yogi News: इनको दी गई जिम्मेदारी

बता दें कि बीते दिनों नदियों में शव प्रवाहित होने की जानकारी मिली। इसके अलावा, कुछ लोग अंतिम संस्कार के लिए जल प्रवाह का माध्यम अपनाते हैं। मृत जानवरों के शव भी नदियों में देखे गए हैं। सीएम योगी ने निर्देश दिया है कि इन गतिविधियों की निगरानी के लिए पीएसी की जल पुलिस और SDRF की टीम लगातार गश्त करें। इसके अलावा, नदियों के किनारे स्थित सभी गांवों तथा कस्बों में संबंधित ग्राम विकास अधिकारी व ग्राम प्रधान तथा शहरों में कार्यकारी अधिकारी और नगर पालिका, नगर पंचायत और नगर निगमों के अध्यक्षों के माध्यम से समितियां बनाकर यह सुनिश्चित करें कि उनके क्षेत्र में कोई भी व्यक्ति परंपरा के नाते नदियों में शव प्रवाहित न करें।

IPS Manzil Saini : चर्चित IPS अधिकारी मंजिल सैनी जांच में घिरी, 6 साल बाद खुली फाइल

#breakingnews #yogiadityanath #up #lucknowlatestnews #modi #bjp #trending #ताज़ाखबर #लखनऊ #उत्तरप्रदेश #योगीआदित्यनाथ #upgovt #upnews #newsupdate #todaynews #uprivers #hindu #lastrites #upnagarnigam #cm #sdrf

Related Post