Monday, 20 May 2024

देश की आजादी के दिवस की पूर्व बेला पर क्रांतिकारियों की धरा मेरठ से फूंका जाएगा बिगुल

Meerut : जहां पूरा देश आजादी के 75 साल पूरा होने पर आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है वहीं…

देश की आजादी के दिवस की पूर्व बेला पर क्रांतिकारियों की धरा मेरठ से फूंका जाएगा बिगुल

Meerut : जहां पूरा देश आजादी के 75 साल पूरा होने पर आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है वहीं दूसरी तरफ देश के कुछ क्रांतिकारी राष्ट्रभक्त क्रांतिकारी धरा मेरठ से एक नई आजादी की लड़ाई का बिगुल फूंकने जा रहे हैं। यह नई आजादी की लड़ाई देश में जनसंख्या नियंत्रण कानून को लेकर काफी लंबे अरसे से बहुत सारे संगठनों द्वारा आपने अपने माध्यम से लड़ी जा रही है।यह जानकारी जाने माने सामाजिक कार्यकर्ता डा० कुलदीप मलिक ने दी है ।

उन्होंने बताया कि इस लड़ाई में नया मोड़ तब आया जब पिछले महीने विश्व जनसंख्या दिवस की पूर्व बेला पर बहुत सारे संगठनों ने दिल्ली के जंतर मंतर पर एकजुट होकर इस लड़ाई को लड़ने का संकल्प लिया था। इसी संकल्प के तहत अब ये सभी संगठन आजादी दिवस की पूर्व बेला पर मेरठ की क्रांतिकारी धरा पर एक पैदल मार्च निकाल कर मेरठ के वर्तमान सांसद के घेराव का कार्यक्रम आयोजित कर रहे है।

कार्यक्रम के सूत्रधार एवं आई.टी.एस इंजिनियरिंग कॉलेज के प्रोफेसर डॉ कुलदीप मालिक के अनुसार इस मार्च को जनसंख्या नियंत्रण कानून मार्च का नाम दिया गया है जो 14 अगस्त, दिन रविवार को प्रातः 10:00 बजे चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से शुरू होकर मेरठ के सांसद राजेन्दर अग्रवाल के निवास पर उनका घेराव करके सरकार से देश में जल्द से जल्द एवं सख्त से सख्त जनसंख्या नियंत्रण कानून की मांग करेगा। डॉक्टर मलिक के अनुसार पूरा कार्यक्रम सेव इंडिया जन फाउंडेशन के अध्यक्ष श्री राजेश शर्मा जी के नेतृत्व में होगा जिसके लिए उन्हें कार्यक्रम का संयोजक बनाया गया है।

 

डॉक्टर मलिक एवं उनकी टीम पिछले कई दिनों से मेरठ एवं आसपास के क्षेत्रों में घूम घूम कर लोगों को इस कार्यक्रम की जानकारी दे रही है और सभी से कार्यक्रम में शामिल होने का निवेदन कर रही है। डॉक्टर मलिक के अनुसार अगर देश में अशुद्ध हवा, अशुद्ध पानी, अशुद्ध खाद्यान्न, बेरोजगारी, भुखमरी, बद से बदतर होती शिक्षा व्यवस्था, सभी के खराब होते हुए स्वास्थ्य और धार्मिक कट्टरवाद जैसे मुद्दों से छुटकारा पाना है तो सभी राष्ट्र भक्तों को इस आजाद भारत में एक नई आजादी की लड़ाई में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेकर सरकार को जल्द से जल्द जनसंख्या नियंत्रण कानून पारित करने के लिए विवश करना होगा। कार्यक्रम में इंडियन वेटरेंस ऑर्गेनाइजेशन, जनसंख्या समाधान फाउंडेशन (पंजीकृत), करप्शन फ्री इंडिया, यदुवंशी कल्याण ट्रस्ट, जय हिंद रोजगार पार्टी, जीव एकता फाउंडेशन, जनसंवाद, उत्तर प्रदेश व्यापार मंडल, हिंद आर्मी, सीपीडब्ल्यूए फाउंडेशन, वेद आयोग एकेडमी, राष्ट्रवादी युवा अधिकार मंच जैसे संगठन शामिल हैं ।

Related Post